ETV Bharat / bharat

केसीआर का झारखंड दौरा, मुख्यमंत्री हेमंत से मुलाकात, 'थर्ड फ्रंट' पर दिया ऐसा जवाब - telangana cm kcr reached in ranchi

तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव रांची पहुंच गए हैं. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से वो सीधे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे, जहां पर सीएम हेमंत सोरेन ने उनका स्वागत किया. समझा जाता है कि केसीआर का यह दौरा विपक्षी एकता की कवायद में ही एक अन्य कड़ी है. हालांकि, केसी राव ने स्पष्ट किया है कि उनकी मुलाकात किसी तरीके का थर्ड फ्रंट बनाने की दिशा में पहल नहीं है.

telangana cm kcr meet jharkhand cm
झारखंड दौरे पर सीएम केसीआर, हेमंत सोरेन से की मुलाकात
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 2:37 PM IST

Updated : Mar 4, 2022, 10:28 PM IST

रांची : तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव झारखंड दौरे पर पहुंच गए हैं. रांची एयरपोर्ट से सीधे वो मुख्यमंत्री आवास पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनका स्वागत किया. दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब तेलंगाना के मुख्यमंत्री केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी की नीतियों की मुखर आलोचना कर रहे हैं.

केसीआर ने सीएम हेमंत से मुलाकात के बाद कहा, जब अलग तेलंगाना राज्य के लिए आंदोलन शुरू किया था तो उनके सबसे पहले मुख्य अतिथि गुरुजी शिबू सोरेन थे, उन्होंने उनके आंदोलन की सराहना की और उनका भरपूर साथ दिया. आज उनसे मिलकर मैंने उन्हें साधुवाद दिया, गुरुजी भी तेलंगाना की तरक्की से काफी खुश नजर आए. आज उनसे भी मुलाकात हुई और उनका आशीर्वाद लिया.

telangana cm kcr meet jharkhand cm
झारखंड दौरे पर केसीआर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात

वहीं, झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी स्वीकार किया कि तेलंगाना सीएम से हुई मुलाकात राजनीतिक मायने से काफी अहम है. विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के साथ हुई मुलाकात के दौरान राजनीतिक बातें भी हुई है. इसके अलावा तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने गुरुजी शिबू सोरेन से भी मुलाकात की है.

झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

इससे पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, उनकी पत्नी शोभा राव और बेटी कविता राव का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची आगमन पर स्वागत किया. उसके बाद राज्य सभा सांसद शिबू सोरेन से तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, उनकी पत्नी शोभा राव और बेटी कविता राव ने मुलाकात की.

झारखंड दौरे पर केसीआर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात

एक दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि देश के लिए जो लोग शहीद हुए हैं उनके लिए सभी राज्यों के मन में सम्मान होना चाहिए. इससे पहले सीएम केसी राव और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुलाकात के दौरान झारखंड सरकार के कुछ मंत्रियों की भी मौजूदगी रही.

telangana cm kcr meet jharkhand cm
झारखंड दौरे पर केसीआर, पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन से की मुलाकात

थर्ड फ्रंट को लेकर सवाल पर केसीआर का जवाब
पत्रकारों ने केसीआर से पूछा, यह चर्चा पूरे देश में चल रही है. लोग अलग-अलग तरीके की बातें कर रहे हैं, जिसमें भाजपा और कांग्रेस विरोधी फ्रंट बनाने की कवायद की भी अटकलें शामिल हैं. इस पर सीएम केसीआर ने कहा कि मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि किसी भी तरह की फ्रंट को बनाने का काम नहीं चल रहा है. उन्होंने कहा, आजादी के 75 साल पूरे होने पर लोग अमृत महोत्सव मना रहे हैं. जैसा देश में विकास होना चाहिए था वैसा नहीं हुआ है. देश के विकास की जो दिशा होनी चाहिए वह आज भी हासिल नहीं की जा सकी है. इसलिए यह जरूरी है कि देश को सही दिशा विकास मिले. इसकी एक रूपरेखा होनी चाहिए.

