ETV Bharat / bharat

70 साल के डॉक्टर को दूसरी शादी की चाहत पड़ी महंगी, 1.80 करोड़ की ठगी

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 70 साल के नामचीन हृदय रोग विशेषज्ञ को दूसरी शादी करने की चाहत महंगी पड़ गयाी. ठग महिला ने डॉक्टर को पहले शादी के सपने दिखाए और फिर 1 करोड़ 80 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर कराने के बाद गायब हो गयी.

1.80 करोड़ की ठगी
1.80 करोड़ की ठगी
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 4:59 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 70 साल के नामी हृदय रोग विशेषज्ञ को दूसरी शादी की चाहत करना महंगा पड़ गया. ठग महिला ने डॉक्टर को पहले शादी के सपने दिखाए और बाद में 1 करोड़ 80 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर करा गायब हो गयी है. पीड़ित डॉक्टर की शिकायत पर लखनऊ के साइबर क्राइम थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है.

70 साल की उम्र में पत्नी की मौत के बाद करनी थी दूसरी शादी: मुरादाबाद जिले के एक बड़े अस्पताल में तैनात ह्रदय रोग स्पेशलिस्ट की उम्र 70 साल हैं. उनकी पत्नी का तीन साल पहले ही देहांत हो गया था. खुद को अकेला महसूस करने पर डॉक्टर ने दूसरी शादी करने का फैसला किया और लीडिंग अखबार में जनवरी 2022 को शादी के लिए ऐड छपवा दिया.

पीड़ित डॉक्टर के मुताबिक, उनके पास कई प्रपोजल आये लेकिन उन्हें 40 साल की कृशा शर्मा शादी के लिए पसंद आई. पीड़ित डॉक्टर की कृशा शर्मा के साथ कॉल और व्हाट्सएप पर बातचीत होने लगी. डॉक्टर के मुताबिक, कृशा ने उन्हें खुद को मरीन इंजीनियर बताते हुए कहा कि वह तलाकशुदा है और यूएसए के फ्लोरिडा के मियामी शहर में रहती है. युवती ने डॉक्टर से कहा कि वह मौजूदा समय अमेरिका से एक बड़े कार्गों शिप पर इंजीनियर की जॉब पर है. डेढ़ माह बाद वह मुंबई पोर्ट पर पहुंचेगी. इसके बाद वह मुबंई से लखनऊ आ जाएगी.

इसे भी पढ़े-डीएम के वाट्सएप का क्लोन बनाकर जालसाज ने अधिकारियों से मांगे पैसे


गोल्ड के नाम पर ठगे 1 करोड़ 80 लाख: पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि कृशा शर्मा ने उनसे कहा था कि वह करीब 7 साल शिपिंग का जॉब कर चुकी है और अब सी जर्नी छोड़कर अपना कोई और बिजनेस करेगी. वह इंडिया में रहने के लिए तैयार है. 15 दिनों के बाद कृशा ने डॉक्टर से कहा कि उसने 7 लाख यूएस डॉलर का गोल्ड साउथ अफ्रीका से खरीदा है. उसे वह लखनऊ के एड्रेस पर रॉयल सिक्योरिटी कोरियर कंपनी से भेज रही हैं.

सोमालियन पैरेट्स का डर होने से सभी लोग अपने कीमती आइटम शिप से हटा रहे हैं. इसके बाद रॉयल्टी सिक्योरिटी कोरियर कंपनी से डॉक्टर की व्हाट्सअप पर मैसेज और ईमेल के जरिए बात होने लगी. डॉक्टर से परमिशन फीस, कस्टम ड्यूटी का पेमेंट जैसे अलग अलग कारणों को बता कर एक करोड़, 80 लाख रुपये मांगे गए, जिसे डॉक्टर ने दे भी दिया. जब आखिरी पेमेंट पूरा हो गया तब कृशा शर्मा ने अपना फोन ही बंद कर दिया. डॉक्टर को उनके साथ ठगी होने का एहसास हुआ. पीड़ित डॉक्टर ने साइबर क्राइम थाना लखनऊ में कृशा शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 70 साल के नामी हृदय रोग विशेषज्ञ को दूसरी शादी की चाहत करना महंगा पड़ गया. ठग महिला ने डॉक्टर को पहले शादी के सपने दिखाए और बाद में 1 करोड़ 80 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर करा गायब हो गयी है. पीड़ित डॉक्टर की शिकायत पर लखनऊ के साइबर क्राइम थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है.

70 साल की उम्र में पत्नी की मौत के बाद करनी थी दूसरी शादी: मुरादाबाद जिले के एक बड़े अस्पताल में तैनात ह्रदय रोग स्पेशलिस्ट की उम्र 70 साल हैं. उनकी पत्नी का तीन साल पहले ही देहांत हो गया था. खुद को अकेला महसूस करने पर डॉक्टर ने दूसरी शादी करने का फैसला किया और लीडिंग अखबार में जनवरी 2022 को शादी के लिए ऐड छपवा दिया.

पीड़ित डॉक्टर के मुताबिक, उनके पास कई प्रपोजल आये लेकिन उन्हें 40 साल की कृशा शर्मा शादी के लिए पसंद आई. पीड़ित डॉक्टर की कृशा शर्मा के साथ कॉल और व्हाट्सएप पर बातचीत होने लगी. डॉक्टर के मुताबिक, कृशा ने उन्हें खुद को मरीन इंजीनियर बताते हुए कहा कि वह तलाकशुदा है और यूएसए के फ्लोरिडा के मियामी शहर में रहती है. युवती ने डॉक्टर से कहा कि वह मौजूदा समय अमेरिका से एक बड़े कार्गों शिप पर इंजीनियर की जॉब पर है. डेढ़ माह बाद वह मुंबई पोर्ट पर पहुंचेगी. इसके बाद वह मुबंई से लखनऊ आ जाएगी.

इसे भी पढ़े-डीएम के वाट्सएप का क्लोन बनाकर जालसाज ने अधिकारियों से मांगे पैसे


गोल्ड के नाम पर ठगे 1 करोड़ 80 लाख: पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि कृशा शर्मा ने उनसे कहा था कि वह करीब 7 साल शिपिंग का जॉब कर चुकी है और अब सी जर्नी छोड़कर अपना कोई और बिजनेस करेगी. वह इंडिया में रहने के लिए तैयार है. 15 दिनों के बाद कृशा ने डॉक्टर से कहा कि उसने 7 लाख यूएस डॉलर का गोल्ड साउथ अफ्रीका से खरीदा है. उसे वह लखनऊ के एड्रेस पर रॉयल सिक्योरिटी कोरियर कंपनी से भेज रही हैं.

सोमालियन पैरेट्स का डर होने से सभी लोग अपने कीमती आइटम शिप से हटा रहे हैं. इसके बाद रॉयल्टी सिक्योरिटी कोरियर कंपनी से डॉक्टर की व्हाट्सअप पर मैसेज और ईमेल के जरिए बात होने लगी. डॉक्टर से परमिशन फीस, कस्टम ड्यूटी का पेमेंट जैसे अलग अलग कारणों को बता कर एक करोड़, 80 लाख रुपये मांगे गए, जिसे डॉक्टर ने दे भी दिया. जब आखिरी पेमेंट पूरा हो गया तब कृशा शर्मा ने अपना फोन ही बंद कर दिया. डॉक्टर को उनके साथ ठगी होने का एहसास हुआ. पीड़ित डॉक्टर ने साइबर क्राइम थाना लखनऊ में कृशा शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.