नई दिल्ली/गाजियाबाद : आज शनिवार 21 अक्टूबर से नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat) रैपिडएक्स ट्रेन के सुहाने सफर की शुरुआत हो गई है. लोग बड़े उत्साह के साथ अपने परिवार के साथ ट्रेन की यात्रा करने पहुंच रहे हैं. पहली ट्रेन साहिबाबाद से दुहाई के लिए रवाना हुई.
सफर करने के लिए उत्साहित लोग
रैपिड रेल में यात्रा करने के लिए पहुंचे अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि, "हम रैपिड रेल में सफर करने के लिए काफी उत्साहित थे. आज रैपिड रेल की शुरुआत हो गई है तो हम परिवार के साथ सफर करने के लिए पहुंचे हैं. आज रैपिड ड्रिल में सफर कर दो हाय डिपो तक जाएंगे और वहां से लौटकर वापस साहिबाबाद आरटीएस स्टेशन आएंगे."
वहीं, नमो भारत ट्रेन में यात्रा करने पहुंची ज्योत्सना श्रीवास्तव ने बताया कि, "जब कल प्रधानमंत्री ने बताया कि रैपिड रेल के संचालन में महिलाएं अहम भूमिका निभा रही हैं. इससे हमे बेहद खुशी हुई है. रैपिड रेल केवल दिल्ली से मेरठ की दूरी को कम नहीं करेगा बल्कि नारी शक्ति के एक अद्भुत उदाहरण के रूप में उभरेगा."
नमो भारत रैपिडएक्स ट्रेन से सफर
जानकारी के अनुसार दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर 82 किमी लंबा है. अभी ट्रेन सिर्फ 17 किलोमीटर तक के रूट पर शुरू हुई है. गाजियाबाद, मुरादनगर और मोदिनगर से होते हुए करीब 1 घंटे में यह दिल्ली से मेरठ तक का सफर तय कर लेगी. यह ट्रेन साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर के रूट पर ही चलेगी. इस ट्रेन का पहला चरण है जिसमें पहले साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन यानी कुल 5 स्टेशन बनाए गए हैं.
1700 यात्री एक साथ कर सकेंगे सफर
नमो भारत में 6 डिब्बे हैं. जिनमें करीब 1700 यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं. हर स्टैंडर्ड कोच में 72 सीटें और प्रीमियम कोच में 62 सीटें उपलब्ध है. इसमें एक प्रीमियम कोच भी है, जिसमें रिक्लाइनिंग सीटें, कोट हुक, मैगजीन होल्डर और फुटरेस्ट जैसी कई अतिरिक्त यात्री-केंद्रित सुविधाएं उपलब्ध होंगी. नमो भारत के प्रीमियम कोच से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए प्लेटफार्म स्तर पर एक प्रीमियम लाउंज प्रदान किया गया है, जिसके माध्यम से ही कोच में प्रवेश मिलेगा.
यह भी पढ़ें- देश की पहली रैपिड रेल (नमो भारत) को हरी झंडी दिखाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया रवाना