नई दिल्ली : सरकार ने शुक्रवार को कहा कि आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा (ITR filing deadline) बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है और इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 ही है.
राजस्व सचिव तरुण बजाज (Tarun Bajaj) ने कहा कि आयकर रिटर्न भरने की आधिकारिक समयसीमा 31 दिसंबर है और यह बरकरार है.
उन्होंने कहा कि इस बार भरे गए रिटर्न की संख्या बीते वर्ष के मुकाबले अधिक हैं. दोपहर 3 बजे तक 5.62 करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किए गए हैं, जो पिछले साल 31 दिसंबर तक दाखिल किए गए कुल 4.93 करोड़ से 14 प्रतिशत अधिक हैं. राजस्व सचिव तरुण बजाज ने कहा कि आईटीआर फाइलिंग प्रक्रिया 'बहुत सुचारु' रूप से चल रही है. दोपहर 3 बजे तक कुल 5.62 करोड़ रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं.
बजाज ने संवाददाताओं से कहा, 'आज 20 लाख से अधिक लोगों ने रिटर्न दाखिल किया है. पिछले एक घंटे में 3.44 लाख रिटर्न दाखिल किए गए हैं,यदि इतनी संख्या में रिटर्न दाखिल किए जा रहे हैं, तो मुझे समय सीमा विस्तार का कोई कारण नहीं दिखता.'
पढ़ें- नये पोर्टल पर दो करोड़ से ज्यादा आईटीआर दाखिल, पिछले वित्त वर्ष के रिटर्न जल्दी दायर करने की अपील
उन्होंने कहा कि पिछले साल 30 दिसंबर तक 4.83 करोड़ टैक्स रिटर्न दाखिल किए गए थे, जबकि 30 दिसंबर 2021 को 5.43 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए.
(पीटीआई-भाषा)