ETV Bharat / briefs

मीडिया से रूबरू हुए NRI अजय गुप्ता, सीएम त्रिवेन्द्र रावत और हाईकोर्ट का किया धन्यवाद

बेटों की शाही शादी संपन्न होने के बाद अजय गुप्ता पहली बार मंगलवार को मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने उत्तराखण्ड के सीएम त्रिवेन्द्र रावत और हाईकोर्ट का विशेष धन्यवाद किया.

अजय गुप्ता.
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 12:12 AM IST

सहारनपुर: उत्तराखण्ड के औली में बेटो की शाही शादी संपन्न कराने के बाद एनआरआई अजय गुप्ता मंगलवार को सहारनपुर पहुंचे. यहां वे दुनिया की सबसे महंगी और शाही शादी को लेकर पहली बार मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने उत्तराखण्ड सरकार का आभार जताया. साथ ही उन्होंने हाईकोर्ट नैनीताल का भी शुक्रिया किया.

  • उत्तराखंड के चमौली जिले के औली में एनआरआई अजय गुप्ता ने शाही आंदाज में बेटों की शादी की.
  • यह शाही शादी देश भर में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में सुर्खियों में बनी रही.
  • यह शादी सहारनपुर निवासी दक्षिण अफ्रीका में रह रहे NRI अजय गुप्ता के बेटे और भतीजे की थी.
  • 18 जून से 22 जून तक चली इस शादी में देश-विदेश के हजारों मेहमान शामिल हुए.
  • बताया जा रहा है कि इस शाही शादी में करीब 200 करोड़ रुपये खर्च हुए है.
  • मेहमानों के निमंत्रण के लिए 5 किलो चांदी का कार्ड छपवाया गया.
  • साथ ही मेहमानों के सुविधा के लिए 200 हेलीकॉप्टर बुक किए गए थे.
  • नैनीताल हाईकोर्ट ने पर्यावरण को देखते हुए गुप्ता परिवार को 5 करोड़ रुपये जमा करने के आदेश दिए थे.
  • साथ ही हाईकोर्ट ने शादी के दौरान फैले कूड़े और कबाड़ को पूरी तरह साफ करने के आदेश दिए थे.
  • अदालत के आदेश के बाद गुप्ता परिवार के दोनों बेटों की शादी धूमधाम की.
  • शादी की सभी रस्मे निभाने के बाद अजय गुप्ता मंगलवार को अपने गृह जनपद सहारनपुर पहुंचे.
  • शादी संपन्न होने के बाद अजय गुप्ता पहलीं बार मीडिया से रूबरू हुए.

एनआरआई अजय गुप्ता ने बताया कि:
यदि हाईकोर्ट पर्यावरण संबधित नोटिस नहीं देता तो शायद उनसे कुछ गलतियां हो जाती. इससे पर्यावरण दूषित होने के साथ उनके परिवार पर भी सवाल खड़े हो जाते. उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के विशेष निमंत्रण पर उन्होंने औली में बेटों की शादी करने का फैसला लिया था. उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट ने याचिका कर्ता की शिकायत पर करोड़ों रुपये का जुर्माना लगा दिया. अजय गुप्ता ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए उन्होंने जुर्माना जमा कर दिया है. उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद सभी सचेत हो गए है. ताकि पर्यावरण के साथ खिलवाड़ न हो. यदि हाईकोर्ट इस तरह की गाइड लाइन जारी नहीं करता तो शायद समारोह में आने वाले लोग इतने सचेत न होते.

अजय गुप्ता ने मीडिया से की बातचीत.
अजय गुप्ता ने कहा कि इस शादी को लेकर औली के लोग बेहद खुश थे. स्थानीय लोगों ने शादी में जमकर हिस्सा लिया. शादी में 200 करोड़ खर्च होने के सवाल के जवाब में अजय गुप्ता ने कहा कि शादी समारोह में 200 करोड़ रुपये नहीं खर्च हुआ है. 200 करोड़ रुपये की चर्चाएं पूरी तरह निराधार हैं. उन्होंने बताया कि दोनों बेटों की शादी में काफी कम पैसा खर्च हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि औली को इसलिए चुना गया था, क्योंकि यह आध्यात्मिक और प्राकृतिक दोनों ही रूप से धनी जगह है.
  • इस शाही शादी में हजारों मेहमानों ने 400 व्यजनों का लुत्फ उठाया.
  • देश-विदेश से मेहमान हेलीकॉप्टर से शादी में पहुंचे.
  • स्विटरजरलैंड से पांच करोड़ के फूल मंगवाए गए.
  • 5 किलो चांदी का निमंत्रण पत्र छपवाया गया.
  • 100 पंडितो ने दूल्हे-दुल्हनों के फेरे कराए.

सहारनपुर: उत्तराखण्ड के औली में बेटो की शाही शादी संपन्न कराने के बाद एनआरआई अजय गुप्ता मंगलवार को सहारनपुर पहुंचे. यहां वे दुनिया की सबसे महंगी और शाही शादी को लेकर पहली बार मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने उत्तराखण्ड सरकार का आभार जताया. साथ ही उन्होंने हाईकोर्ट नैनीताल का भी शुक्रिया किया.

