ETV Bharat / bharat

थाने पहुंचा ढाई फीट का अजीम, कहा- मेरी शादी करा दो या मेरा जनाजा उठवा दो

शामली में ढाई फीट कद के नौजवान अजीम मंसूरी शादी के लिए एक बार फिर से पुलिस के पास पहुंच गए. उन्होंने थाने में अपनी शादी कराने की गुहार लगाई. इससे पहले भी उन्होंने पुलिस थाने पहुंचकर शादी की गुहार लगाई थी, जिसके बाद उनका एक रिश्ता तय हो गया था. लेकिन माता-पिता ने अभी तक उनकी शादी नहीं की है. इससे अजीम नाराज हैं और फिर से पुलिस के पास पहुंच गए.

etv bharat
Dwarf man Azim Mansoori
author img

By

Published : May 13, 2022, 8:28 AM IST

Updated : May 13, 2022, 8:41 AM IST

शामली: ढाई फीट कद के नौजवान अजीम मंसूरी एक बार फिर पुलिस के पास पहुंचे और अपनी शादी कराने की गुहार लगाई. इससे पहले साल 2021 में भी उन्होंने पुलिस थाने पहुंचकर शादी की गुहार लगाई थी. तब वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे और उनके लिए रिश्ते भी आने शुरू हो गए थे. तब परिजनों ने हापुड़ की रहने वाली बुशरा नाम की एक लड़की से अजीम की मंगनी भी करा दी थी. लेकिन, अभी तक उनकी शादी नहीं हो पाई है. परेशान अजीम ने गुरुवार को एक बार फिर थाने पहुंचकर शादी के लिए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. अजीम ने कहा कि अब इंतजार नहीं होता. 'या तो मेरी शादी करवा दो, या मेरा जनाजा उठवा दो.

पुलिस अधिकारी से शादी की गुहार लगाते हुए ढाई फीट का अजीम


कैराना कस्बे के मोहल्ला जोड़वा कुआं निवासी अजीम मंसूरी गुरुवार को शादी नहीं होने का शिकायती पत्र लेकर कैराना थाने पहुंचे. अजीम ने थानाध्यक्ष अनिल कपरवान को बताया कि उनकी उम्र करीब 27 वर्ष है और कद करीब ढाई फीट है. उनका रिश्ता हापुड़ की लड़की बुशरा से हुआ था और मंगनी भी हो गई थी. लेकिन, इसके बाद भी उनके अम्मी-अब्बू शादी नहीं कर रहे हैं.

अजीम ने बताया कि अम्मी-अब्बू कहते हैं कि दो और बेटों के साथ ही उसकी भी शादी कराएंगे जो उचित नहीं है. अजीम ने थानेदार से कहा कि 'साहब आप हूटर वाली गाड़ी बुलवा लो और मेरे साथ घर चलो. मेरे अम्मी-अब्बू से मेरी शादी की सिफारिश लगा दो. आपका यह एहसान मैं कभी नही भूलूंगा.

यह भी पढ़ें- अयोध्या में भगवान राम के बाद राजधानी में बनेगा लक्ष्मण जी का मंदिर, लोगों के लिए बनेगा आस्था का केंद्र

बता दें कि साल 2021 में अजीम मंसूरी शादी की गुहार लगाने महिला थाने पहुंचे थे. तब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जिसके बाद अजीम मंसूरी रातोंरात सोशल मीडिया पर छा गए थे. वहीं, सोशल मीडिया पर उनकी शादी कराने की सिफारिशों के साथ रिश्ते भी आने शुरू हो गए थे. इसके बाद परिजनों ने अजीम की ही कद-काठी की हापुड़ की रहने वाली बुशरा से सगाई करा दी थी. लेकिन, अभी तक उनकी शादी नहीं हो पाई है.

दूसरों की शादियों में नाच-नाच कर थक चुके अजीम मंसूरी अपना दर्द लेकर एक बार फिर पुलिस की चौखट पर पहुंचे हैं. कैराना थाना प्रभारी ने बताया कि अजीम उनके पास आया था. उनकी तहरीर ले ली गई है. परिवार से बातचीत कर जल्द ही उनकी शादी कराने की कोशिश की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

शामली: ढाई फीट कद के नौजवान अजीम मंसूरी एक बार फिर पुलिस के पास पहुंचे और अपनी शादी कराने की गुहार लगाई. इससे पहले साल 2021 में भी उन्होंने पुलिस थाने पहुंचकर शादी की गुहार लगाई थी. तब वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे और उनके लिए रिश्ते भी आने शुरू हो गए थे. तब परिजनों ने हापुड़ की रहने वाली बुशरा नाम की एक लड़की से अजीम की मंगनी भी करा दी थी. लेकिन, अभी तक उनकी शादी नहीं हो पाई है. परेशान अजीम ने गुरुवार को एक बार फिर थाने पहुंचकर शादी के लिए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. अजीम ने कहा कि अब इंतजार नहीं होता. 'या तो मेरी शादी करवा दो, या मेरा जनाजा उठवा दो.

पुलिस अधिकारी से शादी की गुहार लगाते हुए ढाई फीट का अजीम


कैराना कस्बे के मोहल्ला जोड़वा कुआं निवासी अजीम मंसूरी गुरुवार को शादी नहीं होने का शिकायती पत्र लेकर कैराना थाने पहुंचे. अजीम ने थानाध्यक्ष अनिल कपरवान को बताया कि उनकी उम्र करीब 27 वर्ष है और कद करीब ढाई फीट है. उनका रिश्ता हापुड़ की लड़की बुशरा से हुआ था और मंगनी भी हो गई थी. लेकिन, इसके बाद भी उनके अम्मी-अब्बू शादी नहीं कर रहे हैं.

अजीम ने बताया कि अम्मी-अब्बू कहते हैं कि दो और बेटों के साथ ही उसकी भी शादी कराएंगे जो उचित नहीं है. अजीम ने थानेदार से कहा कि 'साहब आप हूटर वाली गाड़ी बुलवा लो और मेरे साथ घर चलो. मेरे अम्मी-अब्बू से मेरी शादी की सिफारिश लगा दो. आपका यह एहसान मैं कभी नही भूलूंगा.

यह भी पढ़ें- अयोध्या में भगवान राम के बाद राजधानी में बनेगा लक्ष्मण जी का मंदिर, लोगों के लिए बनेगा आस्था का केंद्र

बता दें कि साल 2021 में अजीम मंसूरी शादी की गुहार लगाने महिला थाने पहुंचे थे. तब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जिसके बाद अजीम मंसूरी रातोंरात सोशल मीडिया पर छा गए थे. वहीं, सोशल मीडिया पर उनकी शादी कराने की सिफारिशों के साथ रिश्ते भी आने शुरू हो गए थे. इसके बाद परिजनों ने अजीम की ही कद-काठी की हापुड़ की रहने वाली बुशरा से सगाई करा दी थी. लेकिन, अभी तक उनकी शादी नहीं हो पाई है.

दूसरों की शादियों में नाच-नाच कर थक चुके अजीम मंसूरी अपना दर्द लेकर एक बार फिर पुलिस की चौखट पर पहुंचे हैं. कैराना थाना प्रभारी ने बताया कि अजीम उनके पास आया था. उनकी तहरीर ले ली गई है. परिवार से बातचीत कर जल्द ही उनकी शादी कराने की कोशिश की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 13, 2022, 8:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.