प्रतापगढ़: कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए देश भर में जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं. दूसरे प्रांतों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों पर निगरानी रखी जा रही है. इस बीच प्रतापगढ़ जिला अस्पताल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां मुंबई में कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहा युवक कोविड-19 अस्पताल से भागकर प्रतापगढ़ जिला अस्पताल जा पहुंचा. जिसके बाद जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया.
मुंबई से भागा कोरोना संक्रमित पहुंचा प्रतापगढ़
ये युवक शुक्रवार की सुबह जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर पहुंचा और अपनी जांच रिपोर्ट हवा में लहराकर खुद को कोरोना पॉजिटिव बताने लगा. जिससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. अस्पताल में मौजूद अन्य मरीज और अस्पताल स्टाफ वहां भागने लगे. युवक की रिपोर्ट को देखने के बाद डॉक्टरों ने उसे तुरंत गायघाट ट्रामा सेंटर में बने कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया.
घर की याद आने पर कोविड-19 अस्पताल से फरार हुआ संक्रमित युवक
मुंबई से प्रतापगढ़ पहुंचे कोरोना संक्रमित युवक को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन उलझन में है. जिला प्रशासन मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रहा है. साथ ही ये भी पता किया जा रहा है कि, ये युवक शहर के किन मार्गों से होकर जिला अस्पताल पहुंचा था. पीड़ित मरीज का कहना कि वह मुंबई में भर्ती था, लेकिन घर की याद आने पर वह अस्पताल से भागकर प्रतापगढ़ आ गया है.
सीएमओ डॉ. एके श्रीवास्तव ने बताया कि, कोरोना संक्रमित युवक कंधई कोतवाली क्षेत्र के दीवानगंज का रहने वाला है. शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल पहुंचने के बाद उसने खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी. पूरे अस्पताल परिसर को सैनिटाइज कराकर संक्रमित युवक की ट्रैवेल हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है. उसको गायघाट स्थिति कोविड हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है.