डिब्रूगढ़ : पांच महीने की गर्भवती महिला शिक्षक को छात्रों ने बेरहमी से पीटा क्योंकि उसने छात्रों के माता-पिता से शिकायत की थी कि बच्चों के परीक्षा में खराब नंबर आए हैं (pregnant teacher mercilessly beaten).
यह घटना 27 नवंबर 2022 को डिब्रूगढ़ जिले के मोरान सब डिवीजन में स्थित डोमरडालंग जवाहर नवोदय विद्यालय (Domardalang Jawahar Navoday Vidyalaya) में हुई.
स्कूल के प्रधानाचार्य (प्रभारी) के अनुसार, नौवीं कक्षा से 12 वीं कक्षा तक के लगभग 22 छात्रों की भीड़ ने शिक्षिका अंजू रानी पर दोपहर करीब 3 बजे उस समय हमला किया, जब शिक्षक-अभिभावक बैठक के बाद छात्रों की उपस्थिति ले रही थीं.
टीचर ने छात्रों के माता-पिता से कहा था कि इन छात्रों ने न केवल खराब अंक प्राप्त किए हैं, बल्कि वे स्कूल का अनुशासन तोड़ रहे हैं, स्कूल का वातावरण खराब कर रहे हैं. शिक्षिका अंजू रानी को उनके साथी शिक्षकों और छात्राओं ने बचाया. स्कूल के प्रधानाचार्य ने यह भी बताया कि सभी 22 छात्रों की पहचान कर ली गई है और उच्च अधिकारियों द्वारा उन छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मंजूरी दे दी गई है.
पढ़ें- स्कूल टीचर से आई लव यू कहने वाले बच्चे के माता-पिता ने दी धमकी, मुकदमा दर्ज, मां गिरफ्तार