लखनऊ: योगी आदित्यनाथ सरकार ने रविवार को आधी रात में 8 आईएएस अधिकारियों और पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए. शासन से जारी तबादला सूची के अनुसार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अलीगढ़ जोगिंद्र सिंह को सीडीओ कानपुर देहात बनाया गया. इसके अलावा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मिर्जापुर अरविंद कुमार चौहान को सीडीओ बहराइच के पथ पर भेजा गया.
जबकि सीडीओ बहराइच के पद पर तैनात राहुल पांडे को विशेष सचिव लखनऊ विकास प्राधिकरण बनाया गया. इसके अलावा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बांदा धमीम अंसरिया ए को प्रबंध निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के पद पर भेजा गया. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बिजनौर आलोक यादव को विशेष सचिव आयुष विभाग के पद पर तैनाती दी गई.
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मुरादाबाद अस्मिता लाल को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर नितिन गौर को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गोंडा के पद पर भेजा गया. इसके अलावा लखनऊ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात निधि गुप्ता को अपर आवास आयुक्त उत्तर प्रदेश मनाया गया. इसी प्रकार 15 पीसीएस अफसरों का भी तबादला करते हुए उनके कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है.