झारखंड दौरे पर केसीआर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुलाकात के बाद प्रेस वार्ता

अभी तक भाजपा या कांग्रेस के विरोध में कोई मोर्चा नहीं
मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि कुछ दिन पहले दिल्ली में हमारी किसान नेताओं से भी मुलाकात हुई है और दूसरे नेताओं से भी मुलाकात हो रही है. लेकिन इसे किसी फ्रट का नाम देना ठीक नहीं है. देश के विकास के लिए मजबूत गठबंधन भी होना चाहिए और देश के विकास के लिए वैसे तमाम नेताओं का भी एक मंच पर होना आवश्यक है जो देश के विकास को आगे ले जाने का काम करे, अभी ऐसी कोई रूपरेखा कहीं नहीं बनी है कि कोई ऐसा फ्रंट बन रहा है. जो थर्ड फ्रंट हो या फोर्थ फ्रंट हो या फिर भाजपा या कांग्रेस विरोधी फ्रंट हो.

pulwama
पुलवामा के शहीदों के परिजनों की आर्थिक मदद, मुख्यमंत्रियों ने सौंपा चेक
telangana cm kcr meet jharkhand cm
पुलवामा के शहीदों के परिजनों की आर्थिक मदद, मुख्यमंत्रियों ने सौंपा चेक

पुलवामा के शहीदों को आर्थिक मदद
बता दें कि गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुए संघर्ष में कर्नल संतोष बाबू के नेतृत्व में 19 भारतीय शूरवीरों ने शहादत दी थी. उस घटना के बाद 19 जून 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए ऑल पार्टी मीटिंग के दौरान तेलंगाना के सीएम केसीआर ने इस बात की घोषणा की थी कि वह गलवान में शहीद सभी जवानों के परिवारों को फाइनेंसियल असिस्टेंस मुहैया कराएंगे. इसी कड़ी में सीएम केसीआर ने गलवान में साहिबगंज के शहीद कुंदनकांत ओझा और बहरागोड़ा के शहीद गणेश हांसदा के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का चेक सौंपा.

तेलंगाना के मुख्य सचिव का बयान

मिलकर काम करेंगे तेलंगाना और झारखंड
इससे पहले तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने ईटीवी भारत से बताया कि दोपहर तक मुख्यमंत्री के चंद्र शेखर राव रांची पहुंचेंगे. यहां वो गलवान में शहीद हुए जवानों के परिजनों को आर्थिक मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि गलवान में शहीद हुए जवानों के परिवार से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी बातचीत करेंगे. उन्होंने बताया कि झारखंड और तेलंगाना दोनों मिलता-जुलता राज्य है. दोनों राज्यों की समस्या एक जैसी है. इसीलिए बातचीत के आधार पर यदि कुछ उपाय निकलते हैं तो दोनों राज्य कदम से कदम मिलाकर काम करेंगे.

विपक्षी एकता की कवायद
गत दिनों केसीआर ने महाराष्ट्र दौरे पर शिवसेना सुप्रीमो और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी. उद्धव से मिलने के बाद केसीआर ने शरद पवार से भी मुलाकात की. उद्धव के साथ मुलाकात के बाद केसीआर ने संकेत दिए थे कि वे आने वाले दिनों में अन्य राज्यों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.

सीएम केसी राव ने कहा था, आने वाले दिनों में देश में बदलाव को लेकर सीएम उद्धव के साथ विस्तार से चर्चा हुई. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा था, केंद्र सरकार को अपनी नीतियों को बदलना होगा, ऐसा नहीं होने पर उसे नुकसान होगा.

