लालू यादव दिल्ली रवाना, एयरपोर्ट पर बोले- भाजपा का देश से होगा सफाया - बिहार पॉलिटिक्स न्यूज़
राजद सुप्रीमो लालू यादव आज पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. लालू की मुलाकात कल सोनिया गांधी से होनी है. जहां नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे.
पटनाः राजद सुप्रीमो लालू यादव (RJD Supremo Lalu Yadav) आज पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. जहां कल यानी रविवार को वो (Lalu Yadav Metting With Sonia Gandhi) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. इस मीटिंग में सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे. वहीं, पटना एयरपोर्ट पर जब पत्रकारों ने लालू यादव से अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया पूछा तो उन्होंने कहा कि अमित शाह अब रिटायर हो चुके हैं और अब पूरे देश से बीजेपी वालों का सफाया होगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष एकजुट होगा और अगली बार बीजेपी सत्ता में नहीं आयेगी.
ये भी पढ़ेंः सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं सीएम नीतीश और लालू यादव
सोनिया गांधी से दिल्ली में होगी मुलाकातः सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार लालू को इलाज के लिए सिंगापुर जाना है और जल्द ही वो इलाज के लिए दिल्ली से ही सिंगापुर जाएंगे. लालू की मुलाकात कल सोनिया गांधी से होनी है. कल ही नीतीश और तेजस्वी हरियाणा जायेंगे और वहां से फिर दिल्ली आएंगे. उसके बाद कल शाम लालू, नीतीश और तेजस्वी सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे.
"सब बेकार बात है. अमित शाह अब रिटायर हो चुके हैं, बीजेपी का सफाया होगा. विपक्ष एकजुट होगा और अगली बार बीजेपी सत्ता में नहीं आयेगी"- लालू यादव, राजद सुप्रीमो
सोनिया गांधी से नहीं हुई थी मुलाकात : दरअसल बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार दिल्ली भी गए थे. 4 दिनों के प्रवास में राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी. उस समय सोनिया गांधी देश से बाहर थीं इसलिए मुलाकात नहीं हो सकी थी. लेकिन अब सोनिया गांधी दिल्ली लौट आईं हैं. इसलिए माना जा रहा कि रविवार को हरियाणा से लौटते समय नीतीश कुमार दिल्ली में लालू यादव के साथ सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. इससे पहले वो दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और एनसीपी प्रमुख शरद पवार से भी मुलाकात की थी.
25 सितंबर को हरियाणा जाएंगे नीतीश कुमार: आपको बता दें कि वामपंथी दल के नेताओं सीताराम येचुरी और डी राजा से भी सीएम नीतीश ने अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान मुलाकात की थी. यही नहीं ओम प्रकाश चौटाला और कुमार स्वामी से भी मिले थे. अब 25 सितंबर को हरियाणा में देवीलाल की जयंती पर ओम प्रकाश चौटाला बड़ा कार्यक्रम कर रहे हैं. उसमें विपक्ष के कई नेता और सीएम नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. 25 सितंबर को ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली आ जाएंगे. सूत्रों के अनुसार यहां नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ सोनिया गांधी से 10 जनपद में शाम में मुलाकात करेंगे.
ये भी पढ़ें- '2024 का PM कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो', जेडीयू दफ्तर में लगे नारे