Aligarh में मां ने सैनिटाइजर डालकर 6 साल की बेटी को जिंदा जलाया - मोहम्मदपुर बडेरा गांव में बच्ची की हत्या
यूपी के अलीगढ़ में एक हैरान कर देने वाला सामने आया है. यहां एक मां ने गुस्से में आकर अपनी ही बेटी को जिंदा जला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
अलीगढ़ : जिले में 6 साल की बच्ची ने बात नहीं मानी तो मां ने सैनिटाइजर डालकर आग के हवाले कर दिया. जिससे बच्चे की मौत हो गई. घटना थाना अतरौली क्षेत्र के मोहम्मदपुर बडेरा का है. बच्ची के पिता ने मां के खिलाफ तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई है. जबकि आरोपी मां फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
अतरौली थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बडेरा गांव में नोहटी सिंह पत्नी आशा देवी और तीन बच्चों के साथ रहते हैं. पुलिस के अनुसार रविवार को नोहटी की 6 साल की बच्ची वंदना घर के बाहर खेलने गई थी. तभी उसका गांव के बच्चों से झगड़ा हो गया. बच्चों के माता-पिता ने इसकी शिकायत वंदना की मां आशा से की. झगड़े की बात पता चलने पर आशा देवी को बहुत गुस्सा आया और उसने बच्ची को पीटना शुरू कर दिया. पुलिस ने बताया कि आशा हमेशा बाहरी बच्चों के साथ खेलने से वंदना को मना करती थी. लेकिन जब रविवार को वंदना उसकी बात की अनदेखी कर खेलने गई तो उसे यह बात नागवार गुजरी और गुस्से में उसने सैनिटाइजर डालकर आग लगा दी.
हालांकि घर में दूसरे बच्चों को लगा कि हादसा है लेकिन वंदना जोर जोर से चिल्लाने लगी. उसकी आवाज सुनकर पड़ोस के लोग भी वहां पहुंचे. हादसा समझकर इसकी शिकायत पुलिस में नहीं की गई. पड़ोसियों ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन सोमवार को उसकी मौत हो गई . घटना के वक्त वंदना के अलावा उसके दो भाई-बहन वहीं पर थे, जो कि मां की हरकत से सदमे में है. इसलिए किसी से शिकायत भी नहीं कर पाए.
बताया जा रहा है कि परिवार वालों ने घटना की भनक किसी को होने नहीं दी और चुपचाप बच्ची का अंतिम संस्कार भी कर दिया. हालांकि परिवार के लोग इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते थे, लेकिन मंगलवार को एक रिश्तेदार ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी . वहीं, पुलिस घटना को लेकर हरकत में आई और जांच शुरू की. इसके बाद महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है. क्षेत्राधिकारी मोहसिन खान ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और कानून के अनुसार कार्रवाई की जा रही है . महिला की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.