ETV Bharat / bharat

उन्नाव हत्याकांड : पीड़िता की मां से प्रियंका ने की बात, कहा-कांग्रेस लड़ेगी लड़ाई - Samajwadi Party leader Fateh Bahadur Singh

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने उन्नाव हत्याकांड (Unnao murder) की पीड़िता की मां से बात की. प्रियंका ने उनसे कहा कि कांग्रेस उनके लिए लड़ेगी. नियामिका सिंह की रिपोर्ट.

Priyanka Gandhi
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 5:44 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उन्नाव हत्याकांड की पीड़िता की मां से बात की और आश्वासन दिया कि कांग्रेस उनके लिए लड़ेगी. 22 वर्षीय लड़की दो महीने से लापता थी, जिसका शव अब समाजवादी पार्टी के नेता फतेह बहादुर सिंह के बेटे राजोल सिंह (Samajwadi Party leader Fateh Bahadur Singh's son Rajol Singh) के स्वामित्व वाले भूखंड में दफन पाया गया है.

इससे पहले आज उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी हमला करते हुए कहा, 'उन्नाव में जो हुआ वह उत्तर प्रदेश के लिए नया नहीं है. प्रियंका ने कहा कि एक दलित महिला की मां अपनी बेटी के लिए दर-दर भटकती रही और आखिर में उसे अपनी बेटी का शव मिला. प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी. प्रियंका ने कहा कि भाजपा को इस मुद्दे पर राजनीति करने की बजाय जवाब देना चाहिए कि जनवरी में प्रशासन ने मां की बात क्यों नहीं सुनी?

उन्होंने कहा, 'योगी जी आपको अपने भाषणों में कानून-व्यवस्था की बात करना बंद कर देना चाहिए. आपके प्रशासन में महिलाओं को न्याय पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. जब उन्हें प्रताड़ित किया जाता है और मार दिया जाता है तो उनकी कोई नहीं सुनता.'

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, 'महिलाओं को प्रताड़ित किया जाता है, लेकिन आप झूठे वादे करने में लगे रहते हैं. पीड़िता की मां से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, 'मैं जल्द ही आपसे मिलने आऊंगी और मैं आपकी आवाज उठाऊंगी और आपके लिए लड़ूंगी.'

पढ़ें- जिन महिलाओं के साथ हुई थी अभद्रता, उनसे मिलीं प्रियंका, योगी और मोदी पर साधा निशाना

पीड़िता की मां ने राजोल सिंह पर आरोप लगाया था. प्रशासन की ओर कार्रवाई न किए जाने पर वह लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की कार के आगे भी कूद गईं थीं.

पढ़ें- सपा नेता के खेत से युवती का शव मिलने पर बोलीं मायावती, दोषियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उन्नाव हत्याकांड की पीड़िता की मां से बात की और आश्वासन दिया कि कांग्रेस उनके लिए लड़ेगी. 22 वर्षीय लड़की दो महीने से लापता थी, जिसका शव अब समाजवादी पार्टी के नेता फतेह बहादुर सिंह के बेटे राजोल सिंह (Samajwadi Party leader Fateh Bahadur Singh's son Rajol Singh) के स्वामित्व वाले भूखंड में दफन पाया गया है.

इससे पहले आज उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी हमला करते हुए कहा, 'उन्नाव में जो हुआ वह उत्तर प्रदेश के लिए नया नहीं है. प्रियंका ने कहा कि एक दलित महिला की मां अपनी बेटी के लिए दर-दर भटकती रही और आखिर में उसे अपनी बेटी का शव मिला. प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी. प्रियंका ने कहा कि भाजपा को इस मुद्दे पर राजनीति करने की बजाय जवाब देना चाहिए कि जनवरी में प्रशासन ने मां की बात क्यों नहीं सुनी?

उन्होंने कहा, 'योगी जी आपको अपने भाषणों में कानून-व्यवस्था की बात करना बंद कर देना चाहिए. आपके प्रशासन में महिलाओं को न्याय पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. जब उन्हें प्रताड़ित किया जाता है और मार दिया जाता है तो उनकी कोई नहीं सुनता.'

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, 'महिलाओं को प्रताड़ित किया जाता है, लेकिन आप झूठे वादे करने में लगे रहते हैं. पीड़िता की मां से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, 'मैं जल्द ही आपसे मिलने आऊंगी और मैं आपकी आवाज उठाऊंगी और आपके लिए लड़ूंगी.'

पढ़ें- जिन महिलाओं के साथ हुई थी अभद्रता, उनसे मिलीं प्रियंका, योगी और मोदी पर साधा निशाना

पीड़िता की मां ने राजोल सिंह पर आरोप लगाया था. प्रशासन की ओर कार्रवाई न किए जाने पर वह लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की कार के आगे भी कूद गईं थीं.

पढ़ें- सपा नेता के खेत से युवती का शव मिलने पर बोलीं मायावती, दोषियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.