चंदौली : जिले में शनिवार को प्राप्त परिणाम में 327 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजटीव आयी है. वहीं, 5 व्यक्तियों की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें: चंदौली में 483 मतगणना कार्मिकों पर दर्ज होगी FIR, वेतन काटने का निर्देश
ये लोग हुए पॉजिटिव
चंदौली में ये बरहनी ब्लाॅक के 51, चहनिया के 29, चकिया ब्लाॅक के ग्रामीण क्षेत्र के 3 और नगरीय क्षेत्र के 1, चंदौली ब्लाॅक के ग्रामीण क्षेत्र के 39 और नगरीय क्षेत्र के 26, धानापुर ब्लाॅक के 10, नौगढ़ के 1, नियामताबाद ब्लाॅक के 23, डीडीयू. नगर के 89, सकलडीहा ब्लाॅक के 34, शहाबगंज ब्लाॅक के 21 लोग संक्रमित मिले हैं. इनके संपर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कांटैक्ट ट्रेसिंग कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
150 लोगों की हुई मौत
जनपद में कोविड जांच के लिए शनिवार को कुल 3818 नमूने एकत्र किये गए. शनिवार को 713 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं और 5 लोगों की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है. इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 12848 केस हैं. इनमें एक्टिव केस की संख्या 3241 है. 9457 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके हैं और अब तक कुल 150 मृत्यु हो चुकी है.