बुलंदशहर: घर से अपनी दुकान नई मंडी जा रहे गल्ला व्यापारी को लूटने के इरादे से बाइकसवार 3 बदमाशों ने गोली मार दी. व्यापारी स्कूटी से लाखों की नकदी लेकर अपनी दुकान पर जा रहा था. घटना को अंजाम देकर बदमाश हथियार हवा में लहराते हुए फरार हो गए. घायल का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.
क्या है पूरा मामला
- गल्ला व्यापारी रजत अपने घर से लाखों की नकदी लेकर अपनी दुकान पर जा रहा था.
- रास्ते में बाइकसवार बदमाशों ने व्यापारी को डरा-धमकाकर पैसों का बैग छीनने का प्रयास किया.
- विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी को गोली मार दी. घटना के बाद से व्यापारियों में काफी आक्रोश है.
- इससे पहले भी मंगलवार को बदमाशों ने पूर्व प्रधान और अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनीष मिश्रा का कहना है 'पुलिस की टीम जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी'.