ETV Bharat / bharat

टोक्यो पैरालंपिक: MP की प्राची ने हाथों से दिखाया कमाल, फाइनल में पहुंचीं - टोक्यो पैरालंपिक 2020

टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार को कैनो स्प्रिंट में प्राची यादव फाइनल में पहुंच गईं. मध्यप्रदेश की प्राची की टोक्यो पैरालंपिक में शुरुआत ही बहुत अच्छी रही है. शुक्रवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में प्राची यादव ने चौथे स्थान पर रहकर फाइनल के लिए जगह बनाई है. इससे उनसे पदक की आस बनी हुई है.

Prachi Yadav reaches final  canoeing sprint  प्राची यादव फाइनल में पहुंचीं  Tokyo Paralympics 2020  टोक्यो पैरालंपिक 2020  भारतीय कैनोइंग स्प्रिंट प्राची यादव
टोक्यो पैरालंपिक
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 12:36 PM IST

टोक्यो: भारतीय कैनोइंग स्प्रिंट प्राची यादव ने शुक्रवार को टोक्यो पैरालंपिक आयोजित सेमीफाइनल रेस में तीसरे स्थान पर रहते हुए महिला 'वा सिंगल' 200 मीटर वीएल2 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

मध्य प्रदेश के भोपाल की 26 साल की प्राची पोलियो से ग्रस्त हैं, जिसकी वजह से उनकी कमर के नीचे के हिस्से में लकवा मार चुका है और नाव को हिलाने के लिए अपने ऊपरी शरीर का उपयोग करती हैं. उन्होंने 1 मिनट 07.397 सेकेंड का समय लेकर तीसरा स्थान हासिल किया और फाईनल में जगह बनाई.

यह भी पढ़ें: Tokyo Paralympics: पैरा शूटर अवनि लेखरा का टोक्यो में कमाल, गोल्ड के बाद अब जीता ब्रॉन्ज

उन्हें सी फॉरेस्ट वाटरवे पर पांच नावों की दौड़ में ग्रेट ब्रिटेन की जीनत चिपिंगटन (1: 01.167) और कनाडा की ब्रायना हेनेसी (1: 06.316) के बाद तीसरा स्थान मिला. प्राची ने साल 2018 में पैरा-तैराकी से कैनोइंग स्प्रिंट की ओर रुख किया और अपने कोच मयंक ठाकुर द्वारा डिजाइन की गई एक अस्थायी नाव पर खेल सीखा.

वह भोपाल की एक झील में प्रशिक्षण लेती हैं. वह साल 2007 से पैरा-स्पोर्ट्स में हैं, जब से उन्होंने तैरना शुरू किया था.

टोक्यो: भारतीय कैनोइंग स्प्रिंट प्राची यादव ने शुक्रवार को टोक्यो पैरालंपिक आयोजित सेमीफाइनल रेस में तीसरे स्थान पर रहते हुए महिला 'वा सिंगल' 200 मीटर वीएल2 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

मध्य प्रदेश के भोपाल की 26 साल की प्राची पोलियो से ग्रस्त हैं, जिसकी वजह से उनकी कमर के नीचे के हिस्से में लकवा मार चुका है और नाव को हिलाने के लिए अपने ऊपरी शरीर का उपयोग करती हैं. उन्होंने 1 मिनट 07.397 सेकेंड का समय लेकर तीसरा स्थान हासिल किया और फाईनल में जगह बनाई.

यह भी पढ़ें: Tokyo Paralympics: पैरा शूटर अवनि लेखरा का टोक्यो में कमाल, गोल्ड के बाद अब जीता ब्रॉन्ज

उन्हें सी फॉरेस्ट वाटरवे पर पांच नावों की दौड़ में ग्रेट ब्रिटेन की जीनत चिपिंगटन (1: 01.167) और कनाडा की ब्रायना हेनेसी (1: 06.316) के बाद तीसरा स्थान मिला. प्राची ने साल 2018 में पैरा-तैराकी से कैनोइंग स्प्रिंट की ओर रुख किया और अपने कोच मयंक ठाकुर द्वारा डिजाइन की गई एक अस्थायी नाव पर खेल सीखा.

वह भोपाल की एक झील में प्रशिक्षण लेती हैं. वह साल 2007 से पैरा-स्पोर्ट्स में हैं, जब से उन्होंने तैरना शुरू किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.