जौनपुर : पूरे देश में इन दिनों नवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. आज का दिन खास महत्व रखता है, क्योंकि एक ही दिन अष्टमी और नवमी एक साथ मनाई जाएगी. इसके चलते आज सुबह से ही देवी मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. जौनपुर के शीतला चौकिया धाम सिद्धपीठ में दूर-दूर से भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं और यहां से दर्शन करने के बाद विंध्याचल के लिए रवाना हो रहे हैं.
पूर्वांचल के कोने-कोने से शीतला धाम में दर्शन के लिए भक्त पहुंच रहे हैं. यहां से दर्शन करने के बाद विंध्याचल के लिए निकल रहे हैं. यहां ऐसी मान्यता है कि शीतला चौकिया धाम में दर्शन करने के बाद विंध्याचल में दर्शन करते हैं, तब जाकर मांगी गई हर मन्नत पूरी होती है. वहीं मंदिर में आ रहे दूर से भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं.
शीतला चौकिया धाम के मंदिर प्रबंधक अजय पंडा ने बताया कि यहां दूर-दूर के जिलों से भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं. नवरात्रि के समय में यहां लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ होती है.