ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड: राजा अध्यक्ष बनने की दौड़ में, ले सकते हैं एहसान की जगह

पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान और प्रसिद्ध कमेंटेटर रमीज राजा इस समय सुर्खियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नए अध्यक्ष बन सकते हैं. यह इसलिए क्योंकि मौजूदा अध्यक्ष एहसान मनी का कार्यकाल अगस्त में समाप्त हो रहा है.

Rameez Raja  PCB  PCB Chief Ehsan Mani  रमीज राजा  पीसीबी  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड  Sports News in Hindi  खेल समाचार
पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान और प्रसिद्ध कमेंटेटर रमीज राजा
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 7:29 PM IST

कराची: पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान और मशहूर कमेंटेटर रमीज राजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अगले चेयरमैन के तौर पर एहसान मनी की जगह ले सकते हैं. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री और बोर्ड के संरक्षक इमरान खान ने एहसान मनी के कार्यकाल में विस्तार नहीं देने का फैसला किया है. वहीं, पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, 'अगले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री पीसीबी के संचालन बोर्ड को चेयरमैन के चुनाव के लिए दो नाम भेजेंगे और सदस्यों को इनमें से एक को चेयरमैन चुनना होगा.'

यह भी पढ़ें: 'अफगान के इस क्रिकेटर को हम व्यस्त रखने की कोशिश कर रहे हैं'

सूत्र ने आगे कहा कि वे रमीज का नाम इन दो उम्मीदवारों में सुन रहे हैं. लेकिन अभी तक कुछ पुष्टि नहीं हुई है. रमीज राजा ने पाकिस्तान के लिए 57 टेस्ट और 198 वन-डे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 31.8 की औसत से 2833 रन बनाए हैं. जबकि वन-डे अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 5841 रन दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें: RCB ने 3 बड़े खिलाड़ियों को किया शामिल, नए कोच का भी हुआ चयन

बता दें, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मुल्क के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व में रमीज ने खेला है. पीएम को लगता है कि रमीज को बोर्ड की कमान सौंपनी चाहिए. बता दें, इमरान और रमीज दोनों साल 1992 विश्व कप का हिस्सा थे.

कराची: पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान और मशहूर कमेंटेटर रमीज राजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अगले चेयरमैन के तौर पर एहसान मनी की जगह ले सकते हैं. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री और बोर्ड के संरक्षक इमरान खान ने एहसान मनी के कार्यकाल में विस्तार नहीं देने का फैसला किया है. वहीं, पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, 'अगले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री पीसीबी के संचालन बोर्ड को चेयरमैन के चुनाव के लिए दो नाम भेजेंगे और सदस्यों को इनमें से एक को चेयरमैन चुनना होगा.'

यह भी पढ़ें: 'अफगान के इस क्रिकेटर को हम व्यस्त रखने की कोशिश कर रहे हैं'

सूत्र ने आगे कहा कि वे रमीज का नाम इन दो उम्मीदवारों में सुन रहे हैं. लेकिन अभी तक कुछ पुष्टि नहीं हुई है. रमीज राजा ने पाकिस्तान के लिए 57 टेस्ट और 198 वन-डे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 31.8 की औसत से 2833 रन बनाए हैं. जबकि वन-डे अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 5841 रन दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें: RCB ने 3 बड़े खिलाड़ियों को किया शामिल, नए कोच का भी हुआ चयन

बता दें, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मुल्क के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व में रमीज ने खेला है. पीएम को लगता है कि रमीज को बोर्ड की कमान सौंपनी चाहिए. बता दें, इमरान और रमीज दोनों साल 1992 विश्व कप का हिस्सा थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.