मुजफ्फरनगर: जिले में कोरोना का कहर जारी है. शनिवार को 347 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. 818 लोगों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं एक व्यक्ति की मौत भी हो गई. जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 5113 हो गई है.
डराने लगा है कोरोना वायरस
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को मिले कोरोना पॉजिटिव में बघरा से 20, बुढ़ाना से तीन, चरथावल से सात, जानसठ से 6, खतौली से 6, मोरना से 10, मुजफ्फरनगर ग्रामीण क्षेत्र से 48, पुरकाजी से 5, शाहपुर से 45, मुजफ्फरनगर शहरी क्षेत्र से 197 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. शनिवार को 41 वर्षीय संजय पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी त्यागी कॉलोनी की कोरोना से मौत हो गई है.