  • उत्तराखंड के चमौली जिले के औली में एनआरआई अजय गुप्ता ने शाही आंदाज में बेटों की शादी की.
  • यह शाही शादी देश भर में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में सुर्खियों में बनी रही.
  • यह शादी सहारनपुर निवासी दक्षिण अफ्रीका में रह रहे NRI अजय गुप्ता के बेटे और भतीजे की थी.
  • 18 जून से 22 जून तक चली इस शादी में देश-विदेश के हजारों मेहमान शामिल हुए.
  • बताया जा रहा है कि इस शाही शादी में करीब 200 करोड़ रुपये खर्च हुए है.
  • मेहमानों के निमंत्रण के लिए 5 किलो चांदी का कार्ड छपवाया गया.
  • साथ ही मेहमानों के सुविधा के लिए 200 हेलीकॉप्टर बुक किए गए थे.
  • नैनीताल हाईकोर्ट ने पर्यावरण को देखते हुए गुप्ता परिवार को 5 करोड़ रुपये जमा करने के आदेश दिए थे.
  • साथ ही हाईकोर्ट ने शादी के दौरान फैले कूड़े और कबाड़ को पूरी तरह साफ करने के आदेश दिए थे.
  • अदालत के आदेश के बाद गुप्ता परिवार के दोनों बेटों की शादी धूमधाम की.
  • शादी की सभी रस्मे निभाने के बाद अजय गुप्ता मंगलवार को अपने गृह जनपद सहारनपुर पहुंचे.
  • शादी संपन्न होने के बाद अजय गुप्ता पहलीं बार मीडिया से रूबरू हुए.

एनआरआई अजय गुप्ता ने बताया कि:
यदि हाईकोर्ट पर्यावरण संबधित नोटिस नहीं देता तो शायद उनसे कुछ गलतियां हो जाती. इससे पर्यावरण दूषित होने के साथ उनके परिवार पर भी सवाल खड़े हो जाते. उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के विशेष निमंत्रण पर उन्होंने औली में बेटों की शादी करने का फैसला लिया था. उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट ने याचिका कर्ता की शिकायत पर करोड़ों रुपये का जुर्माना लगा दिया. अजय गुप्ता ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए उन्होंने जुर्माना जमा कर दिया है. उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद सभी सचेत हो गए है. ताकि पर्यावरण के साथ खिलवाड़ न हो. यदि हाईकोर्ट इस तरह की गाइड लाइन जारी नहीं करता तो शायद समारोह में आने वाले लोग इतने सचेत न होते.

