लखनऊ: समाजवादी परिवार की प्रमुख लोकसभा सीटों में शामिल हो चुकी आजमगढ़ सीट पर 18 अप्रैल को अखिलेश यादव अपनी विरासत का दावा ठोकने पहुंच रहे हैं. समाजवादी पार्टी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उनके नामांकन करने के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अलावा बहुजन समाज पार्टी के नेता भी मौजूद रहेंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके बड़े स्वागत की तैयारी कर रखी है.
अखिलेश यादव 18 अप्रैल को सुबह 11:20 बजे आजमगढ़ में अपना पर्चा दाखिल करेंगे. इसके बाद 1:00 बजे आजमगढ़ के दक्षिण बाग में ग्राम बिठौली तिराहा के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. समाजवादी पार्टी का मानना है कि अखिलेश यादव के आजमगढ़ सीट पर चुनाव लड़ने से जहां मुलायम सिंह यादव के सांसद बनने से तैयार हुई राजनीतिक जमीन की विरासत बरकरार रहेगी, वहीं इसका फायदा पूर्वी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में भी मिलेगा.
समाजवादी पार्टी को अभी तक इटावा और आस-पास के जिलों की पार्टी माना जाता था, लेकिन आजमगढ़ से अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने के बाद इसे पूर्वी उत्तर प्रदेश की भी पार्टी मान लिया जाएगा. इसका फायदा लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव में भी मिलेगा.