मऊ: घोसी लोकसभा से गठबंधन के प्रत्याशी अतुल राय खुद पर यौन उत्पीड़न के लगाये गए आरोपों को लेकर सफाई दी. मंगलवार को अतुल राय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कई साक्ष्यों के साथ अपनी सफाई में बताया कि आरोप लगाने वाली लड़की मानसिक रूप से अस्वस्थ है और ब्लैकमेलिंग का काम करती है. वहीं उन्होंने इन सबके पीछे बीजेपी के साजिश होने की बात कही है.
जानिये क्या है पूरा मामला-
- पिछले दिनों एक युवती ने सोशल मीडिया के जरिये अतुल राय पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो, पुलिस कर रही है मामले की जांच
- मंगलवार को मीडिया के सामने अतुल राय ने कई सबूत प्रस्तुत करते हुए दी सफाई.
- आरोप लगाने वाली युवती को बताया मानसिक रूप से अस्वस्थ, कहा- ब्लैकमेलिंग का काम करती है.
'' एक युवती ने कुछ वर्ष पहले आर्थिक रूप से मदद ली थी. कर्ज के नाम पर पैसे की मांग की थी. पैसा देने से मना करने पर युवती ने ब्लैक मेलिंग के जरिए फंसाने की धमकी दी. नामांकन के बाद फेसबुक पर पोस्ट कर छवि खराब करने की कोशिश की. इन सबके पीछे बीजेपी के लोगों की साजिश है. इस संदर्भ में हमने युवती के ऊपर मानहानि का दावा कर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है.''
अतुल राय, प्रत्याशी, बसपा