ETV Bharat / bharat

IPL 2021: आज Chennai super kings और Rajasthan Royals में मुकाबला

आईपीएल 2021 में शनिवार का दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा.

RR vs CSK  Chennai super kings  cricket news  Dream 11 team prediction  IPL 2021  Rajasthan Royals  एमएस धोनी  MS Dhoni
IPL 2021
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 2:42 PM IST

अबु धाबी: आईपीएल के 14वें सीजन के 47वें मैच में शनिवार को अबु धाबी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने होंगी. प्लेऑफ में जगह बना चुकी चेन्नई अपनी लय को कायम रखते हुए खराब फॉर्म से जूझ रही राजस्थान पर अपना दबदबा कायम रखने के लिए उतरेगी. मौजूदा आईपीएल के पहले चरण में सीएके ने राजस्थान को मात दी थी.

बता दें, यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को पिछले मैच में 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई. चेन्नई के फिलहाल 11 मैचों में 18 अंक है. 16 अंक लेकर दिल्ली कैपिटल्स (DC) और 14 अंक के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान हैं.

यह भी पढ़ें: राहुल की कप्तानी पारी से पंजाब की केकेआर पर रोमांचक जीत

रॉयल्स के 11 मैचों में आठ अंक है और वह आठ टीमों में 7वें स्थान पर है. यह उसके लिए करो या मरो का मुकाबला है, क्योंकि इसमें हारने पर नॉकआउट में प्रवेश की उसकी बची-खुची उम्मीदें भी खत्म हो जाएंगी. उसे बाकी तीनों मैच अच्छे अंतर से जीतने होंगे जो आसान नहीं है. सबसे पहले उसका सामना चेन्नई जैसी कठिन टीम से है.

यह भी पढ़ें: रन बनाना हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी : कैफ

लगातार चार मैच जीतकर चेन्नई के हौसले बुलंद हैं. उसने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हराने के बाद आरसीबी को 6 विकेट से और कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हराया. इसके बाद सनराइजर्स पर 6 विकेट से जीत दर्ज की. दूसरी ओर रॉयल्स के लिए इस सत्र में कुछ भी अच्छा नहीं रहा. उसे दिल्ली ने 33 रनों से, सनराइजर्स और आरसीबी ने 7 विकेट से हराया.

चेन्नई के बल्लेबाजों ने इस सत्र में काफी प्रभावित किया है. फाफ डु प्लेसी और ऋतुराज गायकवाड़ ने जबर्दस्त तालमेल का प्रदर्शन किया. मध्यक्रम में मोईन अली, सुरेश रैना, अंबति रायडू, रवींद्र जडेजा और खुद धोनी जैसे शानदार बल्लेबाज हैं. युवा सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ ने अब तक नाबाद 88, 38, 40 और 45 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: 'अश्विन को खेल भावना का उल्लंघन करने पर धोनी ने डांटा था'

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित टीम

महेंद्र सिं धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबति रायडू, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिदी, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, कर्ण शर्मा, जोश हेजलवुड, जेसन बेहरेनडोर्फ, कृष्णप्पा गौतम, मिशेल सेंटनर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, हरि निशांत, एन जगदीशन, चेतेश्वर पुजारा, केएम आसिफ, हरिशंकर रेड्डी और भगत वर्मा.

राजस्थान रॉयल्स की संभावित टीम

संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, एविन लुईस, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, ओशाने थॉमस, मुस्ताफिजुर रहमान, तबरेज शम्सी, ग्लेन फिलिप्स, चेतन सकारिया, रियान पराग, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, अनुज रावत, केसी करियप्पा, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, मयंक मार्कंडेय, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव और महिपाल लोमरोर.

अबु धाबी: आईपीएल के 14वें सीजन के 47वें मैच में शनिवार को अबु धाबी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने होंगी. प्लेऑफ में जगह बना चुकी चेन्नई अपनी लय को कायम रखते हुए खराब फॉर्म से जूझ रही राजस्थान पर अपना दबदबा कायम रखने के लिए उतरेगी. मौजूदा आईपीएल के पहले चरण में सीएके ने राजस्थान को मात दी थी.

बता दें, यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को पिछले मैच में 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई. चेन्नई के फिलहाल 11 मैचों में 18 अंक है. 16 अंक लेकर दिल्ली कैपिटल्स (DC) और 14 अंक के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान हैं.

यह भी पढ़ें: राहुल की कप्तानी पारी से पंजाब की केकेआर पर रोमांचक जीत

रॉयल्स के 11 मैचों में आठ अंक है और वह आठ टीमों में 7वें स्थान पर है. यह उसके लिए करो या मरो का मुकाबला है, क्योंकि इसमें हारने पर नॉकआउट में प्रवेश की उसकी बची-खुची उम्मीदें भी खत्म हो जाएंगी. उसे बाकी तीनों मैच अच्छे अंतर से जीतने होंगे जो आसान नहीं है. सबसे पहले उसका सामना चेन्नई जैसी कठिन टीम से है.

यह भी पढ़ें: रन बनाना हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी : कैफ

लगातार चार मैच जीतकर चेन्नई के हौसले बुलंद हैं. उसने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हराने के बाद आरसीबी को 6 विकेट से और कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हराया. इसके बाद सनराइजर्स पर 6 विकेट से जीत दर्ज की. दूसरी ओर रॉयल्स के लिए इस सत्र में कुछ भी अच्छा नहीं रहा. उसे दिल्ली ने 33 रनों से, सनराइजर्स और आरसीबी ने 7 विकेट से हराया.

चेन्नई के बल्लेबाजों ने इस सत्र में काफी प्रभावित किया है. फाफ डु प्लेसी और ऋतुराज गायकवाड़ ने जबर्दस्त तालमेल का प्रदर्शन किया. मध्यक्रम में मोईन अली, सुरेश रैना, अंबति रायडू, रवींद्र जडेजा और खुद धोनी जैसे शानदार बल्लेबाज हैं. युवा सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ ने अब तक नाबाद 88, 38, 40 और 45 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: 'अश्विन को खेल भावना का उल्लंघन करने पर धोनी ने डांटा था'

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित टीम

महेंद्र सिं धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबति रायडू, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिदी, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, कर्ण शर्मा, जोश हेजलवुड, जेसन बेहरेनडोर्फ, कृष्णप्पा गौतम, मिशेल सेंटनर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, हरि निशांत, एन जगदीशन, चेतेश्वर पुजारा, केएम आसिफ, हरिशंकर रेड्डी और भगत वर्मा.

राजस्थान रॉयल्स की संभावित टीम

संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, एविन लुईस, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, ओशाने थॉमस, मुस्ताफिजुर रहमान, तबरेज शम्सी, ग्लेन फिलिप्स, चेतन सकारिया, रियान पराग, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, अनुज रावत, केसी करियप्पा, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, मयंक मार्कंडेय, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव और महिपाल लोमरोर.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.