इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र सभा वार्षिकोत्सव में अखिलेश यादव को आने पर रोक लगाने पर इलाहाबाद विश्विद्यालय छात्रों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. अखिलेश यादव के समर्थक जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष का कहना है कि योगी सरकार अखिलेश यादव को रोक नहीं सकती है. अखिलेश यादव आगमन को लेकर योगी सरकार कितनी भी ताकत लगाले हम पीछे नहीं हटेंगे. लखनऊ एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव को रोके जाने पर छात्र जमकर आक्रोश जारी है. हजारों की संख्या में छात्र नेता रोड पर खड़े होकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
वहीं अखिलेश यादव के आगमन को लेकर कैम्पस में चारों ओर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने पर छात्रों का आक्रोश जारी है. छात्रों का कहना है कि अखिलेश यादव हमारी शान हैं और महागठबंधन के बौखलाई योगी सरकार उन्हें रोक सकती है लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे.