हैदराबाद : स्वास्थ्य ही धन है. अगर आप पूरे दिन ऊर्जावान रहना चाहते हैं तो आपको व्यायाम करना होगा. दिन में थोड़ी देर साइकिल चलाना आपकी सेहत के लिए अच्छा होता है. इसी मकसद से हैदराबाद और वारंगल जैसे शहरों में साइकिल की सवारी के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसमें सबसे अधिक युवाओं पर फोकस होता है.
इससे इतर 60 की उम्र में भी साइकिल चलाकर अपने कामों को पूरा करने वाली शकुंतला लोगों के बीच प्रेरणा का स्रोत हैं. हनुमानकोंडा की रहने वाली शकुंतला को साइकिल चलाना बहुत पसंद है. इसी वजह से उन्होंने साइकिल चलाना सीखने के साथ ही वह जहां भी जाती हैं वहां वह अपने परिवहन के रूप में साइकिल का प्रयोग करती हैं. इतना ही नहीं भीषण गर्मी में भी वह बिना थके साइकिल चलाती हैं. वह साइकिल से वारंगल, काजीपेट, हनुमाकोंडा और अन्य स्थानों तक जाती रहती हैं.
हालांकि शकुंतला का परिवार बेहद गरीब है, उनके पति एक छोटी फर्म में काम करते हैं. अपनी दो बेटियों की शादी कर चुकी शकुंतला अपने पति को सहायता देने के मकसद से शादियों में नाश्ता बनाने का भी काम करती हैं. उम्र के इस पड़ाव में भी वह घर के हर तरह के काम कर रही हैं. इस संबंध में शकुंतला ने बताया कि उन्हें साइकिल चलाना बचपन से ही पसंद है, लेकिन हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण पहले वह साइकिल नहीं खरीद सकीं. लेकिन शादी के बाद मेरे पिता ने एक साइकिल खरीदी, तब से मैंने साइकिल की सवारी करना शुरू कर दिया और इसे अपने परिवहन के रूप में उपयोग करना शुरू कर दिया.
उन्होंने बताया कि वह जहां भी जाती हैं साइकिल से ही जाती हैं. इस वजह से इस उम्र में वह स्वस्थ होने के साथ ही बिना किसी पर निर्भर हुए अपना काम कर रही हैं. शकुंतला फिलहाल जिस साइकिल को चलाती हैं, वह काफी पुरानी हो चुकी है. इस कारण साइकिल को चलाने में उन्हें दिक्कत तो होती है लेकिन उससे लगाव होने के कारण वह उसे ही चलाना पसंद करती हैं.
ये भी पढ़ें - Hajj Yatra On Cycle : साइकिल से निकल पड़ा हज को, वीडियो हुआ वायरल