पुणे : महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के 61 गांवों में फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है. इन 61 गांवों में अचानक 10 से ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं. इस वजह से इन गांवों में एक बार फिर 10 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. सबसे ज्यादा केस जिले के संगमनेर तालुका (प्रखंड) से जुड़े 24 गांवों में पाए गए हैं. अहमदनगर जिले के इन 61 गांवों में लॉकडाउन जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र भोसले के आदेश से लगाया गया है.
अहमदनगर के कलेक्टर राजेंद्र भोंसले ने कहा कि ये गांव अकोले, करजट, कोपरगांव, नेवासा, पारनर, पथार्डी, रहाटा,संगमनेर, शेवगांव, श्रीगोंडा और श्रीरामपुर तहसील में हैं. भोंसले ने एक आदेश में कहा, ‘जिले में 500 से 800 मामले रोज आ रहे हैं और संक्रमण दर यहां पांच फीसदी है. इसलिये जिन गांवों में 10 से अधिक एक्टिव मामले हैं, वहां एहतियाती कदम उठाने के निर्देश जारी किये गये हैं. चूंकि, प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन नहीं किया जा रहा है, हमने 11 तहसील के 61 गांवों में सख्त प्रतिबंध लगा दिये हैं.
आदेश के अनुसार सभी दुकानें, चार से 13 अक्टूबर तक बंद रहेंगी. हालांकि, आवश्यक वस्तुओं जैसे मेडिकल स्टोर, क्लीनिक और जांच घरों आदि पर ये पाबंदियां लागू नहीं होंगी. इसके अलावा इन गांवों में पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसमें कहा गया है कि इन गांवों में प्रवेश और निकास पर भी रोक लगा दी गई है.
पढ़ेंः लखीमपुर खीरी हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी, कहा- ऐसी घटनाओं की जिम्मेदारी कोई नहीं लेता
बता दें कि महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना संक्रमण के 2,692 नए मामले सामने आए और इस दौरान 41 की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीते एक दिन में 2,716 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. इसमें बताया गया कि राज्य में कोविड-19 के कुल 65,59,349 मामले हैं, 1,39,207 संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य में अब तक 63,80,670 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. राज्य में फिलहाल 35,888 संक्रमितों का उपचार चल रहा है.
(पीटीआई)