कौशाम्बी: कोखराज थाना इलाके में गंगा नदी पर बने सिहोरी पुल से कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. स्थानीय लोगों को पुल के किनारे मृतक की लिखी एक चिट्ठी और कपड़े मिले हैं. मामले की सूचना पर कोखराज थाने की पुलिस ने युवक का शव नदी में तलाश करने के लिए गोताखोरों की टीम उतार दी. फिलहाल घटना के बाद भी पुलिस नदी से कोई शव बरामद नहीं हुआ है.
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के सिहोरी गंगा पुल का है. जहां के प्रयागराज के सोरांव थाना इलाके के मलाका हरिहर रजाताली गांव का रहने वाला युवक रामपूजन पटेल ने सिहोरी गंगा ओवरब्रिज से कूदकर आत्महत्या कर ली है. पुल के पास मिले सुसाइड नोट के आधार पर कोखराज पुलिस ने प्रयागराज के सोराव थाना इलाके के मलाक हरहर राजा ताली गांव के रहने वाले राम पूजन पटेल के घर वालों को पुलिस ने सूचना दी.
मृतक युवक के घर वालों का आरोप है कि राम पूजन ने गांव के ही कुछ लोगों ने कर्ज लिया था. जिसकी रकम ब्याज के साथ उन्होंने दे दी थी. इसके बाद भी कर्ज देने वाले लोग और रुपये देने की मांग करते रहे थे. इसकी शिकायत कई बार प्रयागराज की सोराव पुलिस से की गई लेकिन पुलिस केवल मामले में खानापूर्ती ही करती रही.