बस्ती: कचहरी परिसर में घुसकर वकील जगनारायण की हत्या करने वाले शूटर के साथी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़ा गया आरोपी ने कई दिन रेकी करने के बाद घटना को अंजाम दिया था. आरोपी को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है.
पूछताछ में अभियुक्त सुभाष ने बताया कि वकील जगनारायण ने उसके परिवार वालो को फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेजा दिया गया था. जिसका बदला लेने के लिए उसने जाल बिछाया और हत्याकांड को अंजाम दिया.
सुभाष ने बताया कि हम दोनों लोग दिल्ली में अगल बगल रहते थे. दोनों ने अलीगढ़ से असलहा और कारतूस खरीदा और गांव आ गए. घटना के दिन दोनों लोग 10 बजे गांव से निकले, शराब पीकर वहां से बस्ती पहुंचे और कचेहरी के पास आए. दीपक अधिवक्ता को देखकर आया और बोला गाड़ी चालू रखना और यही खड़े रहना.
जिसके बाद दीपक अंदर गया और अधिवक्ता को गोली मारकर सुभाष के साथ हाईवे पर आया. सुभाष ने बताया कि दीपक ने मुझे दो हजार रूपए दिए और आटो में बैठाया. वह वहां से बस पकड़ कर लखनऊ होते हुए दिल्ली चला गया.