ETV Bharat / bharat

कर्नाटक का सीएम कौन: कांग्रेस में मंथन के बीच खड़गे से मिले सिद्धारमैया-शिवकुमार,फैसले पर टिकीं सभी की निगाहें - Rahul Gandhi at Kharge residence

कर्नाटक में मुख्यमंत्री के चयन को लेकर सस्पेंस जारी है. खड़गे के आवास पर बैठक हुई, जहां राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने इस पर मंत्रणा की. इस बीच डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया ने खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात की.

कर्नाटक का सीएम कौन
कर्नाटक का सीएम कौन
author img

By

Published : May 16, 2023, 2:22 PM IST

Updated : May 16, 2023, 10:54 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नेता चुनने के लिए मंगलवार को राहुल गांधी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ मंत्रणा की. खड़गे के आवास पर बैठक में उनके और राहुल गांधी के अलावा पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और कुछ अन्य नेता मौजूद थे. उधर, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार दिल्ली पहुंचे. शिवकुमार ने खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात की. वहीं, सूत्रों का कहना है कि सहमति न बनने के कारण एक-दो दिन में फैसला हो सकता है.

गौरतलब है कि शिवकुमार सोमवार को ही दिल्ली आने वाले थे, लेकिन पेट में संक्रमण का हवाला देते हुए उन्होंने अपनी प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी थी. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सोमवार से ही दिल्ली में मौजूद हैं. ये दोनों नेता मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पार्टी के तीनों पर्यवेक्षकों के साथ सोमवार को गहन मंत्रणा की थी, लेकिन कोई फैसला नहीं हो सका था. खड़गे ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिए वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे, जितेंद्र सिंह और दीपक बाबरिया को पर्यवेक्षक नियुक्त किया था.

तीनों पर्यवेक्षकों ने पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से अलग-अलग बात कर उनकी राय जानी थी और फिर उन्होंने खड़गे को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. कांग्रेस विधायक दल की रविवार शाम बेंगलुरु के एक निजी होटल में हुई बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर पार्टी अध्यक्ष को विधायक दल का नेता चुनने का अधिकार दिया गया, जो कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री बनेगा. राज्य में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल करते हुए 135 सीट अपने नाम कीं, जबकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा नीत जनता दल (सेक्युलर) ने क्रमश: 66 और 19 सीट जीतीं.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया और कर्नाटक में कांग्रेस को प्रचंड जीत दिलाने वाले राज्य पार्टी प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. सिद्धारमैया राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने उनके आवास पर पहुंचे, जहां पार्टी में गहन मंथन जारी था. इससे पहले, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने खरगे से मुलाकात की. इस मुलाकात से पहले उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनके लिए मां की तरह है और पार्टी से इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं है.

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से डीके शिवकुमार की मुलाकात
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से डीके शिवकुमार की मुलाकात

कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों को चर्चा के लिए दिल्ली बुलाया. शिवकुमार मंगलवार दोपहर राष्ट्रीय राजधानी में पहले अपने भाई और पार्टी सांसद डीके सुरेश के आवास पर गए और शाम करीब पांच बजे खड़गे से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. खड़गे के साथ उनकी मुलाकात से पहले राहुल गांधी, पार्टी महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल और कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पार्टी प्रमुख के साथ सीएम पद को लेकर लंबी चर्चा की. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चली.

बता दें कि बेंगलुरु से दिल्ली रवाना होने से पहले शिवकुमार ने कहा कि पार्टी उनके लिए 'भगवान' है. शिवकुमार ने कहा, "हमारा घर एकजुट है. हमारी संख्या 135 है और मैं पार्टी अध्यक्ष हूं. कांग्रेस पार्टी मेरा मंदिर है. पार्टी मां की तरह है. मैंने अपना काम किया है." उन्होंने कहा, "भगवान और मां जानते हैं कि बच्चों को क्या देना है. मैं मंदिर में अपने भगवान से मिलने जा रहा हूं. मैं अकेला जा रहा हूं. महासचिव ने मुझे वहां अकेले आने के लिए कहा था."

पढ़ें- Karnataka Politics : सीएम पद की रेस में शिवकुमार पर भारी पड़ रहे सिद्धारमैया!

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नेता चुनने के लिए मंगलवार को राहुल गांधी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ मंत्रणा की. खड़गे के आवास पर बैठक में उनके और राहुल गांधी के अलावा पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और कुछ अन्य नेता मौजूद थे. उधर, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार दिल्ली पहुंचे. शिवकुमार ने खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात की. वहीं, सूत्रों का कहना है कि सहमति न बनने के कारण एक-दो दिन में फैसला हो सकता है.

गौरतलब है कि शिवकुमार सोमवार को ही दिल्ली आने वाले थे, लेकिन पेट में संक्रमण का हवाला देते हुए उन्होंने अपनी प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी थी. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सोमवार से ही दिल्ली में मौजूद हैं. ये दोनों नेता मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पार्टी के तीनों पर्यवेक्षकों के साथ सोमवार को गहन मंत्रणा की थी, लेकिन कोई फैसला नहीं हो सका था. खड़गे ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिए वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे, जितेंद्र सिंह और दीपक बाबरिया को पर्यवेक्षक नियुक्त किया था.

तीनों पर्यवेक्षकों ने पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से अलग-अलग बात कर उनकी राय जानी थी और फिर उन्होंने खड़गे को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. कांग्रेस विधायक दल की रविवार शाम बेंगलुरु के एक निजी होटल में हुई बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर पार्टी अध्यक्ष को विधायक दल का नेता चुनने का अधिकार दिया गया, जो कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री बनेगा. राज्य में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल करते हुए 135 सीट अपने नाम कीं, जबकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा नीत जनता दल (सेक्युलर) ने क्रमश: 66 और 19 सीट जीतीं.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया और कर्नाटक में कांग्रेस को प्रचंड जीत दिलाने वाले राज्य पार्टी प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. सिद्धारमैया राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने उनके आवास पर पहुंचे, जहां पार्टी में गहन मंथन जारी था. इससे पहले, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने खरगे से मुलाकात की. इस मुलाकात से पहले उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनके लिए मां की तरह है और पार्टी से इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं है.

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से डीके शिवकुमार की मुलाकात
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से डीके शिवकुमार की मुलाकात

कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों को चर्चा के लिए दिल्ली बुलाया. शिवकुमार मंगलवार दोपहर राष्ट्रीय राजधानी में पहले अपने भाई और पार्टी सांसद डीके सुरेश के आवास पर गए और शाम करीब पांच बजे खड़गे से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. खड़गे के साथ उनकी मुलाकात से पहले राहुल गांधी, पार्टी महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल और कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पार्टी प्रमुख के साथ सीएम पद को लेकर लंबी चर्चा की. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चली.

बता दें कि बेंगलुरु से दिल्ली रवाना होने से पहले शिवकुमार ने कहा कि पार्टी उनके लिए 'भगवान' है. शिवकुमार ने कहा, "हमारा घर एकजुट है. हमारी संख्या 135 है और मैं पार्टी अध्यक्ष हूं. कांग्रेस पार्टी मेरा मंदिर है. पार्टी मां की तरह है. मैंने अपना काम किया है." उन्होंने कहा, "भगवान और मां जानते हैं कि बच्चों को क्या देना है. मैं मंदिर में अपने भगवान से मिलने जा रहा हूं. मैं अकेला जा रहा हूं. महासचिव ने मुझे वहां अकेले आने के लिए कहा था."

पढ़ें- Karnataka Politics : सीएम पद की रेस में शिवकुमार पर भारी पड़ रहे सिद्धारमैया!

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 16, 2023, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.