ETV Bharat / bharat

Kadapa Suicide's Mystery : कडप्पा में दो लड़कियों की खुदकुशी बनी रहस्य - Kadapa Suicide's Mystery

आंध्र प्रदेश के कडप्पा रेलवे स्टेशन (Kadapa railway station) के पास दो लड़कियों पूजिता (19) और कल्याणी (19) की कथित रूप से आत्महत्या (Suicide Of Two Girls) पुलिस के लिए एक पहेली बन गई है. क्योंकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Kadapa Suicide's Mystery
कडप्पा में दो लड़कियों की खुदकुशी
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 7:45 PM IST

कडप्पाः आंध्र प्रदेश के कडप्पा रेलवे स्टेशन (Kadapa railway station) के समीप ही सोमवार को दो लड़कियों पूजिता (19) और कल्याणी (19) ने रेलवे ट्रैक पर कूदकर आत्महत्या (Suicide Of Two Girls) कर ली. उन्होंने आत्महत्या क्यों किया इस पर आज भी रहस्य बना हुआ है. छात्राओं के माता-पिता का कहना है कि उन्हें लड़कियों की दोस्ती के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. इन दोनों को घर में भी कोई परेशानी भी नहीं थी. वे पढ़ाई में भी अच्छी थी. कोई प्रेम प्रसंग नहीं था. सवाल यह है कि दोनों कडप्पा क्यों आए थे. आशंका जताई जा रही है कि कहीं कोई उन्हें डरा तो नहीं रहा था. पुलिस का कहना है कि फोन कॉल डेटा मिलने पर कई सवालों का जवाब मिल जाएगा.

इधर, अनंतपुर में सोमवार को तीन और लड़कियां (Missing Girls In Anantpur) लापता हो गईं. तीनों के ठिकाने मिल गए हैं. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इन 3 लड़कियों का आत्महत्या करने वालों से कोई संबंध है या नहीं. कल्याणी यह कहते हुए तदिपत्री से निकली थी कि 'कमलापाडु सचिवालयम' में कुछ काम है. पूजिता ने बताया कि वह कॉलेज जा रही है. दोनों सोमवार को सुबह 9.42 बजे तदिपत्री में बस में सवार हुई और कडप्पा पहुंची. कडप्पा बस स्टैंड पर उतरकर दोनों ने खुशी-खुशी सेल्फी ली. फिर रेलवे स्टेशन पहुंची. सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि वे दोपहर करीब 1.30 बजे रेलवे स्टेशन पर घूमते रहे. राजमपेट की ओर रेल की पटरियों पर काफी करीब चल रही थीं. काम करने वाले कर्मचारियों ने उन्हें वहां से चले जाने की चेतावनी भी दी.

पढ़ेंः जानिए कहां घर में दफना रहे थे महिला का शव, पड़ोसियों ने जताया एतराज

दोनों वहां से एक ऑटो में येरामुक्कापल्ली रेलवे ट्रैक पर पहुंची. वहां वे पटरियों के किनारे चली गईं. जब एक मालगाड़ी चालक ने उन्हें ट्रैक पर देखकर धीमा कर दिया. लेकिन चश्मदीदों के बयान के मुताबिक ट्रेन के उनके करीब पहुंचते ही लड़कियां पटरी पर रेलगाड़ी के आगे कूद गईं और उन्होंने आत्महत्या कर ली. कल्याणी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पूजिता की मौत सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. दोनों माता-पिता अपने बच्चों के खोने का शोक मना रहे हैं. कल्याणी चाचा बलराम ने कहा कि दोनों की मौत का कोई अंदाजा नहीं है. यह भी पता नहीं चला है कि कल्याणी कडप्पा क्यों आई.

नागार्जुन ने कहा कि पूजिता पिछले दो महीने से अकेलेपन से जूझ रही थी. घर में उसे कोई समस्या नहीं थी. मुझे नहीं पता कि कॉलेज में कोई समस्या है या नहीं. हम कल्याणी और उसके दोस्त के बारे में अभी तक नहीं जानते हैं. कडप्पा रेलवे एसआई राजू ने कहा कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है. हमने स्टाफ को तदिपत्री भेजा है और वे जिस कॉलेज में पढ़ रहे हैं, उसकी जांच कर रहे हैं. हम फोन कॉल डेटा विवरण एकत्र कर रहे हैं.

