ETV Bharat / bharat

देश विरोधी संस्थाओं को देश छोड़ना होगा: राजनाथ सिंह - भारत लखनऊ एनजीओ राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को लखनऊ में कहा कि कई एनजीओ देश में रहकर देश के खिलाफ कार्य कर रहे हैं. वह विदेशों से मदद भी ले रहे हैं. जब वह गृहमंत्री थे, तब उन्होंने एक लाख से अधिक ऐसे एनजीओ को खत्म कर दिया था, लेकिन अभी भी कई स्वयंसेवी संस्थाएं देश के खिलाफ काम कर रही हैं.

rajnath
rajnath
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 11:07 PM IST

लखनऊ : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कई एनजीओ पर देश विरोधी काम करने का आरोप लगाया है. शनिवार को राज्य की राजधानी लखनऊ में उन्होंने ये बातें ममता चैरिटेबल ट्रस्ट की पत्रिका विमोचन और वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान समारोह के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि कुछ चैरिटेबल ट्रस्ट कुछ प्राप्ति की लालसा किए बिना कार्य कर रहे हैं.

समारोह को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

ममता चैरिटेबल ट्रस्ट भी उनमें से एक है, जो नि:स्वार्थ भाव से गरीबों की मदद कर रहा है. सभी को ऐसे संस्थाओं के समर्थन में आगे आना चाहिए. रक्षा मंत्री ने कहा कि देश में जो भी संस्थाएं देश के खिलाफ काम कर रही हैं, उन्हें देश में रहने नहीं दिया जाएगा. लेकिन जो अच्छी भावना से देशहित में कार्य कर रहे हैं, उनका कार्य रुकने नहीं दिया जाएगा.

सम्मान समारोह की अध्यक्षता कर रहे नैमिषारण्य तीर्थ के महामंडलेश्वर जतीन्द्रनाथ गिरी जी महाराज ने कहा कि देश में कई ऐसे अजगर पल रहे हैं जो देश को ही निगल जाना चाहते हैं. मोदी सरकार ऐसे लोगों को कुचलने में सक्षम है.

ये पढ़ें: सही निर्णय लेने में दुविधा हो तो महात्मा गांधी के ‌'जंतर' का इस्तेमाल करें : इलाहाबाद हाईकोर्ट

केंद्रीय रक्षा मंत्री ने न्यायमूर्ति एससी वर्मा, न्यायमूर्ति प्रदीप कांत लेफ्टिनेंट, जनरल आरके पुरी, न्यायमूर्ति रंगनाथ मिश्र, पूर्व जिलाधिकारी डॉ राजशेखर, लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार के विक्रम राव, शिक्षाविद जगदीश गांधी, अधिवक्ता मृदुल राकेश कवि सर्वेश अस्थाना, योगगुरु पीयूष कांत, ब्रम्हाकुमारी राधा, कल्बे जवाद मसीही, राकेश कुमार तथा कैप्टन मनोज पांडे के पिता गोपीनाथ पांडे सहित 50 लोगों को सम्मानित किया.

केंद्रीय रक्षा मंत्री ने ट्रस्ट की पत्रिका का विमोचन भी किया तथा 51 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल भी वितरित की. इस अवसर पर मुख्य ट्रस्टी राजीव मिश्रा ने कहा कि ट्रस्ट प्रत्येक व्यक्ति की मदद के लिए तत्पर है. ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने अब तक किए गए कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. इस अवसर पर नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन और लखनऊ के भाजपा अध्यक्ष मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे.

लखनऊ : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कई एनजीओ पर देश विरोधी काम करने का आरोप लगाया है. शनिवार को राज्य की राजधानी लखनऊ में उन्होंने ये बातें ममता चैरिटेबल ट्रस्ट की पत्रिका विमोचन और वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान समारोह के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि कुछ चैरिटेबल ट्रस्ट कुछ प्राप्ति की लालसा किए बिना कार्य कर रहे हैं.

समारोह को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

ममता चैरिटेबल ट्रस्ट भी उनमें से एक है, जो नि:स्वार्थ भाव से गरीबों की मदद कर रहा है. सभी को ऐसे संस्थाओं के समर्थन में आगे आना चाहिए. रक्षा मंत्री ने कहा कि देश में जो भी संस्थाएं देश के खिलाफ काम कर रही हैं, उन्हें देश में रहने नहीं दिया जाएगा. लेकिन जो अच्छी भावना से देशहित में कार्य कर रहे हैं, उनका कार्य रुकने नहीं दिया जाएगा.

सम्मान समारोह की अध्यक्षता कर रहे नैमिषारण्य तीर्थ के महामंडलेश्वर जतीन्द्रनाथ गिरी जी महाराज ने कहा कि देश में कई ऐसे अजगर पल रहे हैं जो देश को ही निगल जाना चाहते हैं. मोदी सरकार ऐसे लोगों को कुचलने में सक्षम है.

ये पढ़ें: सही निर्णय लेने में दुविधा हो तो महात्मा गांधी के ‌'जंतर' का इस्तेमाल करें : इलाहाबाद हाईकोर्ट

केंद्रीय रक्षा मंत्री ने न्यायमूर्ति एससी वर्मा, न्यायमूर्ति प्रदीप कांत लेफ्टिनेंट, जनरल आरके पुरी, न्यायमूर्ति रंगनाथ मिश्र, पूर्व जिलाधिकारी डॉ राजशेखर, लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार के विक्रम राव, शिक्षाविद जगदीश गांधी, अधिवक्ता मृदुल राकेश कवि सर्वेश अस्थाना, योगगुरु पीयूष कांत, ब्रम्हाकुमारी राधा, कल्बे जवाद मसीही, राकेश कुमार तथा कैप्टन मनोज पांडे के पिता गोपीनाथ पांडे सहित 50 लोगों को सम्मानित किया.

केंद्रीय रक्षा मंत्री ने ट्रस्ट की पत्रिका का विमोचन भी किया तथा 51 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल भी वितरित की. इस अवसर पर मुख्य ट्रस्टी राजीव मिश्रा ने कहा कि ट्रस्ट प्रत्येक व्यक्ति की मदद के लिए तत्पर है. ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने अब तक किए गए कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. इस अवसर पर नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन और लखनऊ के भाजपा अध्यक्ष मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.