अजय गुप्ता ने मीडिया से की बातचीत.
अजय गुप्ता ने कहा कि इस शादी को लेकर औली के लोग बेहद खुश थे. स्थानीय लोगों ने शादी में जमकर हिस्सा लिया. शादी में 200 करोड़ खर्च होने के सवाल के जवाब में अजय गुप्ता ने कहा कि शादी समारोह में 200 करोड़ रुपये नहीं खर्च हुआ है. 200 करोड़ रुपये की चर्चाएं पूरी तरह निराधार हैं. उन्होंने बताया कि दोनों बेटों की शादी में काफी कम पैसा खर्च हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि औली को इसलिए चुना गया था, क्योंकि यह आध्यात्मिक और प्राकृतिक दोनों ही रूप से धनी जगह है.
  • इस शाही शादी में हजारों मेहमानों ने 400 व्यजनों का लुत्फ उठाया.
  • देश-विदेश से मेहमान हेलीकॉप्टर से शादी में पहुंचे.
  • स्विटरजरलैंड से पांच करोड़ के फूल मंगवाए गए.
  • 5 किलो चांदी का निमंत्रण पत्र छपवाया गया.
  • 100 पंडितो ने दूल्हे-दुल्हनों के फेरे कराए.
Intro:सहारनपुर : उत्तराखण्ड के औली में बेटो की शाही शादी संपन्न कराने के बाद NRI अजय गुप्ता मंगलवार को सहारनपुर पहुंचे। यहां वे दुनिया की सबसे महंगी एवं शाही शादी को लेकर पहलीं बार मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ उत्तराखण्ड सरकार का आभार जताया बल्कि हाईकोर्ट नैनीताल का भी शुक्रिया किया। उन्होंने बताया कि यदि हाईकोर्ट पर्यावरण संबधित नोटिस नही देता तो शायद उनसे कुछ गलतियां हो जाती जिससे पर्यावरण दूषित होने के साथ उनके परिवार पर भी सवाल खड़े हो जाते। Body:VO 1 - आपको बता दें कि उत्तराखंड के चमौली जिले के औली में हुई शाही शादी देश भर में ही नही दुनिया भर में सुर्खियां बनी रही। यह शाही शादी सहारनपुर निवासी दक्षिण अफ्रीका में रह रहे NRI अजय गुप्ता के बेटे और भतीजे की हुई। 18 जून से 22 जून तक चले शादी समारोह में देश विदेश के हजारों मेहमानों ने वर वधुओं को अशिर्वाद दिया। बताया जा रहा है कि इस शाही शादी में करीब 200 करोड़ रुपये हुए है। मेहमानों के निमंत्रण के लिए न सिर्फ 5 किलो चांदी का कार्ड छपवाया गया बल्कि उनकी सुविधा के लिए 200 हेलीकॉप्टर बुक किये गए थे। हालांकि बाद में एक याचिका के जवाब में नैनीताल हाईकोर्ट ने पर्यावरण को देखते हुए गुप्ता परिवार को 5 करोड़ रुपये जमा करने के आदेश दिए थे। इतना ही नही शादी समारोह के दौरान फैले कूड़े और कबाड़ को पूरी तरह साफ करने के आदेश दिए थे। अदालत के आदेश के बाद गुप्ता परिवार के दोनों बेटों की शादी धूमधाम से हुई। शादी की सभी रस्मे निभाने के बाद NRI अजय गुप्ता मंगलवार को अपने गृह जनपद सहारनपुर पहुंचे जहां वे शादी समारोह की तैयारियों से लेकर बाद तक के सभी काम निपटाने के बाद पहलीं बार मीडिया से रूबरू हुए। अजय गुप्ता ने बताया कि उत्तराखण्ड के मुख्य मंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के विशेष निमत्रण पर उन्होंने औली में बेटो की शादी करने का फैसला लिया था। इस दौरान जहां गुप्ता परिवार और मेहमानों में खासा उत्साह बना रहा वहीं हाईकोर्ट ने याचिका कर्ता की शिकायत पर करोड़ो रूपये का जुर्माना लगा दिया। अजय गुप्ता के मुताबिक उन्होंने हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए जुर्माना जमा कर दिया। शादी समारोह की सफलता के लिए उन्होंने सीएम त्रिवेन्द्र रावत औऱ हाईकोर्ट का विशेष धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के सीएम का धन्यवाद इसलिए क्याेंकि उन्हाेंने बहुत सहयाेग किया और काेर्ट का धन्यवाद इसलिए क्याेंकि काेर्ट की ओर से एक गाइड लाइन जारी की गई। हाईकोर्ट के आदेश के बाद सभी सचेत हो गए ताकि पर्यावरण के साथ खिलवाड़ ना हो जाये। यदि हाईकाेर्ट इस तरह की गाइड लाइन जारी नहीं करता ताे शायद समाराेह में आने वाले लाेग इतने सचेत ना हाेते और हमसे भी काेई त्रुटि रह जाती लेकिन काेर्ट की गाईड लाईन आने के बाद समाराेह में पर्यावरण का पूरा ध्यान रखा गया। काेई ऐसा कार्य नहीं किया गया है जिससे पर्यावरण काे नुकसान पहुंचे या पर्यावरण प्रभावित हाे। अजय गुप्ता ने कहा कि मैं यह कहूंगा कि इस समाराेह काे लेकर औली के लाेग बेहद खुश थे। स्थानीय लाेगाें ने शादी समाराेह में भी जमकर हिस्सा लिया। मैं खुद गांव के लाेगाें के पास गया और उनके बीच जाकर गुप्ता परिवार काे अच्छा लगा। शादी समारोह के बाद साफ सफाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने पर्यावरण और साफ सफाई का बहुत ही ध्यान रखा है। शादी समाराेह के बाद वहां पर काेई गंदगी या कूड़ा नहीं रहेगा। समारोह स्थल पर के एक टीम पांच दिन तक रहेगी। अगले पांच दिनाें तक यह टीम साफ सफाई का ही काम करेगी और काेई भी अवशिष्ट या कूड़ा वहां नहीं बचेगा। काेर्ट के आदेशाें का पूरा पालन किया जा रहा है। वही शादी में 200 करोड़ खर्च होने के सवाल के जवाब में NRI अजय गुप्ता ने कहा कि शादी समाराेह में 200 करोड़ रुपया नही खर्च हुआ है। 200 कराेड़ रुपये की चर्चाएं पूरी तरह निराधार हैं। दोनो बेटो की शादी में काफी कम पैसा खर्च हुआ है। उन्हाेंने यह भी कहा कि औली काे इसलिए चुना गया था क्याेंकि यह आध्यात्मिक और प्राकृतिक दाेनाें ही रूप से धनी जगह है।

बाईट - अजय गुप्ता ( प्रमुख गुप्ता परिवार )Conclusion:FVO - इस शाही शादी में हजारों मेहमानों ने 400 व्यजनों का लुत्फ उठाया। देश विदेश से मेहमान हेलीकॉप्टर से शादी में पहुंचे। स्विटरजरलैंड से पांच करोड़ के फूल मंगवाए गए। 5 किलो चांदी का निमत्रण पत्र छपवाया गया। 100 पंडितो ने दूल्हे दुल्हनों के फेरे कराए। एक दो नही कई चीजों की वजह से शादी सुर्खिया बनी रही। बावजूद इसके शादी में कितना पैसा खर्च हुआ इसकी पुष्टि नही हो पा रही है।

रोशन लाल सैनी
सहारनपुर
9121293042
9759945153
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.