ETV Bharat / bharat

BHU के छात्र संघ भवन में कूड़े के ढेर में पड़ीं नेहरू और मालवीय की तस्वीरें - छात्र संघ भवन बीएचयू

काशी हिंदू विश्वविद्यालय छात्र संघ भवन में पूर्व कुलपति और पंडित मदन मोहन मालवीय के पुत्र गोविंद मालवीय,जवाहर लाल नेहरू, मदर टेरेसा समेत 100 से अधिक फोटों को कूड़े दान में फेंक दिया गया है. इन तस्वीरों पर दीमक लग गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 11:51 AM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र संघ भवन में 100 से अधिक तस्वीरें सड़ रही हैं. यहां की तस्वीरें छात्रसंघ का इतिहास समेटे हुए हैं. लेकिन सड़ रही ये तस्वीरें विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और पंडित मदन मोहन मालवीय के पुत्र गोविंद मालवीय की हैं. जो 1964 के BHU स्टूडेंट यूनियन स्वामी अय्यर, जवाहर लाल नेहरू आदि की हैं. इन तस्वीरों को कूड़े के ढेर की तरह फेंका गया है. कुछ तस्वीरें तो खराब होकर नष्ट होने के कगार पर हैं. तस्वीरों की इस हालत को देखकर छात्रों में आक्रोश है. इस मामले को लेकर डीन ऑफ स्टूडेंट्स और छात्रों के बीच विवाद भी हुआ है. छात्रों ने इन तस्वीरों का अपमान करने का आरोप लगाया है.

Etv bahrat
BHU के छात्र संघ भवन में कूड़े के ढेर में पड़ीं नेहरू और मालवीय की तस्वीरें.

पूर्व कुलपति की तस्वीरें खराब
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्र भवन में विश्वविद्यालय का इतिहास और यहां के पुरातन छात्रों की तस्वीरें खराब हो रही हैं. कुछ तस्वीरें तो खराब हो चुकी हैं. इस मामले का खुलासा तब हुआ. जब छात्र देवब्रत मजूमदार की जयंती मनाने की तैयारी करने को लेकर छात्र संघ भवन पहुंचे. इस दौरान छात्रों ने भवन में मौजूद कागजों के कूड़े के ढेर को पलटा तो उसमें यहां के पूर्व छात्रों की तस्वीरें निकली. इसके साथ ही बीएचयू के पूर्व कुलपति आदि की तस्वीरें खराब और सड़ी अवस्था में मिलीं. तस्वीरों की ऐसी हालत देखकर छात्र संघ भवन पहुंचे छात्र आक्रोशित हो गए.

Etv bahrat
बीएचयू में खराब हो रही तस्वीरें.



छात्र संघ भवन में कूड़े के ढेर में मिली तस्वीर
छात्रों ने बताया कि 5 अक्टूबर को सभी छात्र राजनीति के पितामह देवब्रत मजूमदार की जन्म जयंती मनाने जा रहे हैं. हमने यह जयंती छात्र संघ भवन में मनाना तय किया है. इसकी लेकर हम छात्र संघ भवन पहुंचे. इस दौरान हमने पूर्व छात्र संघ के सदस्यों की फोटो मांगी तो वहां पर हमसे कहा गया कि तस्वीरें भवन में नहीं हैं. छात्रों ने बताया कि हमने वहां के कर्मचारियों से इस संबंध में बात की तो पता चला कि तस्वीरें कूड़े के ढेर में पड़ी हुई हैं. इस दौरान हमने पूछा कि तस्वीरों को वहां पर क्यों नहीं रखा गया है तो कोई जवाब नहीं मिला. फिर कूड़े के ढेर में तस्वीरें खोजनी शुरू की गई.

Etv bahrat
ये तस्वीरे पूरी तरह से हो चुकीं खराब.



कूड़े के ढेर में मिली बीएचयू की पुरातन तस्वीरें
छात्रों ने बताया कि सभी ने मिलकर वहां मौजूद कागजों के लगे कूड़े के ढेर का खंगाला. यहां पर उन्हें छात्र संघ के पूर्व सदस्यों के साथ ही पूर्व कुलपति की तस्वीरें मिली. कूड़े के ढेर में BHU के पूर्व कुलपति और पंडित मदन मोहन मालवीय के पुत्र गोविंद मालवीय, जवाहर लाल नेहरू, मदर टेरेसा, BHU 1955 के इनॉगरल फंग्शन, 1964 के BHU स्टूडेंट यूनियन, स्वामी अय्यर, छात्रसंघ कोषाध्यक्ष डॉ. महातिम गुप्त, 1970 में छात्रसंघ महामंत्री रमेश कुमार गुप्त और राजबलि पांडेय समेत कई नेताओं की तस्वीरें फेंकी हुई मिली. इस दौरान बीएचयू के कई कार्यक्रमों की भी पुरानी तस्वीरें कूड़े के ढेर में पड़ी हुई मिली.