कडप्पाः आंध्र प्रदेश के कडप्पा रेलवे स्टेशन (Kadapa railway station) के समीप ही सोमवार को दो लड़कियों पूजिता (19) और कल्याणी (19) ने रेलवे ट्रैक पर कूदकर आत्महत्या (Suicide Of Two Girls) कर ली. उन्होंने आत्महत्या क्यों किया इस पर आज भी रहस्य बना हुआ है. छात्राओं के माता-पिता का कहना है कि उन्हें लड़कियों की दोस्ती के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. इन दोनों को घर में भी कोई परेशानी भी नहीं थी. वे पढ़ाई में भी अच्छी थी. कोई प्रेम प्रसंग नहीं था. सवाल यह है कि दोनों कडप्पा क्यों आए थे. आशंका जताई जा रही है कि कहीं कोई उन्हें डरा तो नहीं रहा था. पुलिस का कहना है कि फोन कॉल डेटा मिलने पर कई सवालों का जवाब मिल जाएगा.

इधर, अनंतपुर में सोमवार को तीन और लड़कियां (Missing Girls In Anantpur) लापता हो गईं. तीनों के ठिकाने मिल गए हैं. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इन 3 लड़कियों का आत्महत्या करने वालों से कोई संबंध है या नहीं. कल्याणी यह कहते हुए तदिपत्री से निकली थी कि 'कमलापाडु सचिवालयम' में कुछ काम है. पूजिता ने बताया कि वह कॉलेज जा रही है. दोनों सोमवार को सुबह 9.42 बजे तदिपत्री में बस में सवार हुई और कडप्पा पहुंची. कडप्पा बस स्टैंड पर उतरकर दोनों ने खुशी-खुशी सेल्फी ली. फिर रेलवे स्टेशन पहुंची. सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि वे दोपहर करीब 1.30 बजे रेलवे स्टेशन पर घूमते रहे. राजमपेट की ओर रेल की पटरियों पर काफी करीब चल रही थीं. काम करने वाले कर्मचारियों ने उन्हें वहां से चले जाने की चेतावनी भी दी.

पढ़ेंः जानिए कहां घर में दफना रहे थे महिला का शव, पड़ोसियों ने जताया एतराज

दोनों वहां से एक ऑटो में येरामुक्कापल्ली रेलवे ट्रैक पर पहुंची. वहां वे पटरियों के किनारे चली गईं. जब एक मालगाड़ी चालक ने उन्हें ट्रैक पर देखकर धीमा कर दिया. लेकिन चश्मदीदों के बयान के मुताबिक ट्रेन के उनके करीब पहुंचते ही लड़कियां पटरी पर रेलगाड़ी के आगे कूद गईं और उन्होंने आत्महत्या कर ली. कल्याणी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पूजिता की मौत सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. दोनों माता-पिता अपने बच्चों के खोने का शोक मना रहे हैं. कल्याणी चाचा बलराम ने कहा कि दोनों की मौत का कोई अंदाजा नहीं है. यह भी पता नहीं चला है कि कल्याणी कडप्पा क्यों आई.

नागार्जुन ने कहा कि पूजिता पिछले दो महीने से अकेलेपन से जूझ रही थी. घर में उसे कोई समस्या नहीं थी. मुझे नहीं पता कि कॉलेज में कोई समस्या है या नहीं. हम कल्याणी और उसके दोस्त के बारे में अभी तक नहीं जानते हैं. कडप्पा रेलवे एसआई राजू ने कहा कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है. हमने स्टाफ को तदिपत्री भेजा है और वे जिस कॉलेज में पढ़ रहे हैं, उसकी जांच कर रहे हैं. हम फोन कॉल डेटा विवरण एकत्र कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.