ETV Bharat / bharat

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में शांतिपूर्ण ढंग से पढ़ी गई नमाज - शुक्रवार को जुमे की नमाज

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में शुक्रवार को जुमे की नमाज की शांतिपूर्वक संपन्न हो गई. इससे पहले अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने कम संख्या में लोगों को पहुंचने की अपील की थी.

etv bharat
ज्ञानवापी मस्जिद
author img

By

Published : May 27, 2022, 5:06 PM IST

Updated : May 27, 2022, 9:46 PM IST

वाराणसी: ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी विवाद के बीच शुक्रवार को ज्ञानवापी परिसर में वजू खाने के तालाब को सील किए जाने के बाद दूसरे जुमे पर लोगों की भारी भीड़ के बीच शांतिपूर्वक ढंग से नमाज पूरी की गई. इस दौरान वजू की व्यवस्था मस्जिद के अंदर प्रशासनिक स्तर पर की गई थी. नमाज पढ़कर बाहर आए कुछ लोगों ने बताया कि अंदर व्यवस्था बहुत अच्छी थी और अमन-चैन कायम रहे इसके लिए सभी लोग मिलकर दुआ कर रहे हैं. किसी को किसी तरह की कोई दिक्कत परेशानी फिलहाल नहीं हो रही है.

इसके पहले ज्ञानवापी परिसर के मुख्य गेट नंबर 4 से पहले से नमाजियों और मीडिया को पुलिस ने रोक दिया. नमाजियों को लाइन में खड़ाकर एक-एक करके अंदर भेज दिया. इससे पहले सुबह अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने नमाजियों के लिए एक लेटर जारी कर कम संख्या में मस्जिद पहुंचने की अपील की थी. कमेटी ने अपील की थी कि वजूखाने और इस्तिंजाखाने के सील होने से नमाजियों को दिक्कत होगी. ऐसे में मस्जिद में कम लोग आएं, घर में नमाज पढ़ लें या फिर घर से वजू करके मस्जिद आएं.

प्रशासनिक स्तर पर नमाजियों को वजू करने के लिए दो टैंक समेत छोटे-छोटे बर्तनों की व्यवस्था की गई थी.

ये भी पढ़ें- ज्ञानवापी विवाद: अंजुमन इंतजामिया के खिलाफ डाक से भेजा शिकायती पत्र, वर्शिप एक्ट के उल्लघन में कार्रवाई की मांग

प्रशासनिक स्तर पर नमाजियों को वजू करने के लिए दो टैंक समेत छोटे-छोटे बर्तनों की व्यवस्था की गई थी. इसके अलावा किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं.

  • We have pleaded that the commission report, photographs, and videos be shared with only the concerned parties, and that the report be not made public. We will get it on 30th May: Advocate Merajuddin Siddiqui, lawyer of the Muslim side in Gyanvapi mosque survey matter pic.twitter.com/8mpnWxPx4s

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि 16 मई को ज्ञानवापी परिसर में कमीशन की कार्यवाही के दौरान वजू तालाब में एक पत्थर नुमा चीज मिलने के बाद इसे लेकर हड़कंप मचा है. हिंदू पक्ष इसे शिवलिंग तो मुस्लिम पक्षी से फव्वारा बता रहा है. हिंदू पक्ष ने शिवलिंग मानते हुए इसकी सुरक्षा के लिए कोर्ट में गुहार लगाई थी. जिसके बाद सिविल जज सीनियर डिविजन और फिर बाद में सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पूरे स्थान की सुरक्षा करने के निर्देश देते हुए इसे सील करने का आदेश दे दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी विवाद के बीच शुक्रवार को ज्ञानवापी परिसर में वजू खाने के तालाब को सील किए जाने के बाद दूसरे जुमे पर लोगों की भारी भीड़ के बीच शांतिपूर्वक ढंग से नमाज पूरी की गई. इस दौरान वजू की व्यवस्था मस्जिद के अंदर प्रशासनिक स्तर पर की गई थी. नमाज पढ़कर बाहर आए कुछ लोगों ने बताया कि अंदर व्यवस्था बहुत अच्छी थी और अमन-चैन कायम रहे इसके लिए सभी लोग मिलकर दुआ कर रहे हैं. किसी को किसी तरह की कोई दिक्कत परेशानी फिलहाल नहीं हो रही है.

इसके पहले ज्ञानवापी परिसर के मुख्य गेट नंबर 4 से पहले से नमाजियों और मीडिया को पुलिस ने रोक दिया. नमाजियों को लाइन में खड़ाकर एक-एक करके अंदर भेज दिया. इससे पहले सुबह अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने नमाजियों के लिए एक लेटर जारी कर कम संख्या में मस्जिद पहुंचने की अपील की थी. कमेटी ने अपील की थी कि वजूखाने और इस्तिंजाखाने के सील होने से नमाजियों को दिक्कत होगी. ऐसे में मस्जिद में कम लोग आएं, घर में नमाज पढ़ लें या फिर घर से वजू करके मस्जिद आएं.

प्रशासनिक स्तर पर नमाजियों को वजू करने के लिए दो टैंक समेत छोटे-छोटे बर्तनों की व्यवस्था की गई थी.

ये भी पढ़ें- ज्ञानवापी विवाद: अंजुमन इंतजामिया के खिलाफ डाक से भेजा शिकायती पत्र, वर्शिप एक्ट के उल्लघन में कार्रवाई की मांग

प्रशासनिक स्तर पर नमाजियों को वजू करने के लिए दो टैंक समेत छोटे-छोटे बर्तनों की व्यवस्था की गई थी. इसके अलावा किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं.

  • We have pleaded that the commission report, photographs, and videos be shared with only the concerned parties, and that the report be not made public. We will get it on 30th May: Advocate Merajuddin Siddiqui, lawyer of the Muslim side in Gyanvapi mosque survey matter pic.twitter.com/8mpnWxPx4s

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि 16 मई को ज्ञानवापी परिसर में कमीशन की कार्यवाही के दौरान वजू तालाब में एक पत्थर नुमा चीज मिलने के बाद इसे लेकर हड़कंप मचा है. हिंदू पक्ष इसे शिवलिंग तो मुस्लिम पक्षी से फव्वारा बता रहा है. हिंदू पक्ष ने शिवलिंग मानते हुए इसकी सुरक्षा के लिए कोर्ट में गुहार लगाई थी. जिसके बाद सिविल जज सीनियर डिविजन और फिर बाद में सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पूरे स्थान की सुरक्षा करने के निर्देश देते हुए इसे सील करने का आदेश दे दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 27, 2022, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.