ETV Bharat / bharat

लौंडा डांस करते करते दो युवकों ने कर ली आपस में शादी.. मांग में सिंदूर और साड़ी पहनकर पहुंचा घर - Gay marriage of two youths

खगड़िया के दो लौंडा डांसर ने आपस में शादी कर ली. परिजनों को जैसे ही इसकी सूचना मिली, एक दूसरे से अलग कर दिया. दोनों साथ में आर्केस्ट्रा में डांस करते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

gay marriage Etv Bharat
gay marriage Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 9:48 PM IST

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में समलैंगिक शादी (Gay Marriage In khagaria) का मामला सामने आया है. मामला बखरी प्रखंड क्षेत्र का है. जहां लौंडा डांस करने वाले दो लड़कों ने आपस में शादी कर ली. लौंडा डांस के दौरान ही दोनों में प्यार हो गया. इसके बाद दोनों भागकर पूर्णिया पहुंचे. जहां एक मंदिर में दोनों ने शादी कर ली. मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब एक लड़का साड़ी पहनकर दूसरे युवक के घर पहुंचा.

ये भी पढ़ें-युवक से शादी के लिए पटना से रांची गया श्रवण, कहा- संतोष के बिना जीना है नामुमकिन

लौंडा डांसर ने आपस में की शादी: घटना के संबंध में बताया जाता है कि बखरी प्रखंड के बलहा पंचायत के बुधौरा गांव का रहने वाला अंग्रेज कुमार और उसी पंचायत के वार्ड संख्या 10 निवासी रुपेश सद एक साथ ऑर्केस्ट्रा में डांस करता है. दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती थी. लौंडा डांस के दौरान ही एक दूसरे से प्यार हो गया. दोनों के बीच प्यार का इस कदर परवान चढ़ा की दस दिन पहले दोनों भागकर पूर्णिया पहुंचे और मंदिर में शादी कर ली.

परिजनों ने बताया अफवाह: शादी के बाद अंग्रेज कुमार सिंदूर लगाकर और साड़ी पहनकर रुपेश कुमार के घर पहुंचा और उसके परिजनों को बताया कि उसने और रुपेश ने शादी कर ली है. ये बात सुनते ही परिजन अचंभित हो गये. परिजनों ने दोनों को अलग कर दिया है. दोनों लौंडा डांस कर अपने परिवार का भरन पोषण करता है. समलैंगिक शादी की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने दोनों को अलग कर अपने-अपने घर ले गये. परिजनों ने समलैंगिक शादी की बात से इंकार किया है.

ये भी पढ़ें-दो युवकों ने पहले जमकर पी शराब, फिर नशे की हालत में की 'समलैंगिक' शादी

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में समलैंगिक शादी (Gay Marriage In khagaria) का मामला सामने आया है. मामला बखरी प्रखंड क्षेत्र का है. जहां लौंडा डांस करने वाले दो लड़कों ने आपस में शादी कर ली. लौंडा डांस के दौरान ही दोनों में प्यार हो गया. इसके बाद दोनों भागकर पूर्णिया पहुंचे. जहां एक मंदिर में दोनों ने शादी कर ली. मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब एक लड़का साड़ी पहनकर दूसरे युवक के घर पहुंचा.

ये भी पढ़ें-युवक से शादी के लिए पटना से रांची गया श्रवण, कहा- संतोष के बिना जीना है नामुमकिन

लौंडा डांसर ने आपस में की शादी: घटना के संबंध में बताया जाता है कि बखरी प्रखंड के बलहा पंचायत के बुधौरा गांव का रहने वाला अंग्रेज कुमार और उसी पंचायत के वार्ड संख्या 10 निवासी रुपेश सद एक साथ ऑर्केस्ट्रा में डांस करता है. दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती थी. लौंडा डांस के दौरान ही एक दूसरे से प्यार हो गया. दोनों के बीच प्यार का इस कदर परवान चढ़ा की दस दिन पहले दोनों भागकर पूर्णिया पहुंचे और मंदिर में शादी कर ली.

परिजनों ने बताया अफवाह: शादी के बाद अंग्रेज कुमार सिंदूर लगाकर और साड़ी पहनकर रुपेश कुमार के घर पहुंचा और उसके परिजनों को बताया कि उसने और रुपेश ने शादी कर ली है. ये बात सुनते ही परिजन अचंभित हो गये. परिजनों ने दोनों को अलग कर दिया है. दोनों लौंडा डांस कर अपने परिवार का भरन पोषण करता है. समलैंगिक शादी की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने दोनों को अलग कर अपने-अपने घर ले गये. परिजनों ने समलैंगिक शादी की बात से इंकार किया है.

ये भी पढ़ें-दो युवकों ने पहले जमकर पी शराब, फिर नशे की हालत में की 'समलैंगिक' शादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.