ETV Bharat / bharat

Gujarat Elections: भीलवा गांव में ईवीएम खराब, अरावली में बने ईको फ्रेंडली और सखी मंडल बूथ, दिखे चुनाव के अजब रंग - EVM defective in Bhilwa village

गुजरात में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान भी शांति पूर्वक हुआ. हालांकि ईवीएम मशीन की खराबी के चलते गरबाड़ा तालुक के भीलवा गांव में कुछ समय के लिए मतदान रोकना पड़ा. वहीं दूसरी ओर अरावली में एक इको फ्रेंडली पोलिंग बूथ तैयार किया.

Eco friendly booth made in Aravalli
अरावली में बनाया गया ईको फ्रेंडली बूथ
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 4:56 PM IST

Updated : Dec 5, 2022, 5:38 PM IST

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण के मतदान खत्म हो चुके हैं. दाहोद जिले में सुबह से ही शांतिपूर्ण माहौल में मतदान शुरू हुआ. चपटा पुलिस की मौजूदगी में जिले के कई मतदाता मतदान करने के लिए बूथों पर पहुंचे. गरबाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भीलवा गांव स्थित बूथ में लगी ईवीएम मशीन के खराब होने की सूचना मिलते ही बूथ पर पहुंच गए. सुबह के समय ईवीएम मशीन गलती से क्षतिग्रस्त हो गई.

Voters sitting at the booth due to EVM malfunction
ईवीएम खराब होने के चलते बूथ पर बैठे मतदाता

गरबाड़ा तालुक के भीलवा गांव में मतदान केंद्र, जिसके चलते बूथ पर मतदान रोक दिया गया. मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए लंबी कतारें लगी रहीं. मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन बंद होने की सूचना मिलते ही जिला निर्वाचन अधिकारी, तालुका निर्वाचन अधिकारी की टीम दौड़ना शुरू कर दी और गरबाडा निर्वाचन अधिकारी कर्मचारियों के साथ तुरंत भिलवा बूथ पहुंचे. साथ ही ईवीएम मशीन को चालू करने का अभियान चलाया गया.

Voters sitting at the booth due to EVM malfunction
ईवीएम खराब होने के चलते बूथ पर बैठे मतदाता

वहीं अरावली जिले के सखी मंडल बूथों पर मतदान में पहली बार महिलाओं के कौशल का अधिकतम उपयोग करने और चुनाव प्रक्रिया में सहभागी बनकर चुनाव प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए एक सखी मंडल बूथ बनाने का निर्णय लिया गया.

राज्य की 182 विधानसभा सीटों में से एक अरावली जिले के मोडासा में सखी का मंडल बूथ तैयार किया गया है. सखी मंडल के बूथों पर पुरुष और महिला दोनों ही मतदान करेंगे, लेकिन मतदान प्रक्रिया में कार्यरत सभी कर्मचारियों के रूप में महिलाओं को नियुक्त किया गया है.

Sakhi Mandal booth built in Aravalli
अरावली में बनाया गया सखी मंडल बूथ

महिलाओं को पीठासीन अधिकारी, मतदान कर्मचारी, आरक्षक, पुलिस कर्मचारी सहित सभी जोनल कर्मचारी नियुक्त किया गया है. साथ ही इस बार चुनाव प्रणाली ने एक नई पहल की है और हर विधानसभा क्षेत्र में विकलांगों के लिए मतदान केंद्र तैयार किए हैं.

लोकतंत्र का उत्सव है जो चुनाव प्रक्रिया का प्रबंधन करने के लिए चुनाव ड्यूटी पर विकलांग कर्मचारियों को देखकर आम मतदाता भी मतदान के लिए प्रेरित होंगे. लोकतंत्र के युग में पूरी तरह से विकलांगों द्वारा संचालित इस मतदान केंद्र पर ड्यूटी पर मौजूद चुनाव कर्मचारियों ने शारीरिक अक्षमताओं के बावजूद अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से निभाया.

Sakhi Mandal booth built in Aravalli
अरावली में बनाया गया सखी मंडल बूथ

पढ़ें: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पीएम मोदी ने डाला वोट, देखें वीडियो

इसके अलावा चुनाव आयोग द्वारा विभिन्न थीम पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसी के चलते अरावली में इको फ्रेंडली बूथ पर मतदाताओं को प्रोत्साहित कर मतदान की शुरुआत की गई. इस बूथ की खास बात यह है कि वहां प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

Eco friendly booth made in Aravalli
अरावली में बनाया गया ईको फ्रेंडली बूथ

अधिक से अधिक काम कागज से होगा. इन मतदान केंद्रों की सभी प्रक्रियाओं में ईको फ्रेंडली सामग्री का इस्तेमाल किया जाएगा. ईको फ्रेंडली बूथ लोगों को प्रतिबंधित प्लास्टिक से दूर रहने के लिए प्रेरित करने का प्रयास करेगा.

