हैदराबाद: पिछले दिनों महाराष्ट्र के पालघर के पास जयपुर एक्सप्रेस में हुई गोलीबारी की घटना में हैदराबाद के रहने वाले एक शख्स की भी मौत हो गई थी. वह अपने परिवार के साथ अजमेर से मुंबई होते हुए हैदराबाद लौट रहे थे. इस घटना पर एमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि बीजेपी समर्थक देश में नफरत फैला रहे हैं.
जानकारी के अनुसार जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में हुई फायरिंग में हैदराबाद के नामपल्ली के रहने वाले सैयद सफीउल्लाह की मौत हो गई. यह घटना तब हुई जब वह अपने तीन बच्चों और पत्नी के साथ अजमेर से मुंबई होते हुए हैदराबाद आ रहे थे. वह मूल रूप से कर्नाटक के बीदर के रहनेवाला थे. वह कई सालों से हैदराबाद के नामपल्ली के बाजार घाट इलाके में रह रहे थे.
पुलिस ने कहा कि शव को सैयद के गृहनगर बीदर ले जाया जाएगा. सैयद को गुजरात में एक मोबाइल शॉप में कर्मचारी के रूप में काम करते हुए पाया गया था. घटना सोमवार सुबह 5 बजे के बाद की है जब ट्रेन में एक आरपीएफ कांस्टेबल ने अपने वरिष्ठ अधिकारी पर एके-47 बंदूक से गोली चला दी. इस घटना में अधिकारी और तीन अन्य यात्रियों की मौत हो गई.
बाद में अधिकारियों ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसके पास से हथियार जब्त कर लिया. एमआईएम नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना के लिए फायरिंग को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने टिप्पणी की कि भाजपा समर्थक देश में मुसलमानों के खिलाफ लगातार नफरत भरे भाषण और हमले को भड़का रहे हैं.