भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल दौरे पर हैं. यहां जंबूरी मैदान में आयोजित होने वाले जनजातीय गौरव दिवस महासम्मेलन में पीएम मोदी शामिल हुए हैं. कार्यक्रम के अनुसार, भोपाल एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के पहुंचने के बाद वे जंबूरी मैदान तक हेलीकॉप्टर से पहुंचे. वहीं, कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद हैं.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी को भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन पर बहुत बहुत शुभकामनाएं. आज का दिन पूरे देश के लिए, पूरे जनजातीय समाज के लिए बहुत बड़ा दिन है. आज भारत अपना पहला जनजातीय गौरव दिवस मना रहा है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर पूरे देश के जनजातीय समाज की कला, संस्कृति, स्वतंत्रता आंदोलन और राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान को गौरव के साथ याद किया जा रहा है, उनका सम्मान किया जा रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज यहां मध्य प्रदेश के जनजातीय समाज का आभार भी व्यक्त करता हूं. बीते अनेक वर्षों में निरंतर हमें आपका स्नेह, आपका विश्वास मिला है. ये स्नेह हर पल और मजबूत होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज जब हम राष्ट्रीय मंचों से, राष्ट्र निर्माण में जनजातीय समाज के योगदान की चर्चा करते हैं तो कुछ लोगों को हैरानी होती है. ऐसे लोगों को विश्वास ही नहीं होता कि जनजातीय समाज का भारत की संस्कृति को मजबूत करने में कितना बड़ा योगदान रहा है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि इसकी वजह ये है कि जनजातीय समाज के योगदान के बारे में या तो देश को बताया ही नहीं गया और अगर बताया भी गया तो बहुत ही सीमित दायरे में जानकारी दी गई. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि आज़ादी के बाद दशकों तक जिन्होंने देश में सरकार चलाई, उन्होंने अपनी स्वार्थ भरी राजनीति को ही प्राथमिकता दी. आदिवासी समाज को उचित महत्व नहीं देकर पहले की सरकारों ने जो अपराध किया है, उस पर लगातार बोला जाना जरूरी है.
उन्होंने कहा कि देश का जनजातीय क्षेत्र संसाधनों के रूप में संपदा के मामले में हमेशा समृद्ध रहा है. लेकिन जो पहले सरकार में रहे वो इन क्षेत्रों के दोहन की नीति पर चले. हम इन क्षेत्रों के सामर्थ्य के सही इस्तेमाल की नीति पर चल रहे हैं. जनजातीय समाज में प्रतिभा की कभी कोई कमी नहीं रही है लेकिन दुर्भाग्य से पहले की सरकारों में आदिवासी समाज को अवसर देने के लिए जो जरूरी राजनीतिक इच्छा शक्ति चाहिए वो बहुत कम थी.
ये भी पढ़ें - अय्यर का BJP पर निशाना, बोले- सत्ता में बैठे लोगों के लिए सिर्फ 80% लोग ही असली भारतीय, बाकी मेहमान
उन्होंने कहा कि इतिहासकार और पद्म विभूषण बाबासाहेब पुरंदरे को भी याद करना चाहूंगा. मुझे आज सुबह पता चला कि उनका निधन हो गया है. छत्रपति शिवाजी महाराज के इतिहास को आम लोगों तक पहुंचाने में उनका योगदान अमूल्य है. पीएम ने कहा कि बाबासाहेब पुरंदरे द्वारा दुनिया के सामने जो आदर्श प्रस्तुत किए गए, वे हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे. मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी भोपाल में तीन घंटे 55 मिनट तक रहंगे. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल के जंबूरी मैदान में पहुंच गए हैं. उन्होंने पहले प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के साथ स्व-सहायता समूहों के उत्पादों का अवलोकन किया.
बता दें कि इस दौरान प्रधानमंत्री जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के साथ रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन (Rani Kamlapati Railway Station Inauguration) भी करेंगे.
भोपाल में आदिवासियों के भगवान बिरसा-मुंडा की जयंती पर बीजेपी आदिवासियों के स्वागत में एक पांव पर खड़ी है, मंत्री से संतरी तक और नेता से लेकर अफसर तक सब आदिवासियों की आवभगत में लगे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी दिल्ली से अपने उड़नखटोले से उड़कर आदिवासियों के बीच (Janjatiya Gaurav Diwas) पहुंच चुके हैं. पीएम के सम्मान में आदिवासी कलाकारों ने लोक नृत्य किया.