महिलाओं ने चलाया पिंक बूथ

CCTV cameras installed at polling stations
मतदान केंद्र पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे

चुनाव आयोग द्वारा पहले ही घोषणा कर दी गई थी कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक महिला आरक्षक बूथ शुरू किया गया है. गांधीनगर उत्तर विधानसभा सीट पर महिलाओं द्वारा संचालित पिंक बूथ तैयार किया गया. चुनाव आयोग के नियमानुसार गांधीनगर उत्तर विधानसभा सीट पर महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्र तैयार किया गया, जिसमें चुनाव की सारी जिम्मेदारी महिलाओं के सिर पर है.

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण के मतदान खत्म हो चुके हैं. दाहोद जिले में सुबह से ही शांतिपूर्ण माहौल में मतदान शुरू हुआ. चपटा पुलिस की मौजूदगी में जिले के कई मतदाता मतदान करने के लिए बूथों पर पहुंचे. गरबाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भीलवा गांव स्थित बूथ में लगी ईवीएम मशीन के खराब होने की सूचना मिलते ही बूथ पर पहुंच गए. सुबह के समय ईवीएम मशीन गलती से क्षतिग्रस्त हो गई.

Voters sitting at the booth due to EVM malfunction
ईवीएम खराब होने के चलते बूथ पर बैठे मतदाता

गरबाड़ा तालुक के भीलवा गांव में मतदान केंद्र, जिसके चलते बूथ पर मतदान रोक दिया गया. मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए लंबी कतारें लगी रहीं. मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन बंद होने की सूचना मिलते ही जिला निर्वाचन अधिकारी, तालुका निर्वाचन अधिकारी की टीम दौड़ना शुरू कर दी और गरबाडा निर्वाचन अधिकारी कर्मचारियों के साथ तुरंत भिलवा बूथ पहुंचे. साथ ही ईवीएम मशीन को चालू करने का अभियान चलाया गया.

Voters sitting at the booth due to EVM malfunction
ईवीएम खराब होने के चलते बूथ पर बैठे मतदाता

वहीं अरावली जिले के सखी मंडल बूथों पर मतदान में पहली बार महिलाओं के कौशल का अधिकतम उपयोग करने और चुनाव प्रक्रिया में सहभागी बनकर चुनाव प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए एक सखी मंडल बूथ बनाने का निर्णय लिया गया.

राज्य की 182 विधानसभा सीटों में से एक अरावली जिले के मोडासा में सखी का मंडल बूथ तैयार किया गया है. सखी मंडल के बूथों पर पुरुष और महिला दोनों ही मतदान करेंगे, लेकिन मतदान प्रक्रिया में कार्यरत सभी कर्मचारियों के रूप में महिलाओं को नियुक्त किया गया है.

Sakhi Mandal booth built in Aravalli
अरावली में बनाया गया सखी मंडल बूथ

महिलाओं को पीठासीन अधिकारी, मतदान कर्मचारी, आरक्षक, पुलिस कर्मचारी सहित सभी जोनल कर्मचारी नियुक्त किया गया है. साथ ही इस बार चुनाव प्रणाली ने एक नई पहल की है और हर विधानसभा क्षेत्र में विकलांगों के लिए मतदान केंद्र तैयार किए हैं.

लोकतंत्र का उत्सव है जो चुनाव प्रक्रिया का प्रबंधन करने के लिए चुनाव ड्यूटी पर विकलांग कर्मचारियों को देखकर आम मतदाता भी मतदान के लिए प्रेरित होंगे. लोकतंत्र के युग में पूरी तरह से विकलांगों द्वारा संचालित इस मतदान केंद्र पर ड्यूटी पर मौजूद चुनाव कर्मचारियों ने शारीरिक अक्षमताओं के बावजूद अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से निभाया.

Sakhi Mandal booth built in Aravalli
अरावली में बनाया गया सखी मंडल बूथ

पढ़ें: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पीएम मोदी ने डाला वोट, देखें वीडियो

इसके अलावा चुनाव आयोग द्वारा विभिन्न थीम पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसी के चलते अरावली में इको फ्रेंडली बूथ पर मतदाताओं को प्रोत्साहित कर मतदान की शुरुआत की गई. इस बूथ की खास बात यह है कि वहां प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

Eco friendly booth made in Aravalli
अरावली में बनाया गया ईको फ्रेंडली बूथ

अधिक से अधिक काम कागज से होगा. इन मतदान केंद्रों की सभी प्रक्रियाओं में ईको फ्रेंडली सामग्री का इस्तेमाल किया जाएगा. ईको फ्रेंडली बूथ लोगों को प्रतिबंधित प्लास्टिक से दूर रहने के लिए प्रेरित करने का प्रयास करेगा.

महिलाओं ने चलाया पिंक बूथ

CCTV cameras installed at polling stations
मतदान केंद्र पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे

चुनाव आयोग द्वारा पहले ही घोषणा कर दी गई थी कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक महिला आरक्षक बूथ शुरू किया गया है. गांधीनगर उत्तर विधानसभा सीट पर महिलाओं द्वारा संचालित पिंक बूथ तैयार किया गया. चुनाव आयोग के नियमानुसार गांधीनगर उत्तर विधानसभा सीट पर महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्र तैयार किया गया, जिसमें चुनाव की सारी जिम्मेदारी महिलाओं के सिर पर है.

Last Updated : Dec 5, 2022, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.