ETV Bharat / breaking-news

प्रयागराज: इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर ने गोली मार कर की खुदकशी - वायु सेना के कमांडर आत्महत्या

etv
author img

By

Published : Feb 27, 2019, 12:25 AM IST

Updated : Feb 27, 2019, 7:48 AM IST

2019-02-27 00:01:08

विंग कमांडर ने की गोली मार कर आत्महत्या

प्रयागराज : इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अरविंद सिन्हा ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली. मंगलवार को उन्होंने अपनी ही डबल बैरल बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की. सेंट्रल एयर कमान के पीआरओ अरविन्द सिन्हा ने एयरफोर्स कॉलोनी के क्वाटर में खुद को गोली मार दी.

अभी तक खुदकुशी की वजह साफ नहीं हो पाई है. पारिवारिक वजहों से खुदकुशी करने की बात कही जा रही है. पुलिस टीम को जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. अरविन्द सिन्हा बिहार के रहने वाले थे. फिलहाल पुलिस खुदकुशी के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

2019-02-27 00:01:08

विंग कमांडर ने की गोली मार कर आत्महत्या

प्रयागराज : इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अरविंद सिन्हा ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली. मंगलवार को उन्होंने अपनी ही डबल बैरल बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की. सेंट्रल एयर कमान के पीआरओ अरविन्द सिन्हा ने एयरफोर्स कॉलोनी के क्वाटर में खुद को गोली मार दी.

अभी तक खुदकुशी की वजह साफ नहीं हो पाई है. पारिवारिक वजहों से खुदकुशी करने की बात कही जा रही है. पुलिस टीम को जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. अरविन्द सिन्हा बिहार के रहने वाले थे. फिलहाल पुलिस खुदकुशी के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

Intro:Body:

Indian Air Force’s Wing Commander Arvind Sinha commits suicide in Prayagraj







An Indian Air Force officer, identified as Wing Commander Arvind Sinha, committed suicide by shooting himself with a double barrel gun in his quarters at the Air Force Colony in Prayagraj on Tuesday. 



 Arvind Sinha was the Central Air Command Public Relations Officer "PRO". 



 The reason behind the suicide is not clear yet, sources said. However, it is suspected that the 44-year-old officer committed suicide due to family reasons. No suicide note was recovered till time. 





           Details are awaited...


Conclusion:
Last Updated : Feb 27, 2019, 7:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.