गाजीपुर : बाहुबली मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. गुरुवार को मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा की तलाश में मऊ की पुलिस टीम गाजीपुर पहुंची. मोहम्मदाबाद दर्जी टोला स्थित पैतृक निवास पर टीम ने छापेमारी की. इसके अलावा गाजीपुर शहर में भी उसकी तलाश की गई. हालांकि पुलिस को उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद टीम वापस मऊ लौट गई.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इन दिनों प्रदेश के माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई कर रही है. इसी के साथ मुख्तार अंसारी की भी मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रहीं हैं. मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी के ऊपर गाजीपुर पुलिस की ओर से एक दिन पूर्व यानी बुधवार को 50000 का इनाम घोषित कर दिया गया है. मऊ में भी अफशा अंसारी पर 25000 का इनाम घोषित किया गया है. अफशा अंसारी की गिरफ्तारी के लिए तमाम जगहों पर पुलिस छापेमारी कर रही है. इसके बावजूद उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिल रहा है. मुख्तार अंसारी पर गाजीपुर में गैंगस्टर कोर्ट में भी मामला चल रहा है. इस मामले में 15 अप्रैल को फैसला आना था, लेकिन जज के मौजूद न रहने के कारण मामले में फैसले के लिए अब 29 अप्रैल की तारीख तय की गई है.
सीओ सिटी मऊ धनंजय मिश्रा ने बताया कि विकास कंस्ट्रक्शन के नाम से एक कंपनी बनाई गई थी. इसके तहत मऊ के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र में सरकारी जमीन और दलितों की जमीन कब्जा ली गई थी. इस पर एफसीआई के गोदाम का निर्माण करवा कर करोड़ों रुपये का किराया वसूलने का काम कंपनी के माध्यम से होता था. कंपनी का मालिकाना हक माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी, उसके दो भाई और कुछ अन्य के पास था. बाद में प्रशासन ने के कब्जा खाली करवा दिया था. इस मामले में अफसा अंसारी सहित कंपनी को संचालित करने वाले सभी लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत दक्षिण टोला थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. इसी मामले में पुलिस को अफसा अंसारी की तलाश है. पुलिस अधीक्षक निर्देश में 3 टीमें गठित की गईं हैं. पिछले 1 साल से अफशा फरार चल रही है.
यह भी पढ़ें : कोर्ट में माफिया मुख्तार अंसारी के ऊपर चल रहे गैंगस्टर के मामले में आने वाला फैसला टला