केसीआर के महाराष्ट्र व अन्य राज्यों के दौरे से जुड़ी अनय खबरें भी पढ़ें-

केसीआर से मुलाकात के बाद संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान सीएम ठाकरे ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री कौन बनेगा यह बाद में तय कर लेंगे. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हिंदुत्व गलत राजनीति नहीं सिखाता है और कुछ लोग केवल अपने एजेंडे के लिए काम करते हैं, भले ही देश नरक में जाए. ठाकरे ने कहा, हमें अपने देश को सही रास्ते पर लाना है. प्रधानमंत्री कौन होगा इस पर बाद में चर्चा की जाएगी. हम आज के बाद आने वाले दिनों में कई राजनीतिक नेताओं से मिलेंगे.

रांची : तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव झारखंड दौरे पर पहुंच गए हैं. रांची एयरपोर्ट से सीधे वो मुख्यमंत्री आवास पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनका स्वागत किया. दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब तेलंगाना के मुख्यमंत्री केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी की नीतियों की मुखर आलोचना कर रहे हैं.

केसीआर ने सीएम हेमंत से मुलाकात के बाद कहा, जब अलग तेलंगाना राज्य के लिए आंदोलन शुरू किया था तो उनके सबसे पहले मुख्य अतिथि गुरुजी शिबू सोरेन थे, उन्होंने उनके आंदोलन की सराहना की और उनका भरपूर साथ दिया. आज उनसे मिलकर मैंने उन्हें साधुवाद दिया, गुरुजी भी तेलंगाना की तरक्की से काफी खुश नजर आए. आज उनसे भी मुलाकात हुई और उनका आशीर्वाद लिया.

telangana cm kcr meet jharkhand cm
झारखंड दौरे पर केसीआर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात

वहीं, झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी स्वीकार किया कि तेलंगाना सीएम से हुई मुलाकात राजनीतिक मायने से काफी अहम है. विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के साथ हुई मुलाकात के दौरान राजनीतिक बातें भी हुई है. इसके अलावा तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने गुरुजी शिबू सोरेन से भी मुलाकात की है.

झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

इससे पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, उनकी पत्नी शोभा राव और बेटी कविता राव का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची आगमन पर स्वागत किया. उसके बाद राज्य सभा सांसद शिबू सोरेन से तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, उनकी पत्नी शोभा राव और बेटी कविता राव ने मुलाकात की.

झारखंड दौरे पर केसीआर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात

एक दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि देश के लिए जो लोग शहीद हुए हैं उनके लिए सभी राज्यों के मन में सम्मान होना चाहिए. इससे पहले सीएम केसी राव और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुलाकात के दौरान झारखंड सरकार के कुछ मंत्रियों की भी मौजूदगी रही.

telangana cm kcr meet jharkhand cm
झारखंड दौरे पर केसीआर, पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन से की मुलाकात

थर्ड फ्रंट को लेकर सवाल पर केसीआर का जवाब
पत्रकारों ने केसीआर से पूछा, यह चर्चा पूरे देश में चल रही है. लोग अलग-अलग तरीके की बातें कर रहे हैं, जिसमें भाजपा और कांग्रेस विरोधी फ्रंट बनाने की कवायद की भी अटकलें शामिल हैं. इस पर सीएम केसीआर ने कहा कि मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि किसी भी तरह की फ्रंट को बनाने का काम नहीं चल रहा है. उन्होंने कहा, आजादी के 75 साल पूरे होने पर लोग अमृत महोत्सव मना रहे हैं. जैसा देश में विकास होना चाहिए था वैसा नहीं हुआ है. देश के विकास की जो दिशा होनी चाहिए वह आज भी हासिल नहीं की जा सकी है. इसलिए यह जरूरी है कि देश को सही दिशा विकास मिले. इसकी एक रूपरेखा होनी चाहिए.

