ETV Bharat / bharat

भगवान जगन्नाथ यात्रा शुरू : पुरी में उमड़े लाखों श्रद्धालु, राष्ट्रपति-पीएम ने दी बधाई - पुरी में उमड़े लाखों श्रद्धालु

पुरी और अहमदाबाद समेत देश में कई जगहों पर जगन्नाथ यात्रा की शुरुआत हो गई है. पुरी में उमड़े लाखों श्रद्धालुओं ने 'जय जगन्नाथ' और 'हरिबोल' का उद्घोष किया. पुरी में रथयात्रा के पहले दिन उत्सव का माहौल रहा और नेताओं तथा अन्य गणमान्य लोगों ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के दर्शन किए. राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सभी को बधाई दी है.

देशभर में धूमधाम से निकल रही जगन्नाथ रथयात्रा
देशभर में धूमधाम से निकली गई रही जगन्नाथ रथयात्रा
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 7:11 AM IST

Updated : Jul 1, 2022, 8:51 PM IST

पुरी/अहमदाबाद : ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा के अलावा चक्रराज सुदर्शन के विशालकाय रथों के साथ शुक्रवार को नौ दिवसीय रथयात्रा उत्सव आरंभ हो गया. इस दौरान लाखों की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने 'जय जगन्नाथ' और 'हरिबोल' का उद्घोष किया. घंटे, ढोल, मंजीरे और नगाड़ों की ध्वनि से आकाश गूंज उठा तथा सिंहद्वार के आसपास एकत्र हुए देशभर से आए श्रद्धालुओं ने रथों पर सवार देव प्रतिमाओं के दर्शन किए. जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर अहमदाबाद में भी भगवान जगन्नाथ की 145वीं रथयात्रा शुरू हुई.

देखिए वीडियो

पुरी में गत दो साल महामारी के दौरान रथयात्रा उत्सव का आयोजन नहीं हो सका था. रथयात्रा के आयोजन के लिए जिला प्रशासन और ओडिशा पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रतिवर्ष आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर इस पर्व का आयोजन किया जाता है जिसमें भगवान जगन्नाथ और उनके भाई तथा बहन गुंडिचा मंदिर में नौ दिन के लिए ठहरते हैं.

भगवान विष्णु को समर्पित 12वीं शताब्दी के मंदिर में तय समय से पहले सभी अनुष्ठान किए गए और इस दौरान सेवादारों के बीच उत्साह देखा गया. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि देव प्रतिमाओं को गर्भगृह से रथ तक ले जाने का अनुष्ठान 'पहंडी' सुबह सात बजे ही शुरू हो गया था. मंगला आरती, अवकाश, शाकला धूप और मंगलार्पण भी तय समय से पहले किया गया. पहले 'बड़ा ठाकुर' या भगवान बलभद्र को गर्भगृह से बाहर लाया गया, इसके बाद देवी सुभद्रा फिर भगवान सुदर्शन और उसके बाद भगवान जगन्नाथ को धड़ी पहंडी के तहत रथों पर आसीन किया गया. सभी देव प्रतिमाओं की पहंडी की प्रक्रिया सुबह नौ बजे तक पूरी हुई.

देव प्रतिमाओं को उनके रथों- तालध्वज, दर्पदलन और नंदीघोष पर तय समय से पहले ही आसीन किया गया. परंपरा के अनुसार, पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने अपने कुछ शिष्यों के साथ रथों पर देव प्रतिमाओं के दर्शन किए. इसके बाद पुरी के 'राजा' गजपति महाराजा दिव्यसिंह देव ने सोने की झाड़ू से रथों का मार्ग साफ करने की रस्म अदा की, जिसके बाद रथों को खींचने की प्रक्रिया शुरू हुई. रथों की साफ-सफाई की रस्म के बारे में जगन्नाथ संप्रदाय के शोधकर्ता रविनारायण मिश्रा ने कहा, 'इस रस्म का स्पष्ट संदेश है कि भगवान के सामने सभी बराबर हैं.' आसित मोहंती नामक एक अन्य शोधकर्ता ने कहा कि सदियों से यह रस्म समाज को यह संदेश देने के लिए पूरी की जाती है कि जाति, पंथ या किसी अन्य सामाजिक बाधा के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए.

राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी ने दी बधाई : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू होने के अवसर पर लोगों को बधाई दी और सभी के लिए सुख, शांति तथा समृद्धि की कामना की है. राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, 'भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पुनीत अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि महाप्रभु जगन्नाथ के आशीर्वाद से सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार हो.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'रथ यात्रा के खास दिन की बधाई. हम भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करते हैं कि वह अपना आशीर्वाद हम पर हमेशा बनाए रखें. सभी के लिए अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों की कामना करता हूं.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के दौरान रथयात्रा के महत्व पर साझा किए विचारों का एक वीडियो भी ट्विटर पर साझा किया.

प्रधानमंत्री ने 'आषाढ़ी बीज' के शुभ अवसर पर सभी को, खासतौर पर दुनिया भर में रहने वाले कच्छी समुदाय के लोगों को बधाई दी. मोदी ने कहा, 'यह आने वाला वर्ष सभी के जीवन में सुख, शांति और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए.' रथ यात्रा भगवान जगन्नाथ से जुड़ा एक त्योहार है. यह उसी दिन मनाया जाता है, जिस दिन गुजरात के कच्छी समुदाय के लोग अपना नया साल मनाते हैं.

राज्यपाल, सीएम ने श्रद्धालुओं के साथ खींचा भगवान जगन्नाथ का रथ : लाखों की संख्या में आए श्रद्धालुओं, शंखध्वनि और हरिबोल के उद्घोष के साथ ओडिशा के राज्यपाल गणेशीलाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और उड़ीसा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डॉ. मुरलीधर ने भगवान जगन्नाथ के रथ 'नंदीघोष' को खींचा. पटनायक, इटली और दुबई के अपने 11 दिवसीय दौरे से आज सुबह लौटे और उन्होंने तीनों देव प्रतिमाओं के दर्शन किये और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया.

पटनायक ने ट्वीट किया, 'मंदिर तक जाने वाली ग्रैंड ट्रंक रोड श्रद्धालुओं के उत्सव, भावनाओं और उत्साह से जीवंत हो उठी.' प्रधान ने कहा कि रथयात्रा सार्वभौमिक प्रेम और मानवता का प्रतीक है. उन्होंने ट्वीट किया, 'पुरी में इस पावन दिन पर महाप्रभु का आशीर्वाद पाना मेरा सौभाग्य था. भगवान जगन्नाथ हम सबको आशीष दें. जय जगन्नाथ.' रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नंदीघोष रथ को झुककर प्रणाम करने का वीडियो साझा किया. कई अन्य मंत्री और सांसद उत्सव में शामिल हुए.

पुरी तट पर बनाए रेत के 125 रथ
पुरी तट पर बनाए रेत के 125 रथ

सुदर्शन पटनायक ने पुरी तट पर बनाए रेत के 125 रथ : भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की पूर्व संध्या पर प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने गुरुवार को ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर 125 रेत रथ और भगवान जगन्नाथ की रेत की मूर्ति बनाई. पहले से ही 100 रेत रथ बनाने का रिकॉर्ड रखने वाले पटनायक अब पुरी समुद्र तट पर 125 रेत रथ बनाकर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस में एक और रिकॉर्ड बनाने का प्रयास कर रहे हैं. पटनायक ने अपने रेत कला संस्थान के छात्रों के साथ इन मूर्तियों को पूरा करने में लगभग 14 घंटे का समय लिया.

अहमदाबाद में भी रथयात्रा शुरू, मंगला आरती में शामिल हुए शाह : जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर अहमदाबाद में भी भगवान जगन्नाथ की 145वीं रथयात्रा शुरू हुई. अहमदाबाद में रथयात्रा निकलने से पहले सुबह 4 बजे भगवान जगन्नाथ की मंगला आरती की गई. भगवान की आंखों पर बांधी गई पट्टी को मंगला आरती के बाद खोला गया. साथ ही भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के साथ नगरयात्रा पर निकले. नगरयात्रा पुराने अहमदाबाद में 19 किमी लंबी हुई. ये सरसपुर इलाके तक गई.