Etv bahrat
कूड़े के ढेर में तस्वीरें.
तस्वीरों पर लग चुके हैं दीमकछात्रों ने बताया कि छात्र संघ भवन में मिली ये तस्वीरें पुरानी थी. ऐसे में इनकी सही देखभाल न होने के कारण ये सड़ चुकी हैं. इसके साथ ही कुछ पर दीमक लग चुके हैं तो कुछ खराब हो चुकी हैं. इसके साथ ही उन तस्वीरों की फ्रेम भी खराब हो चुकी है. तस्वीरों की ऐसी हालत देखकर छात्र आक्रोशित हो गए. इस दौरान छात्रों ने डीन ऑफ स्टूडेंट्स से इस मामले की शिकायत की. जिकसे बाद डीन ऑफ स्टूडेंट्स और छात्रों के बीच विवाद हो गया. छात्रों का कहना है कि उन्होंने कूड़े की तरह फेंकी तस्वीरों को फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की है. इन तस्वीरों की ऐसी हालत किसी भी तरीके से बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
Etv bahrat
कूड़े के ढेर में तस्वीरें खराब.



छात्रों ने तस्वीरों को सहेजने की दी चेतावनी
इस मामले को लेकर छात्रों ने डीन से भी शिकायत की है. छात्रों ने सवाल किया है कि क्या यह BHU के गौरवशाली इतिहास और पुराने छात्रों के विरासत को मिटाने की कोशिश की जा रही है ? क्या विश्वविद्यालय द्वारा पुरातन छात्रों की तस्वीरें और पूर्व कुलपतियों की तस्वीरें सुरक्षित नहीं रखी जा सकती हैं ? ऐसे में आक्रोशित छात्रों ने चेतवानी दी है कि जल्द से जल्द कूड़े के ढेर में मिली इन तस्वीरों को सहेजकर रखा जाए. इसके साथ ही उनकी अच्छी फ्रेमिंग भी कराई जाए. छात्रों का कहना है कि अगर तस्वीरों को सही से नहीं रखा गया तो छात्र इस मामले को लेकर बड़े स्तर पर विरोध शुरू करेंगे.

यह भी पढ़ें- BHU की खोज में खुलासा, गुप्तकाल में पूजे जाने वाले शिवलिंग और फूलों के कारोबार के प्रमाण मिले

यह भी पढ़ें- Teachers Day 2023: डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने 9 वर्ष तक संभाला बीएचयू में कुलपति का दायित्व, जानिए क्यों मनाते हैं शिक्षक दिवस

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र संघ भवन में 100 से अधिक तस्वीरें सड़ रही हैं. यहां की तस्वीरें छात्रसंघ का इतिहास समेटे हुए हैं. लेकिन सड़ रही ये तस्वीरें विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और पंडित मदन मोहन मालवीय के पुत्र गोविंद मालवीय की हैं. जो 1964 के BHU स्टूडेंट यूनियन स्वामी अय्यर, जवाहर लाल नेहरू आदि की हैं. इन तस्वीरों को कूड़े के ढेर की तरह फेंका गया है. कुछ तस्वीरें तो खराब होकर नष्ट होने के कगार पर हैं. तस्वीरों की इस हालत को देखकर छात्रों में आक्रोश है. इस मामले को लेकर डीन ऑफ स्टूडेंट्स और छात्रों के बीच विवाद भी हुआ है. छात्रों ने इन तस्वीरों का अपमान करने का आरोप लगाया है.

Etv bahrat
BHU के छात्र संघ भवन में कूड़े के ढेर में पड़ीं नेहरू और मालवीय की तस्वीरें.

पूर्व कुलपति की तस्वीरें खराब
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्र भवन में विश्वविद्यालय का इतिहास और यहां के पुरातन छात्रों की तस्वीरें खराब हो रही हैं. कुछ तस्वीरें तो खराब हो चुकी हैं. इस मामले का खुलासा तब हुआ. जब छात्र देवब्रत मजूमदार की जयंती मनाने की तैयारी करने को लेकर छात्र संघ भवन पहुंचे. इस दौरान छात्रों ने भवन में मौजूद कागजों के कूड़े के ढेर को पलटा तो उसमें यहां के पूर्व छात्रों की तस्वीरें निकली. इसके साथ ही बीएचयू के पूर्व कुलपति आदि की तस्वीरें खराब और सड़ी अवस्था में मिलीं. तस्वीरों की ऐसी हालत देखकर छात्र संघ भवन पहुंचे छात्र आक्रोशित हो गए.

Etv bahrat
बीएचयू में खराब हो रही तस्वीरें.



