ETV Bharat / briefs

एटा: जिला कारागार के 8 कैदी समेत 18 लोग कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में कोरोना के 18 नये मामले सामने आए हैं. इनमें से 8 मरीज जिला कारागार में मिले हैं. कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जेल प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की मदद से सभी आठ कैदियों को आवागढ़ के पास बने सेंटर में स्थानांतरित कर दिया है.

कोरोना के नये मामले
कोरोना के नये मामले
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 2:06 PM IST

एटा: जिला कारागार में बंद 8 कैदी समेत जिले में 18 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इस बात की पुष्टि जिले के सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल ने की है. वहीं 18 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग संक्रमित लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों की पहचान करने में जुट गया है.

जिला कारागार में 18 जुलाई के दिन 135 स्टाफ और बंदियों का कोरोना वायरस टेस्ट कराया गया था. बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में 8 कैदी संक्रमित पाए गए हैं. जेल अधीक्षक पीपी सिंह ने बताया है कि जो 8 बंदी संक्रमित पाए गए हैं, उनमें से दो बंदी अभी हाल ही में जेल आये हैं.

बताया जा रहा है कि यह दो बंदी आइसोलेशन वार्ड में रखे गए थे. जेल अधीक्षक पीपी सिंह के मुताबिक थोड़े दिन पहले एक बुजुर्ग बंदी जिसे हार्ट की समस्या थी, उसे इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया था. वहां जांच के दौरान उस बंदी की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. इसके बाद सभी कैदियों की जांच कराई गई, जिसमें 8 बंदी पॉजिटिव पाए गए.

कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जेल प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की मदद से सभी आठ कैदियों को आवागढ़ के पास बने सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया है. बुधवार को एक बार फिर सभी बंदियों तथा स्टाफ की टेस्टिंग कराई जाएगी. पूरे कारागार को सैनिटाइज किया जाएगा. इसके अलावा जेल प्रशासन अस्थाई रूप से कारागार का निर्माण करा रहा है. यदि जिला प्रशासन से अनुमति मिलती है, तो वहां पर नए आने वाले कैदियों को रखा जाएगा, जिससे वायरस के फैलने पर रोक लगाई जा सके.

इसके अलावा जिले में 10 अन्य लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. यह सभी लोग अलग-अलग क्षेत्रों से हैं. सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल ने बताया है कि संक्रमित लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों की पहचान की जा रही है. सभी की जांच कराई जाएगी.

एटा: जिला कारागार में बंद 8 कैदी समेत जिले में 18 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इस बात की पुष्टि जिले के सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल ने की है. वहीं 18 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग संक्रमित लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों की पहचान करने में जुट गया है.

जिला कारागार में 18 जुलाई के दिन 135 स्टाफ और बंदियों का कोरोना वायरस टेस्ट कराया गया था. बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में 8 कैदी संक्रमित पाए गए हैं. जेल अधीक्षक पीपी सिंह ने बताया है कि जो 8 बंदी संक्रमित पाए गए हैं, उनमें से दो बंदी अभी हाल ही में जेल आये हैं.

बताया जा रहा है कि यह दो बंदी आइसोलेशन वार्ड में रखे गए थे. जेल अधीक्षक पीपी सिंह के मुताबिक थोड़े दिन पहले एक बुजुर्ग बंदी जिसे हार्ट की समस्या थी, उसे इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया था. वहां जांच के दौरान उस बंदी की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. इसके बाद सभी कैदियों की जांच कराई गई, जिसमें 8 बंदी पॉजिटिव पाए गए.

कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जेल प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की मदद से सभी आठ कैदियों को आवागढ़ के पास बने सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया है. बुधवार को एक बार फिर सभी बंदियों तथा स्टाफ की टेस्टिंग कराई जाएगी. पूरे कारागार को सैनिटाइज किया जाएगा. इसके अलावा जेल प्रशासन अस्थाई रूप से कारागार का निर्माण करा रहा है. यदि जिला प्रशासन से अनुमति मिलती है, तो वहां पर नए आने वाले कैदियों को रखा जाएगा, जिससे वायरस के फैलने पर रोक लगाई जा सके.

इसके अलावा जिले में 10 अन्य लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. यह सभी लोग अलग-अलग क्षेत्रों से हैं. सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल ने बताया है कि संक्रमित लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों की पहचान की जा रही है. सभी की जांच कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.