ETV Bharat / bharat

Violence Against Animals: सात मोरों को जहर देकर मार डाला, एक गिरफ्तार - Violence Against Animals

तिरुपत्तूर (Thirupattur) के पास सात मोरों को जहर देकर मारने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है.

seven
सात मोरों को जहर
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 10:27 PM IST

तिरुपत्तूर: कुरीसिलपट्टू के बगल में इरुनापट्टू इलाके में रहने वाले मेघनाथन (38) को पुलिस ने 7 मोरों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. मेघनाथन की दो एकड़ जमीन पर असंख्य मोर (Numerous Peacocks) भोजन के लिए चरने आते थे. जिससे उनकी फसल खराब हो जाती थी. मेघनाथन ने गुस्से में आकर अनाज में चूहे मारने की दवाई मिला कर खेत में फेंक दिया. उसे खाने वाले सात मोर मर गए. पड़ोसियों ने इस घटना की जानकारी तिरुपत्तूर वन अधिकारी (Thirupattur Forest Officer) को दी.

पढ़ें:दीघा में मुछुआरों की लगी लॉटरी, पकड़ी 2 करोड़ की 'तेलिया भोला' मछली

उसी आधार पर वन अधिकारी वहां पहुंचे और मेघनाथन को गिरफ्तार (Arrested) कर वेल्लोर जेल में बंद कर दिया. उसके बाद वन अधिकारी प्रभा ने लोगों को चेतावनी दी कि जो सभी हमारे राष्ट्रीय पक्षी को मार रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उन्हें लगभग सात साल की कैद होगी.

तिरुपत्तूर: कुरीसिलपट्टू के बगल में इरुनापट्टू इलाके में रहने वाले मेघनाथन (38) को पुलिस ने 7 मोरों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. मेघनाथन की दो एकड़ जमीन पर असंख्य मोर (Numerous Peacocks) भोजन के लिए चरने आते थे. जिससे उनकी फसल खराब हो जाती थी. मेघनाथन ने गुस्से में आकर अनाज में चूहे मारने की दवाई मिला कर खेत में फेंक दिया. उसे खाने वाले सात मोर मर गए. पड़ोसियों ने इस घटना की जानकारी तिरुपत्तूर वन अधिकारी (Thirupattur Forest Officer) को दी.

पढ़ें:दीघा में मुछुआरों की लगी लॉटरी, पकड़ी 2 करोड़ की 'तेलिया भोला' मछली

उसी आधार पर वन अधिकारी वहां पहुंचे और मेघनाथन को गिरफ्तार (Arrested) कर वेल्लोर जेल में बंद कर दिया. उसके बाद वन अधिकारी प्रभा ने लोगों को चेतावनी दी कि जो सभी हमारे राष्ट्रीय पक्षी को मार रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उन्हें लगभग सात साल की कैद होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.