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पहिंद विधि से जगन्नाथ यात्रा की शुरुआत की. सीएम पटेल ने सोने की झाड़ू से रास्ता साफ किया. वहीं, मंगला आरती में गृहमंत्री अमित शाह अपने पूरे परिवार समेत शामिल हुए. अहमदाबाद की भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की खासियत ये है कि रथयात्रा में सबसे पहले 17 हाथी, 101 ट्रक में भगवान जगन्नाथ की अलग-अलग झांकिया हैं.

Ratha Yatra 2022 भव्यता से निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, देखिए भक्तिमय तस्वीरें

पुरी/अहमदाबाद : ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा के अलावा चक्रराज सुदर्शन के विशालकाय रथों के साथ शुक्रवार को नौ दिवसीय रथयात्रा उत्सव आरंभ हो गया. इस दौरान लाखों की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने 'जय जगन्नाथ' और 'हरिबोल' का उद्घोष किया. घंटे, ढोल, मंजीरे और नगाड़ों की ध्वनि से आकाश गूंज उठा तथा सिंहद्वार के आसपास एकत्र हुए देशभर से आए श्रद्धालुओं ने रथों पर सवार देव प्रतिमाओं के दर्शन किए. जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर अहमदाबाद में भी भगवान जगन्नाथ की 145वीं रथयात्रा शुरू हुई.

देखिए वीडियो

पुरी में गत दो साल महामारी के दौरान रथयात्रा उत्सव का आयोजन नहीं हो सका था. रथयात्रा के आयोजन के लिए जिला प्रशासन और ओडिशा पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रतिवर्ष आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर इस पर्व का आयोजन किया जाता है जिसमें भगवान जगन्नाथ और उनके भाई तथा बहन गुंडिचा मंदिर में नौ दिन के लिए ठहरते हैं.

भगवान विष्णु को समर्पित 12वीं शताब्दी के मंदिर में तय समय से पहले सभी अनुष्ठान किए गए और इस दौरान सेवादारों के बीच उत्साह देखा गया. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि देव प्रतिमाओं को गर्भगृह से रथ तक ले जाने का अनुष्ठान 'पहंडी' सुबह सात बजे ही शुरू हो गया था. मंगला आरती, अवकाश, शाकला धूप और मंगलार्पण भी तय समय से पहले किया गया. पहले 'बड़ा ठाकुर' या भगवान बलभद्र को गर्भगृह से बाहर लाया गया, इसके बाद देवी सुभद्रा फिर भगवान सुदर्शन और उसके बाद भगवान जगन्नाथ को धड़ी पहंडी के तहत रथों पर आसीन किया गया. सभी देव प्रतिमाओं की पहंडी की प्रक्रिया सुबह नौ बजे तक पूरी हुई.

देव प्रतिमाओं को उनके रथों- तालध्वज, दर्पदलन और नंदीघोष पर तय समय से पहले ही आसीन किया गया. परंपरा के अनुसार, पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने अपने कुछ शिष्यों के साथ रथों पर देव प्रतिमाओं के दर्शन किए. इसके बाद पुरी के 'राजा' गजपति महाराजा दिव्यसिंह देव ने सोने की झाड़ू से रथों का मार्ग साफ करने की रस्म अदा की, जिसके बाद रथों को खींचने की प्रक्रिया शुरू हुई. रथों की साफ-सफाई की रस्म के बारे में जगन्नाथ संप्रदाय के शोधकर्ता रविनारायण मिश्रा ने कहा, 'इस रस्म का स्पष्ट संदेश है कि भगवान के सामने सभी बराबर हैं.' आसित मोहंती नामक एक अन्य शोधकर्ता ने कहा कि सदियों से यह रस्म समाज को यह संदेश देने के लिए पूरी की जाती है कि जाति, पंथ या किसी अन्य सामाजिक बाधा के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए.

राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी ने दी बधाई : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू होने के अवसर पर लोगों को बधाई दी और सभी के लिए सुख, शांति तथा समृद्धि की कामना की है. राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, 'भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पुनीत अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि महाप्रभु जगन्नाथ के आशीर्वाद से सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार हो.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'रथ यात्रा के खास दिन की बधाई. हम भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करते हैं कि वह अपना आशीर्वाद हम पर हमेशा बनाए रखें. सभी के लिए अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों की कामना करता हूं.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के दौरान रथयात्रा के महत्व पर साझा किए विचारों का एक वीडियो भी ट्विटर पर साझा किया.

