पिथौरागढ़ : केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू (Union Law and Justice Minister Kiren Rijiju) पिथौरागढ़ में बहुउद्देश्यीय विधिक एवं चिकित्सकीय जागरूकता शिविर (Multi purpose legal and medical awareness camp in Pithoragarh) में शिरकत करने पहुंचे. उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान (Chief Justice of Uttarakhand Raghavendra Singh Chouhan) ने उनका स्वागत किया.
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू की मौजूदगी में पिथौरागढ़ में एक विधिक कैंप का आयोजन किया गया. विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित कैंप में सुप्रीम कोर्ट के जज उदय उमेश ललित के साथ ही उत्तराखंड हाईकोर्ट के भी कई जज मौजूद रहे. इस दौरान किरेन रिजिजू ने कहा कि उनकी कोशिश है कि देश के आम आदमी को न्याय हर कीमत पर मिले. इसके लिए वे अंग्रेजों के दौर से चले आ रहे कई बेतुके कानूनों में बदलाव भी करने जा रहे हैं. आम आदमी और न्याय के बीच दूरी हर कीमत पर कम होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने उत्तराखंड स्टेट लीगल अथॉरिटी के काम की काफी सराहना की.
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि न्याय को सरल बनाना है, ताकि आम जनता को इसका लाभ मिल सके. वह भी पहाड़ से ताल्लुक रखते हैं, इसलिए उनको पता है कि दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में न्याय सुलभ कराना आसान नहीं है. इसके बावजूद उत्तराखंड विधिक सेवा प्राधिकरण आम जनता तक न्याय पहुंचाने में पूरे देश में पहले स्थान पर रहा है.
उन्होंने कहा कि देश में कानून को और सरल बनाने की जरूरत है, ताकि आम जनमानस भी कानूनी दस्तावेजों को समझ सके. इस तरह के आयोजन को और अधिक समय के लिए आयोजित किया जाना चाहिए. ताकि लोगों को कानूनी जानकारियां समय-समय पर मिलती रहे. इस शिविर से लोगों को काफी फायदा होगा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने दिव्यांगों को व्हीलचेयर के साथ अन्य सामग्री प्रदान की.
-
Hon’ble Minister Sh @Kirenrijiju ji, upon his arrival received a rousing reception by the Hon. Chief Justice of Uttarakhand Sh Raghvendra Singh Chauhan ji during the legal awareness campaign held by NALSA, as Pan-India Legal Awareness and Outreach Campaign. pic.twitter.com/ldZ8GPBclk
— Office of Kiren Rijiju (@RijijuOffice) December 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Hon’ble Minister Sh @Kirenrijiju ji, upon his arrival received a rousing reception by the Hon. Chief Justice of Uttarakhand Sh Raghvendra Singh Chauhan ji during the legal awareness campaign held by NALSA, as Pan-India Legal Awareness and Outreach Campaign. pic.twitter.com/ldZ8GPBclk
— Office of Kiren Rijiju (@RijijuOffice) December 5, 2021Hon’ble Minister Sh @Kirenrijiju ji, upon his arrival received a rousing reception by the Hon. Chief Justice of Uttarakhand Sh Raghvendra Singh Chauhan ji during the legal awareness campaign held by NALSA, as Pan-India Legal Awareness and Outreach Campaign. pic.twitter.com/ldZ8GPBclk
— Office of Kiren Rijiju (@RijijuOffice) December 5, 2021
बता दें कि पिथौरागढ़ के देवसिंह मैदान में आयोजित बहुउद्देश्यीय विधिक एवं चिकित्सकीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में न्याय से वंचित लोगों को त्वरित न्याय दिलाने और निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ देना है.
पढ़ेंः पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने ETV BHARAT से कहा- सरकार ने कराया हमला