छात्र संघ भवन में कूड़े के ढेर में मिली तस्वीर
छात्रों ने बताया कि 5 अक्टूबर को सभी छात्र राजनीति के पितामह देवब्रत मजूमदार की जन्म जयंती मनाने जा रहे हैं. हमने यह जयंती छात्र संघ भवन में मनाना तय किया है. इसकी लेकर हम छात्र संघ भवन पहुंचे. इस दौरान हमने पूर्व छात्र संघ के सदस्यों की फोटो मांगी तो वहां पर हमसे कहा गया कि तस्वीरें भवन में नहीं हैं. छात्रों ने बताया कि हमने वहां के कर्मचारियों से इस संबंध में बात की तो पता चला कि तस्वीरें कूड़े के ढेर में पड़ी हुई हैं. इस दौरान हमने पूछा कि तस्वीरों को वहां पर क्यों नहीं रखा गया है तो कोई जवाब नहीं मिला. फिर कूड़े के ढेर में तस्वीरें खोजनी शुरू की गई.

Etv bahrat
ये तस्वीरे पूरी तरह से हो चुकीं खराब.



कूड़े के ढेर में मिली बीएचयू की पुरातन तस्वीरें
छात्रों ने बताया कि सभी ने मिलकर वहां मौजूद कागजों के लगे कूड़े के ढेर का खंगाला. यहां पर उन्हें छात्र संघ के पूर्व सदस्यों के साथ ही पूर्व कुलपति की तस्वीरें मिली. कूड़े के ढेर में BHU के पूर्व कुलपति और पंडित मदन मोहन मालवीय के पुत्र गोविंद मालवीय, जवाहर लाल नेहरू, मदर टेरेसा, BHU 1955 के इनॉगरल फंग्शन, 1964 के BHU स्टूडेंट यूनियन, स्वामी अय्यर, छात्रसंघ कोषाध्यक्ष डॉ. महातिम गुप्त, 1970 में छात्रसंघ महामंत्री रमेश कुमार गुप्त और राजबलि पांडेय समेत कई नेताओं की तस्वीरें फेंकी हुई मिली. इस दौरान बीएचयू के कई कार्यक्रमों की भी पुरानी तस्वीरें कूड़े के ढेर में पड़ी हुई मिली.

Etv bahrat
कूड़े के ढेर में तस्वीरें.
तस्वीरों पर लग चुके हैं दीमकछात्रों ने बताया कि छात्र संघ भवन में मिली ये तस्वीरें पुरानी थी. ऐसे में इनकी सही देखभाल न होने के कारण ये सड़ चुकी हैं. इसके साथ ही कुछ पर दीमक लग चुके हैं तो कुछ खराब हो चुकी हैं. इसके साथ ही उन तस्वीरों की फ्रेम भी खराब हो चुकी है. तस्वीरों की ऐसी हालत देखकर छात्र आक्रोशित हो गए. इस दौरान छात्रों ने डीन ऑफ स्टूडेंट्स से इस मामले की शिकायत की. जिकसे बाद डीन ऑफ स्टूडेंट्स और छात्रों के बीच विवाद हो गया. छात्रों का कहना है कि उन्होंने कूड़े की तरह फेंकी तस्वीरों को फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की है. इन तस्वीरों की ऐसी हालत किसी भी तरीके से बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
Etv bahrat
कूड़े के ढेर में तस्वीरें खराब.



छात्रों ने तस्वीरों को सहेजने की दी चेतावनी
इस मामले को लेकर छात्रों ने डीन से भी शिकायत की है. छात्रों ने सवाल किया है कि क्या यह BHU के गौरवशाली इतिहास और पुराने छात्रों के विरासत को मिटाने की कोशिश की जा रही है ? क्या विश्वविद्यालय द्वारा पुरातन छात्रों की तस्वीरें और पूर्व कुलपतियों की तस्वीरें सुरक्षित नहीं रखी जा सकती हैं ? ऐसे में आक्रोशित छात्रों ने चेतवानी दी है कि जल्द से जल्द कूड़े के ढेर में मिली इन तस्वीरों को सहेजकर रखा जाए. इसके साथ ही उनकी अच्छी फ्रेमिंग भी कराई जाए. छात्रों का कहना है कि अगर तस्वीरों को सही से नहीं रखा गया तो छात्र इस मामले को लेकर बड़े स्तर पर विरोध शुरू करेंगे.

यह भी पढ़ें- BHU की खोज में खुलासा, गुप्तकाल में पूजे जाने वाले शिवलिंग और फूलों के कारोबार के प्रमाण मिले

यह भी पढ़ें- Teachers Day 2023: डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने 9 वर्ष तक संभाला बीएचयू में कुलपति का दायित्व, जानिए क्यों मनाते हैं शिक्षक दिवस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.