अयोध्या : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं. आयोजन में पूरे देश के लोगों को आमंत्रित करने के लिए रविवार को विहिप और आरएसएस के कार्यकर्ता अक्षत कलश लेकर रवाना हुए. कार्यकर्ता कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक जाएंगे. वे हर राज्य और हर शहर में जाएंगे. वहां कलश में और ज्यादा अक्षत मिलाकर हर घर में वितरित किया जाएगा.
हर घर में किया जाएगा वितरित : आगामी 22 जनवरी को प्रस्तावित रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पूरे देश से लोगों को आमंत्रित करने के लिए रविवार की दोपहर धर्म नगरी अयोध्या से अक्षत निमंत्रण के लिए 100 पूजित कलश कार्यकर्ताओं को वितरित किए गए. इसके बाद कार्यकर्ता इन्हें लेकर रवाना हो गए. .ये कलश कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश के सभी राज्यों और सभी शहरों में जाएंगे. वहां के मंदिरों से इस कलश की पूजा करने के बाद कलश में मौजूद अक्षत को निकालकर उसमें और अक्षत मिलकर इसे हर घर में वितरित किया जाएगा.
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कार्यकर्ताओं को वितरित किया कलश : राम जन्मभूमि परिसर में पूजा अर्चना के बाद राम मंदिर के मुख्य द्वार पर आयोजित समारोह में पूरे देश भर से आए लगभग 250 विश्व हिंदू परिषद और संघ के कार्यकर्ताओं को 100 अक्षत कलश ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और अन्य सदस्यों की ओर से वितरित किया गया. चंपत राय ने बताया कि दिसंबर के तीसरे सप्ताह तक यह कलश देश के विभिन्न राज्यों और जनपदों में पहुंच जाएंगे.
हर शहर में मनाया जाएगा महोत्सव : महासचिव ने बताया कि मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के बाद इस कलश से अक्षत प्रसाद निकालकर लोगों को घरों में बांटा जाएगा. 1 जनवरी से 15 जनवरी तक वितरण अभियान चलेगा. इसे आयोजन में निमंत्रण स्वरूप वितरित किया जाएगा. जम्मू कश्मीर से आए प्रांत कार्य अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि यह अक्षत कलश एक निमंत्रण के रूप में है. पूरे देश से इतनी बड़ी संख्या में रामभक्त प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं आ सकते हैं, लेकिन हम उस शहर के मंदिर और धार्मिक स्थल पर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाएंगे. इसके लिए ही अक्षत कलश बांटा जाएगा.
यह भी पढ़ें : दीपोत्सव के लिए फाइन आर्ट के 150 छात्र बना रहे दीपक, दीपों में दिखेगी राम मंदिर की आकृति