ETV Bharat / bharat

संत रविदास के दर्शन के लिए पहुंचे पीएम मोदी, 'शब्द कीर्तन' में शामिल हुए

author img

By

Published : Feb 16, 2022, 9:45 AM IST

Updated : Feb 16, 2022, 11:11 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविदास जयंती के अवसर पर दिल्ली के करोल बाग में श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की. साथ ही 'शब्द कीर्तन' में हिस्सा लिया ( pm Modi takes part in Shabad Kirtan). बता दें कि, दिल्ली सरकार ने मंगलवार को रविदास जयंती, 16 फरवरी को अवकाश की घोषणा की है. मध्यकालीन कवि, समाज सुधारक संत रविदास ने अपनी दोहों और उपदेशों के माध्यम से जाति आधारित सामाजिक भेदभाव के खिलाफ संदेश दिया.

मम
िम

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविदास जयंती के अवसर पर दिल्ली के करोल बाग में श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर (Shri Guru Ravidas Vishram Dham Mandir) में पूजा-अर्चना की और साथ ही 'शब्द कीर्तन' में हिस्सा लिया. इसके बाद पीएम ने ट्वीट किया, 'दिल्ली के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में बेहद खास पल'. बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संत कवि रविदास की जयंती से पहले मंगलवार को कहा था कि उन्होंने जातिवाद और छुआछूत जैसी कुरीतियों को खत्म करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने हर कदम और योजना में गुरु रविदास की भावना को आत्मसात किया है.


पीएम मोदी रविदास जयंती के अवसर पर 'शब्द कीर्तन' में हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी लोगों के बीच बैठे हुए नजर आए. प्रधानमंत्री ने कहा था कि रविदास जयंती के अवसर पर वह यहां करोल बाग स्थित 'श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर' में सुबह नौ बजे जन कल्याण के लिए प्रार्थना करेंगे. उन्होंने कहा था, संत रविदास ने समाज से जातिवाद और छुआछूत जैसी कुरीतियों को खत्म करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. वह आज भी हम सभी को प्रेरणा दे रहे हैं.

लोगों के साथ शब्द कीर्तन में पीएम मोदी...

प्रधानमंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा, 'इस अवसर पर मुझे संत रविदास जी की पवित्र स्थली को लेकर कुछ बातें याद आ रही हैं। साल 2016 और 2019 में मुझे यहां मत्‍था टेकने और लंगर छकने का सौभाग्य मिला था। एक सांसद होने के नाते मैंने ये तय कर लिया था कि इस तीर्थस्थल के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. मोदी ने कहा कि उन्हें यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि उनकी सरकार ने अपने सभी कदमों और योजनाओं में गुरु रविदास की भावना को आत्मसात किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि इतना ही नहीं, वाराणसी में उनकी स्मृति में निर्माण कार्य पूरी भव्यता के साथ चल रहा है.

पढ़ें : Sant Ravidas Jayanti 2022: आज मनाई जा रही है रविदास जयंती, पढ़ें उनके अमृत विचार

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविदास जयंती के अवसर पर दिल्ली के करोल बाग में श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर (Shri Guru Ravidas Vishram Dham Mandir) में पूजा-अर्चना की और साथ ही 'शब्द कीर्तन' में हिस्सा लिया. इसके बाद पीएम ने ट्वीट किया, 'दिल्ली के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में बेहद खास पल'. बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संत कवि रविदास की जयंती से पहले मंगलवार को कहा था कि उन्होंने जातिवाद और छुआछूत जैसी कुरीतियों को खत्म करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने हर कदम और योजना में गुरु रविदास की भावना को आत्मसात किया है.


पीएम मोदी रविदास जयंती के अवसर पर 'शब्द कीर्तन' में हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी लोगों के बीच बैठे हुए नजर आए. प्रधानमंत्री ने कहा था कि रविदास जयंती के अवसर पर वह यहां करोल बाग स्थित 'श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर' में सुबह नौ बजे जन कल्याण के लिए प्रार्थना करेंगे. उन्होंने कहा था, संत रविदास ने समाज से जातिवाद और छुआछूत जैसी कुरीतियों को खत्म करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. वह आज भी हम सभी को प्रेरणा दे रहे हैं.

लोगों के साथ शब्द कीर्तन में पीएम मोदी...

प्रधानमंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा, 'इस अवसर पर मुझे संत रविदास जी की पवित्र स्थली को लेकर कुछ बातें याद आ रही हैं। साल 2016 और 2019 में मुझे यहां मत्‍था टेकने और लंगर छकने का सौभाग्य मिला था। एक सांसद होने के नाते मैंने ये तय कर लिया था कि इस तीर्थस्थल के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. मोदी ने कहा कि उन्हें यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि उनकी सरकार ने अपने सभी कदमों और योजनाओं में गुरु रविदास की भावना को आत्मसात किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि इतना ही नहीं, वाराणसी में उनकी स्मृति में निर्माण कार्य पूरी भव्यता के साथ चल रहा है.

पढ़ें : Sant Ravidas Jayanti 2022: आज मनाई जा रही है रविदास जयंती, पढ़ें उनके अमृत विचार

Last Updated : Feb 16, 2022, 11:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.