बेंगालूरू: कर्नाटक के बीजेपी विधायक बसनागौड़ा पाटिल यतनाल(Basanagouda Patil Yatnal) ने सोमवार को यह दावा किया कि पार्टी के कुछ विधायक और मंत्री कांग्रेस के संपर्क में हैं और 2023 विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित ही दलबदल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है कि कई लोगों ने डी. के. शिवकुमार के और सिद्धारमैया के घर जाने के लिए टिकट बुक किया है. अगर आप उन्हें मंत्रियों के रूप में जारी रखेंगे, तो बीजेपी कहां बचेगी? ऐसा होने से बचाने के लिए कैबिनेट में जल्द से जल्द फेरबदल होना चाहिए. अच्छे और प्रभावी लोगों को सरकार में शामिल किया जाना चाहिए. इसी बीच, कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा(BJP) और जद (एस) JD(S) के कई नेता उनके संपर्क में हैं और वे विवरण उनका विवरण नहीं देने वाले.
यतनाल ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सरकार को प्रभावी ढंग से काम करना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय नेतृत्व को पता है कि कौन सा विधायक पार्टी छोड़ेगा और कौन रहेगा. इस बारे में प्रधानमंत्री भी जानते हैं और जल्द ही वे एक उपयुक्त निर्णय लेंगे. उन्होंने आगे कहा, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि जो लोग अन्य दलों से भाजपा में शामिल हुए हैं, वे वफादार नहीं हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो एक बार चुनाव आयोग द्वारा चुनावों की तारीखों की घोषणा करने पर उसी दोपहर भाजपा और मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे.
वहीं शिवकुमार ने यतनाल के दावों पर बात करते हुए कहा कि, 'भाजपा नेता जानते हैं कि उनकी पार्टी के भीतर क्या हो रहा है. जो मंत्री हमसे बात कर रहे हैं उनके बारे में न तो मैं और न ही सिद्धारमैया खुलासा करेंगे. यह राजनीति है और गोपनीयता बनाए रखना हमारा कर्तव्य है.' बता दें कि कई भाजपा विधायक नए चेहरों के लिए रास्ता बनाने के लिए कर्नाटक मंत्रिमंडल के जल्द ही गुजरात की तरह कायापलट की वकालत कर रहे हैं और अगर यह मार्च में किया जाता है, ताे मंत्रियों को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में छाप छोड़ने में बहुत देर हो जाएगी. पार्टी में बातचीत के बीच ये सामने आया है कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद ही मंत्रिमंडल का विस्तार या फेरबदल संभव है.
मंत्रिमंडल का विस्तार करने या उसमें फेरबदल करने के लिए बढ़ते दबाव के बीच मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने संकेत दिया है कि वह केंद्रीय नेतृत्व की सहमति का इंतजार कर रहे हैं और इसे उनके संज्ञान में लाने का भी प्रयास कर रहे हैं. यतनाल ने आज पार्टी विधायकों रमेश जारकीहोली और महेश कुमथल्ली के साथ बंद कमरे में बैठक की. इससे पहले भी उन्होंने गुरुवार को एम पी रेणुकाचार्य के साथ भी इसी प्रकार चर्चा की थी. हालांकि जारकीहोली के घर पर दोपहर के भोजन को उन्होंने महज एक आकस्मिक बैठक बताया.
यह भी पढ़ें- BJP प्रत्याशी के काफिले पर हमला, जान बचाकर भागे मनिंदर पाल