ETV Bharat / bharat

यूपी: वाराणसी के इस संग्रहालय में रखा है दुनिया का सबसे बड़ा तानपुरा, देखें वीडियो - दुनिया का सबसे बड़ा तानपुरा की लंबाई

क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे बड़ा तानपुरा (world largest tanpura) कहां सुरक्षित रखा गया है? आज ईटीवी भारत आपको बताएंगा कि यह तानपुरा कहां संरक्षित किया गया है और इसकी लंबाई और व्यास कितना है?

ईटीवी भारत
दुनिया का सबसे बड़ा तानपुरा
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 11:48 AM IST

वाराणसी: क्या आपको दुनिया का सबसे बड़ा तानपुरा (world largest tanpura) के बारे में मालूम है? वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संगीत एवं कला संकाय (Faculty of Music and Arts, BHU) के पंडित लालमणि मिश्र वाद संग्रहालय (Pandit Lalmani Mishra Vad Museum) में विश्व का सबसे बड़ा तानपुरा संरक्षित और सुरक्षित रखा गया है. यह संग्रहालय बनारस के संगीत घराने और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के इतिहास को बयां करता है.

दुनिया के सबसे बड़े तानपुरा के बारे में जानकारी देते काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के. शशि कुमार.

प्रोफेसर के. शशि कुमार (Professor K. Shashi Kumar) ने बताया कि संग्रहालय का नाम पंडित लालमणि मिश्रा है. उनके समय में ही इसका निर्माण कराया गया. इस संग्रहालय में बहुत से इंस्ट्रूमेंट यही के हैं और बहुत से बाहर से भी दिए गए हैं जैसे- तानपुरा, सितार, संदूर, विचित्र वीणा, सरस्वती, वीणा, तबला, झांझ, शहनाई, झुनझुना, ढोलक, तुड़गुड़ा, जल तरंग आदि.

यह भी पढ़ें: वाराणसी: अनचाहे गर्भ व पुरुषों की गोपनीयता में सहायक कंडोम पेटिका, सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर है उपलब्ध

दुनिया के सबसे बड़े तानपुरा की लंबाई 10 फीट है जो पूरा मेटल से बनाया गया है. वहीं, इसका व्यास 4 फीट है. लोग इसको खड़े होकर भी बजा सकते हैं. यहां 50 वर्ष से भी अधिक पुराने वाद्य यंत्र मौजूद हैं. बीएचयू परिसर में संगीत और मंच कला संकाय स्थित है. उसके अंदर ही यह वाद्य यंत्र का म्यूजियम है. वाराणसी कैंट स्टेशन से इसकी दूरी मात्र 4 किलोमीटर है और वाराणसी लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 16 किलोमीटर है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: क्या आपको दुनिया का सबसे बड़ा तानपुरा (world largest tanpura) के बारे में मालूम है? वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संगीत एवं कला संकाय (Faculty of Music and Arts, BHU) के पंडित लालमणि मिश्र वाद संग्रहालय (Pandit Lalmani Mishra Vad Museum) में विश्व का सबसे बड़ा तानपुरा संरक्षित और सुरक्षित रखा गया है. यह संग्रहालय बनारस के संगीत घराने और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के इतिहास को बयां करता है.

दुनिया के सबसे बड़े तानपुरा के बारे में जानकारी देते काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के. शशि कुमार.

प्रोफेसर के. शशि कुमार (Professor K. Shashi Kumar) ने बताया कि संग्रहालय का नाम पंडित लालमणि मिश्रा है. उनके समय में ही इसका निर्माण कराया गया. इस संग्रहालय में बहुत से इंस्ट्रूमेंट यही के हैं और बहुत से बाहर से भी दिए गए हैं जैसे- तानपुरा, सितार, संदूर, विचित्र वीणा, सरस्वती, वीणा, तबला, झांझ, शहनाई, झुनझुना, ढोलक, तुड़गुड़ा, जल तरंग आदि.

यह भी पढ़ें: वाराणसी: अनचाहे गर्भ व पुरुषों की गोपनीयता में सहायक कंडोम पेटिका, सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर है उपलब्ध

दुनिया के सबसे बड़े तानपुरा की लंबाई 10 फीट है जो पूरा मेटल से बनाया गया है. वहीं, इसका व्यास 4 फीट है. लोग इसको खड़े होकर भी बजा सकते हैं. यहां 50 वर्ष से भी अधिक पुराने वाद्य यंत्र मौजूद हैं. बीएचयू परिसर में संगीत और मंच कला संकाय स्थित है. उसके अंदर ही यह वाद्य यंत्र का म्यूजियम है. वाराणसी कैंट स्टेशन से इसकी दूरी मात्र 4 किलोमीटर है और वाराणसी लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 16 किलोमीटर है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.