अलीगढ़: जनपद के थाना टप्पल के कानून गोयान इलाके में तीन दिनों से लापता मासूम बच्ची का शव कूड़े के ढेर में मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. नाराज परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए टप्पल रोड पर जाम लगा दिया है.
कूड़े के ढेर में मिला बच्ची का शव
- तीन दिन पहले घर के बाहर खेलते हुए गायब हो गई थी ढाई साल की मासूम.
- काफी तलाश के बाद भी न मिलने पर थाना टप्पल में दर्ज कराई गई गुमशुदगी की रिपोर्ट.
- तीन दिन बाद सुबह कूड़े के ढेर में मिला एक हाथ-पैर कटा शव.
- दुष्कर्म की जताई जा रही आशंका.
- परिजनों ने दूसरे समुदाय के युवक जाहिद पर लगाया हत्या का आरोप.
- घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप.
- परिजनों ने रोड पर शव रखकर लगाया जाम.
- मौके पर पहुंचकर क्षेत्राधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने किया परिजनों को समझाने का प्रयास.
- तथ्यों और साक्ष्यों को इकट्ठा करने पहुंची फॉरेंसिक टीम.
मृतक बच्ची के बाबा ने बताया कि कुछ दिन पहले रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें जाहिद ने परिवार को देख लेने की धमकी दी थी. परिजनों का कहना है कि पुलिस ने तत्परता दिखाई होती तो बेटी जिंदा होती. क्षेत्राधिकारी पंकज ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. वहीं मौके पर भारी पुलिस फोर्स लगा दी गई है.