ETV Bharat / bharat

UP Election 2022: चंद्रशेखर को गठबंधन में न शामिल करा पाने पर क्या बोले ओपी राजभर..

अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में बने रहने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. देखें इंटरव्यू..

ओवैसी को धोखा और चंद्रशेखर को गठबंधन में न शामिल करा पाने पर क्या बोले ओमप्रकाश राजभर
ओवैसी को धोखा और चंद्रशेखर को गठबंधन में न शामिल करा पाने पर क्या बोले ओमप्रकाश राजभर
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 3:48 PM IST

लखनऊ: अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में बने रहने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जहां उन्होंने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर ओपी राजभर ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया है. सपा से गठबंधन के बाद राजभर 'भाजपा रोको अभियान' के अगुआ बने हुए हैं.

ओमप्रकाश राजभर से खास बातचीत पार्ट-1

गौरतलब है कि 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी से गठबंधन किया था और बहुमत से सरकार बनने पर मंत्री भी बनाए गए, लेकिन मंत्री बनने के बाद राजभर ने अपनी मांगों को रखना शुरू किया और सुनवाई न होने पर बीजेपी सरकार में ही रहकर सरकार की आलोचना करनी शुरू कर दी. नतीजा यह हुआ कि 20 मई 2019 को गठबंधन विरोधी गतिविधियों के कारण इन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में पिछले पांच सालों में ब्राह्मणों पर जुल्म हुआ है और चुनाव में भाजपा को इसका करारा जवाब मिलेगा.

ओमप्रकाश राजभर से खास बातचीत पार्ट-2

दरअसल, प्रदेश में 18 फीसदी के करीब राजभर आजादी है, जिसके दम पर ओमप्रकाश राजभर अपनी राजनीति करते हैं. ईटीवी भारत के ब्यूरो चीफ आलोक त्रिपाठी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के घमासान के बीच विभिन्न विषयों पर ओमप्रकाश राजभर से चर्चा की.

ये भी पढ़ें- जानिए, उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव में जीत बीजेपी के लिए जरूरी क्यों है

लखनऊ: अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में बने रहने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जहां उन्होंने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर ओपी राजभर ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया है. सपा से गठबंधन के बाद राजभर 'भाजपा रोको अभियान' के अगुआ बने हुए हैं.

ओमप्रकाश राजभर से खास बातचीत पार्ट-1

गौरतलब है कि 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी से गठबंधन किया था और बहुमत से सरकार बनने पर मंत्री भी बनाए गए, लेकिन मंत्री बनने के बाद राजभर ने अपनी मांगों को रखना शुरू किया और सुनवाई न होने पर बीजेपी सरकार में ही रहकर सरकार की आलोचना करनी शुरू कर दी. नतीजा यह हुआ कि 20 मई 2019 को गठबंधन विरोधी गतिविधियों के कारण इन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में पिछले पांच सालों में ब्राह्मणों पर जुल्म हुआ है और चुनाव में भाजपा को इसका करारा जवाब मिलेगा.

ओमप्रकाश राजभर से खास बातचीत पार्ट-2

दरअसल, प्रदेश में 18 फीसदी के करीब राजभर आजादी है, जिसके दम पर ओमप्रकाश राजभर अपनी राजनीति करते हैं. ईटीवी भारत के ब्यूरो चीफ आलोक त्रिपाठी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के घमासान के बीच विभिन्न विषयों पर ओमप्रकाश राजभर से चर्चा की.

ये भी पढ़ें- जानिए, उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव में जीत बीजेपी के लिए जरूरी क्यों है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.