ETV Bharat / entertainment

HBD Sushmita: भारत की पहली मिस यूनिवर्स अब तक हैं सिंगल, जानें किन लोगों को डेट कर चुकीं सुष्मिता सेन - HAPPY BIRTHDAY SUSHMITA SEN

भारत की पहली मिस यूनिवर्स आज 19 नवंबर को अपना 49 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में अनकहे किस्से

Happy Birthday Sushmita sen
हैप्पी बर्थडे सुष्मिता सेन (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 19, 2024, 6:06 AM IST

हैदराबाद: भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन 19 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं. वे 49 वर्ष की हो गई हैं लेकिन आज भी सिंगल हैं. सुष्मिता अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. चाहे वो किसी को डेट करना हो या सिंगल मदर होना, सुष्मिता की लाइफ के बारे में हर कोई जानना चाहता है. तो आइए आज जानते हैं कि आखिर सुष्मिता अब तक क्यों सिंगल हैं और वे अब तक किन लोगों को डेट चुकी हैं या उनकी डेटिंग की अफवाहें उड़ी हैं.

इन लोगों को डेट चुकी हैं सुष्मिता

अक्सर लोगों के मन में सवाल होता है कि भारत की पहली मिस यूनिवर्स अब तक सिंगल क्यों हैं. लेकिन आपको बता दें कि ऐसा नहीं कि सुष्मिता ने अभी तक किसी को डेट नहीं किया. तो आइए जानते हैं अब तक सुष्मिता सेन किन लोगों को डेट कर चुकी हैं या जिनके साथ उनकी डेटिंग की अफवाहें उड़ी हैं.

1. रणदीप हुड्डा

सुष्मिता सेन 2004 से 2006 तक अभिनेता रणदीप हुड्डा के साथ रिलेशनशिप में थीं.

2. रोहमन शॉल

सेन ने 2018 से 2021 तक मॉडल रोहमन शॉल को डेट किया. उन्होंने दिसंबर 2021 में इंस्टाग्राम पर अपने ब्रेकअप की घोषणा की, लेकिन वे रोहमन के साथ अक्सर इवेंट्स में नजर आती रहीं.

3. ललित मोदी

जुलाई 2022 में, यह पता चला कि सेन बिजनेसमैन और आईपीएल के संस्थापक ललित मोदी को डेट कर रही थीं. मोदी ने सोशल मीडिया पर साथ में अपनी छुट्टियों की तस्वीरें शेयर कीं और सेन को अपनी 'बेटर हाफ' कहा. ललित मोदी के साथ डेटिंग करने पर सुष्मिता सेन को गोल्ड डिगर कहकर ट्रोल भी किया गया लेकिन सुष्मिता को इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ा.

सिंगल लाइफ से खुश हैं सुष्मिता, कब करेंगी शादी

सुष्मिता सेन अक्सर अपने इंटरव्यू में कहती आई हैं कि वे अपने सिंगलहुड को एंजॉय करती हैं और अपनी आजादी का आनंद लेती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनके जीवन में सही व्यक्ति आता है तो वह शादी के लिए तैयार हैं, लेकिन वह जल्दबाजी में शादी करने में विश्वास नहीं रखतीं.

दो बेटियों की सिंगल मदर हैं सुष्मिता

सुष्मिता ने साल 2000 में सिर्फ 24 साल की उम्र में पहली बेटी रेनी को गोद लिया था जिसके बाद साल 2010 में दूसरी बेटी अलीसाह को. इस तरह सुष्मिता दो बेटियों की सिंगल मदर हैं. शादी के पहले ही बच्चों को गोद लेकर सुष्मिता ने सोसायटी के रिवाजों को तोड़ा कई महिलाओं को प्रेरित किया है. कई इंटरव्यू में उन्होंने मदरहुड को सबसे बेस्ट फिलींग्स में से एक बताया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'रेनी और अलीसाह मेरे जीवन का सबसे बड़ा आशीर्वाद हैं. उनसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलता है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन 19 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं. वे 49 वर्ष की हो गई हैं लेकिन आज भी सिंगल हैं. सुष्मिता अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. चाहे वो किसी को डेट करना हो या सिंगल मदर होना, सुष्मिता की लाइफ के बारे में हर कोई जानना चाहता है. तो आइए आज जानते हैं कि आखिर सुष्मिता अब तक क्यों सिंगल हैं और वे अब तक किन लोगों को डेट चुकी हैं या उनकी डेटिंग की अफवाहें उड़ी हैं.

इन लोगों को डेट चुकी हैं सुष्मिता

अक्सर लोगों के मन में सवाल होता है कि भारत की पहली मिस यूनिवर्स अब तक सिंगल क्यों हैं. लेकिन आपको बता दें कि ऐसा नहीं कि सुष्मिता ने अभी तक किसी को डेट नहीं किया. तो आइए जानते हैं अब तक सुष्मिता सेन किन लोगों को डेट कर चुकी हैं या जिनके साथ उनकी डेटिंग की अफवाहें उड़ी हैं.

1. रणदीप हुड्डा

सुष्मिता सेन 2004 से 2006 तक अभिनेता रणदीप हुड्डा के साथ रिलेशनशिप में थीं.

2. रोहमन शॉल

सेन ने 2018 से 2021 तक मॉडल रोहमन शॉल को डेट किया. उन्होंने दिसंबर 2021 में इंस्टाग्राम पर अपने ब्रेकअप की घोषणा की, लेकिन वे रोहमन के साथ अक्सर इवेंट्स में नजर आती रहीं.

3. ललित मोदी

जुलाई 2022 में, यह पता चला कि सेन बिजनेसमैन और आईपीएल के संस्थापक ललित मोदी को डेट कर रही थीं. मोदी ने सोशल मीडिया पर साथ में अपनी छुट्टियों की तस्वीरें शेयर कीं और सेन को अपनी 'बेटर हाफ' कहा. ललित मोदी के साथ डेटिंग करने पर सुष्मिता सेन को गोल्ड डिगर कहकर ट्रोल भी किया गया लेकिन सुष्मिता को इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ा.

सिंगल लाइफ से खुश हैं सुष्मिता, कब करेंगी शादी

सुष्मिता सेन अक्सर अपने इंटरव्यू में कहती आई हैं कि वे अपने सिंगलहुड को एंजॉय करती हैं और अपनी आजादी का आनंद लेती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनके जीवन में सही व्यक्ति आता है तो वह शादी के लिए तैयार हैं, लेकिन वह जल्दबाजी में शादी करने में विश्वास नहीं रखतीं.

दो बेटियों की सिंगल मदर हैं सुष्मिता

सुष्मिता ने साल 2000 में सिर्फ 24 साल की उम्र में पहली बेटी रेनी को गोद लिया था जिसके बाद साल 2010 में दूसरी बेटी अलीसाह को. इस तरह सुष्मिता दो बेटियों की सिंगल मदर हैं. शादी के पहले ही बच्चों को गोद लेकर सुष्मिता ने सोसायटी के रिवाजों को तोड़ा कई महिलाओं को प्रेरित किया है. कई इंटरव्यू में उन्होंने मदरहुड को सबसे बेस्ट फिलींग्स में से एक बताया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'रेनी और अलीसाह मेरे जीवन का सबसे बड़ा आशीर्वाद हैं. उनसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलता है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.