झारखंड दौरे पर केसीआर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुलाकात के बाद प्रेस वार्ता

अभी तक भाजपा या कांग्रेस के विरोध में कोई मोर्चा नहीं
मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि कुछ दिन पहले दिल्ली में हमारी किसान नेताओं से भी मुलाकात हुई है और दूसरे नेताओं से भी मुलाकात हो रही है. लेकिन इसे किसी फ्रट का नाम देना ठीक नहीं है. देश के विकास के लिए मजबूत गठबंधन भी होना चाहिए और देश के विकास के लिए वैसे तमाम नेताओं का भी एक मंच पर होना आवश्यक है जो देश के विकास को आगे ले जाने का काम करे, अभी ऐसी कोई रूपरेखा कहीं नहीं बनी है कि कोई ऐसा फ्रंट बन रहा है. जो थर्ड फ्रंट हो या फोर्थ फ्रंट हो या फिर भाजपा या कांग्रेस विरोधी फ्रंट हो.

pulwama
पुलवामा के शहीदों के परिजनों की आर्थिक मदद, मुख्यमंत्रियों ने सौंपा चेक
telangana cm kcr meet jharkhand cm
पुलवामा के शहीदों के परिजनों की आर्थिक मदद, मुख्यमंत्रियों ने सौंपा चेक

पुलवामा के शहीदों को आर्थिक मदद
बता दें कि गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुए संघर्ष में कर्नल संतोष बाबू के नेतृत्व में 19 भारतीय शूरवीरों ने शहादत दी थी. उस घटना के बाद 19 जून 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए ऑल पार्टी मीटिंग के दौरान तेलंगाना के सीएम केसीआर ने इस बात की घोषणा की थी कि वह गलवान में शहीद सभी जवानों के परिवारों को फाइनेंसियल असिस्टेंस मुहैया कराएंगे. इसी कड़ी में सीएम केसीआर ने गलवान में साहिबगंज के शहीद कुंदनकांत ओझा और बहरागोड़ा के शहीद गणेश हांसदा के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का चेक सौंपा.

तेलंगाना के मुख्य सचिव का बयान

मिलकर काम करेंगे तेलंगाना और झारखंड
इससे पहले तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने ईटीवी भारत से बताया कि दोपहर तक मुख्यमंत्री के चंद्र शेखर राव रांची पहुंचेंगे. यहां वो गलवान में शहीद हुए जवानों के परिजनों को आर्थिक मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि गलवान में शहीद हुए जवानों के परिवार से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी बातचीत करेंगे. उन्होंने बताया कि झारखंड और तेलंगाना दोनों मिलता-जुलता राज्य है. दोनों राज्यों की समस्या एक जैसी है. इसीलिए बातचीत के आधार पर यदि कुछ उपाय निकलते हैं तो दोनों राज्य कदम से कदम मिलाकर काम करेंगे.

विपक्षी एकता की कवायद
गत दिनों केसीआर ने महाराष्ट्र दौरे पर शिवसेना सुप्रीमो और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी. उद्धव से मिलने के बाद केसीआर ने शरद पवार से भी मुलाकात की. उद्धव के साथ मुलाकात के बाद केसीआर ने संकेत दिए थे कि वे आने वाले दिनों में अन्य राज्यों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.

सीएम केसी राव ने कहा था, आने वाले दिनों में देश में बदलाव को लेकर सीएम उद्धव के साथ विस्तार से चर्चा हुई. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा था, केंद्र सरकार को अपनी नीतियों को बदलना होगा, ऐसा नहीं होने पर उसे नुकसान होगा.

केसीआर के महाराष्ट्र व अन्य राज्यों के दौरे से जुड़ी अनय खबरें भी पढ़ें-

केसीआर से मुलाकात के बाद संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान सीएम ठाकरे ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री कौन बनेगा यह बाद में तय कर लेंगे. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हिंदुत्व गलत राजनीति नहीं सिखाता है और कुछ लोग केवल अपने एजेंडे के लिए काम करते हैं, भले ही देश नरक में जाए. ठाकरे ने कहा, हमें अपने देश को सही रास्ते पर लाना है. प्रधानमंत्री कौन होगा इस पर बाद में चर्चा की जाएगी. हम आज के बाद आने वाले दिनों में कई राजनीतिक नेताओं से मिलेंगे.

Last Updated : Mar 4, 2022, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.