जौनपुर: प्रतापगढ़ में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतरा एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ ऑटो में सवार होकर आजमगढ़ की तरफ जा रहा था. रास्ते में तबीयत खराब होने के कारण शाहगंज के फैजाबाद रोड पर उसने दम तोड़ दिया. परिजनों ने बताया कि व्यक्ति में खांसी और सांस फूलने जैसे लक्षण थे.
बताया जा रहा है कि प्रतापगढ़ जिले में सूरत से आयी ट्रेन से उतरे यात्री को घर पहुंचने के लिए कोई साधन न मिला. एक ऑटो रिक्शा में बैठकर करीब 6-7 लोग अपने घर आजमगढ़ के लिए रवाना हुए. वह शाहगंज पहुंचे.
यहां से ये लोग अपने घर हंडिया पंवई (आजमगढ़) जा रहे थे तो शाहगंज-फैजाबाद रोड पर तबीयत खराब होने के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं उसके साथ यात्रा कर रही महिलाओं, बच्चों व तीन अन्य लोगों ने बताया कि उसको कोरोना जैसे लक्षण थे.
कोरोना की आशंका से परिजनों में दहशत का माहौल है. वहीं सूचना देने के बाद भी पुलिसकर्मी शव को दूर खड़े देखते रहे. शव को कब्जे में नहीं लिया. एंबुलेंस के आने के बाद शव कब्जे में लिया गया. फिलहाल उसकी मौत कैसे हुई, यह जांच के बाद ही पता चलेगा.
इसे भी पढ़ें: यूपी में 34 नए कोरोना मरीज आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 6758