मुंबई: महाराष्ट्र पुलिस फोर्स में कार्यरत महिला कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. यहां, पुलिस महानिदेशक संजय पांडे ने संबंधित पुलिस आयुक्त को यह निर्देश दिया है कि महिला पुलिसकर्मी अब आठ घंटे की ड्यूटी करेंगी. इससे वे परिवार और काम की जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बना पाएंगी. और तो और, उनकी छुट्टी के अनुरोध एवं अनुपस्थिति की संख्या में कमी आएगी. घर और काम की दोहरी भूमिका निभाने वाली महिला पुलिसकर्मियों के लिए यह फैसला बहुत अहम माना जा रहा है.
बता दें कि हाल ही में राज्य कि कुछ महिला अधिकारियों ने महिला पुलिसकर्मियों की शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होने के मद्देनज़र पुलिस महानिदेशक से ड्यूटी का समय आठ घंटे करने का अनुरोध किया था जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक संजय पांडेय ने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों को महिला पुलिसकर्मी को आठ घंटे की ड्यूटी देने का लिखित निर्देश दिया. बताया जा रहा है कि प्रायोगिक तौर पर आठ घंटे की ड्यूटी शुरू कर दी गई है और यह अगले आदेश तक जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र एनसीसी निदेशालय ने गणतंत्र दिवस शिविर में प्रधानमंत्री का बैनर जीता