प्रधानमंत्री ने 'आषाढ़ी बीज' के शुभ अवसर पर सभी को, खासतौर पर दुनिया भर में रहने वाले कच्छी समुदाय के लोगों को बधाई दी. मोदी ने कहा, 'यह आने वाला वर्ष सभी के जीवन में सुख, शांति और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए.' रथ यात्रा भगवान जगन्नाथ से जुड़ा एक त्योहार है. यह उसी दिन मनाया जाता है, जिस दिन गुजरात के कच्छी समुदाय के लोग अपना नया साल मनाते हैं.

राज्यपाल, सीएम ने श्रद्धालुओं के साथ खींचा भगवान जगन्नाथ का रथ : लाखों की संख्या में आए श्रद्धालुओं, शंखध्वनि और हरिबोल के उद्घोष के साथ ओडिशा के राज्यपाल गणेशीलाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और उड़ीसा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डॉ. मुरलीधर ने भगवान जगन्नाथ के रथ 'नंदीघोष' को खींचा. पटनायक, इटली और दुबई के अपने 11 दिवसीय दौरे से आज सुबह लौटे और उन्होंने तीनों देव प्रतिमाओं के दर्शन किये और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया.

पटनायक ने ट्वीट किया, 'मंदिर तक जाने वाली ग्रैंड ट्रंक रोड श्रद्धालुओं के उत्सव, भावनाओं और उत्साह से जीवंत हो उठी.' प्रधान ने कहा कि रथयात्रा सार्वभौमिक प्रेम और मानवता का प्रतीक है. उन्होंने ट्वीट किया, 'पुरी में इस पावन दिन पर महाप्रभु का आशीर्वाद पाना मेरा सौभाग्य था. भगवान जगन्नाथ हम सबको आशीष दें. जय जगन्नाथ.' रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नंदीघोष रथ को झुककर प्रणाम करने का वीडियो साझा किया. कई अन्य मंत्री और सांसद उत्सव में शामिल हुए.

पुरी तट पर बनाए रेत के 125 रथ
पुरी तट पर बनाए रेत के 125 रथ

सुदर्शन पटनायक ने पुरी तट पर बनाए रेत के 125 रथ : भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की पूर्व संध्या पर प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने गुरुवार को ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर 125 रेत रथ और भगवान जगन्नाथ की रेत की मूर्ति बनाई. पहले से ही 100 रेत रथ बनाने का रिकॉर्ड रखने वाले पटनायक अब पुरी समुद्र तट पर 125 रेत रथ बनाकर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस में एक और रिकॉर्ड बनाने का प्रयास कर रहे हैं. पटनायक ने अपने रेत कला संस्थान के छात्रों के साथ इन मूर्तियों को पूरा करने में लगभग 14 घंटे का समय लिया.

अहमदाबाद में भी रथयात्रा शुरू, मंगला आरती में शामिल हुए शाह : जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर अहमदाबाद में भी भगवान जगन्नाथ की 145वीं रथयात्रा शुरू हुई. अहमदाबाद में रथयात्रा निकलने से पहले सुबह 4 बजे भगवान जगन्नाथ की मंगला आरती की गई. भगवान की आंखों पर बांधी गई पट्टी को मंगला आरती के बाद खोला गया. साथ ही भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के साथ नगरयात्रा पर निकले. नगरयात्रा पुराने अहमदाबाद में 19 किमी लंबी हुई. ये सरसपुर इलाके तक गई.

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पहिंद विधि से जगन्नाथ यात्रा की शुरुआत की. सीएम पटेल ने सोने की झाड़ू से रास्ता साफ किया. वहीं, मंगला आरती में गृहमंत्री अमित शाह अपने पूरे परिवार समेत शामिल हुए. अहमदाबाद की भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की खासियत ये है कि रथयात्रा में सबसे पहले 17 हाथी, 101 ट्रक में भगवान जगन्नाथ की अलग-अलग झांकिया हैं.

Ratha Yatra 2022 भव्यता से निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, देखिए भक्तिमय तस्वीरें

Last Updated : Jul 1, 2022, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.